एजीएमयूटी कैडरः 132 आईएएस-आईपीएस का तबादला?, अरुणाचल प्रदेश, दिल्ली और जम्मू कश्मीर में फेरबदल, देखिए लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 17, 2025 16:52 IST2025-05-17T16:51:00+5:302025-05-17T16:52:24+5:30

AGMUT Cadre: आशीष चंद्र वर्मा (1994), अनिल कुमार सिंह (1995), नवीन एस एल (2012), महिमा मदान (2021), अनंत द्विवेदी (2021), श्रेया सिंघल (2020) और ऋषि कुमार (2021) शामिल हैं। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों- समीर शर्मा (2011) और ऋषि कुमार (2021) को जम्मू-कश्मीर में तैनात किया गया है।

AGMUT Cadre 132 IAS-IPS transferred reshuffle in Arunachal Pradesh delhi and Jammu Kashmir see list | एजीएमयूटी कैडरः 132 आईएएस-आईपीएस का तबादला?, अरुणाचल प्रदेश, दिल्ली और जम्मू कश्मीर में फेरबदल, देखिए लिस्ट

file photo

Highlightsमंत्रालय की ओर से जारी एक अधिसूचना के अनुसार, ये फेरबदल तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।लोअर दिबांग वैली की उपायुक्त सौम्या सौरव (2014 बैच) को भी राष्ट्रीय राजधानी में पोस्टिंग दी गई है।2016 बैच के राजधानी के उपायुक्त तालो पोटोम और लोहित के उपायुक्त शाश्वत सौरभ को भी दिल्ली स्थानांतरित किया गया है।

नई दिल्लीः गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए एजीएमयूटी कैडर के 40 आईएएस और 26 आईपीएस अधिकारियों के तबादले और पोस्टिंग की घोषणा की, जिनमें से चार आईएएस और पांच आईपीएस अधिकारी फिलहाल अरुणाचल प्रदेश में सेवारत हैं। मंत्रालय की ओर से जारी एक अधिसूचना के अनुसार, ये फेरबदल तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

अधिसूचना के अनुसार, फिलहाल अरुणाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव के रूप में कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2012 बैच के अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह का दिल्ली तबादला कर दिया गया है जबकि लोअर दिबांग वैली की उपायुक्त सौम्या सौरव (2014 बैच) को भी राष्ट्रीय राजधानी में पोस्टिंग दी गई है।

अधिसूचना के अनुसार 2016 बैच के राजधानी के उपायुक्त तालो पोटोम और लोहित के उपायुक्त शाश्वत सौरभ को भी दिल्ली स्थानांतरित किया गया है। इस बीच, गोवा के तीन आईएएस अधिकारियों स्नेहा सूर्यकांग गिट्टे और अश्विन चंद्रू ए (2019 बैच) और यशस्विनी बी (2020 बैच) को अरुणाचल प्रदेश स्थानांतरित किया गया है।

आईपीएस अधिकारियों में, फिलहाल अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल के सचिव के रूप में कार्यरत 2013 बैच के अधिकारी शरद भास्कर दराडे को 2014 बैच के अधिकारी महेश कुमार बरनवाल के साथ दिल्ली में पोस्टिंग दी गई है।

गृह मंत्रालय ने एजीएमयूटी कैडर में फेरबदल किया; जम्मू कश्मीर मुख्य निर्वाचन अधिकारी का तबादला किया

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को अपने एजीएमयूटी कैडर में फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं भारतीय पुलिस सेवा के 66 अधिकारियों का तबादला किया, जिनमें कश्मीर के संभागीय आयुक्त वी के बिधूड़ी भी शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी के पोल भी उन अधिकारियों में शामिल हैं, जिनका तबादला किया गया है।

पोल 2004 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं । पोल और बिधूड़ी के अलावा, जम्मू-कश्मीर से बाहर स्थानांतरित किए जाने वाले अन्य अधिकारियों में संजीव एम गडकर, शकील उल रहमान राथेर, प्रदीप कुमार, राहुल शर्मा, चौधरी मोहम्मद यासीन और राकेश कुमार शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर से बाहर तैनात भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों में उमेश कुमार, एस के यादव और नारा चैतन्य शामिल हैं।

जम्मू-कश्मीर में तैनात किए गए भारताीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों में आशीष चंद्र वर्मा (1994), अनिल कुमार सिंह (1995), नवीन एस एल (2012), महिमा मदान (2021), अनंत द्विवेदी (2021), श्रेया सिंघल (2020) और ऋषि कुमार (2021) शामिल हैं। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों- समीर शर्मा (2011) और ऋषि कुमार (2021) को जम्मू-कश्मीर में तैनात किया गया है।

Web Title: AGMUT Cadre 132 IAS-IPS transferred reshuffle in Arunachal Pradesh delhi and Jammu Kashmir see list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे