आगरा : चंबल के बीहड़ में तंत्र मंत्र के नाम पर बच्चे की बलि की आशंका

By भाषा | Updated: July 25, 2021 23:13 IST2021-07-25T23:13:34+5:302021-07-25T23:13:34+5:30

Agra: Fear of child sacrifice in the name of Tantra Mantra in the rugged of Chambal | आगरा : चंबल के बीहड़ में तंत्र मंत्र के नाम पर बच्चे की बलि की आशंका

आगरा : चंबल के बीहड़ में तंत्र मंत्र के नाम पर बच्चे की बलि की आशंका

आगरा, 25 जुलाई आगरा में चंबल के बीहड़ में अज्ञात लोगों द्वारा तीन वर्षीय बच्चे की बलि देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मुनिराज जी ने बताया कि पिनाहट के जोधपुरा के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी कि कुछ अज्ञात लोगों ने चंबल नदी के पास तंत्र-मंत्र के बाद गढ्डा खोदकर कुछ दफनाया है। ग्रामीणों ने बलि की आशंका जतायी। इसके बाद थाना प्रभारी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और बच्चे का शव बरामद किया।

पिनाहट के थाना प्रभारी प्रदीप चतुर्वेदी ने रविवार को बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस की टीम चंबल के बीहड़ में उस जगह पहुंची जहां गढ्डा खोदा गया था और गढ्डे से एक बच्चे का शव बरामद हुआ।

जिला पुलिस प्रमुख ने बताया कि प्रारंमिक सूचना के आधार पर पिनाहट थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Agra: Fear of child sacrifice in the name of Tantra Mantra in the rugged of Chambal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे