पश्चिम बंगाल में हर गुरुवार -शनिवार लागू होगा लॉकडाउन, यहां जानिए क्या खुला रहेगा और क्या रहेगा बंद

By स्वाति सिंह | Published: July 20, 2020 05:25 PM2020-07-20T17:25:19+5:302020-07-20T17:42:56+5:30

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,278 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 42,487 हो गई।

After Uttar Pradesh, Uttarakhand, West Bengal will now have a lockdown two days week, mamata govt apporves | पश्चिम बंगाल में हर गुरुवार -शनिवार लागू होगा लॉकडाउन, यहां जानिए क्या खुला रहेगा और क्या रहेगा बंद

फाइल फोटो

Highlightsपश्चिम बंगाल में प्रत्येक सप्ताह दो दिन का पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की।पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार और शनिवार को रहेगा सम्पूर्ण लॉकडाउन

कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच राज्य में प्रत्येक सप्ताह दो दिन का पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की। राज्य के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय ने कहा, पूरे पश्चिम बंगाल में इस सप्ताह बृहस्पतिवार और शनिवार को सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा

बता दें की पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,278 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 42,487 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में इस घातक वायरस के कारण 36 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,112 तक पहुंच गई।

 

पश्चिम बंगाल में 63 और इलाके निषिद्ध क्षेत्र की सूची में शामिल किये गये

पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के 63 और इलाकों को ''व्यापक आधार'' वाले निषिद्ध क्षेत्र की सूची में शामिल किया है। इसके साथ ही राज्य में ऐसे क्षेत्रों की संख्या बढ़ कर 739 हो गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर इन क्षेत्रों में पहले ही सख्त लॉकडाउन लागू है। अधिकारी ने बताया कि अब कोलकाता में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 24 से बढ़कर 32 हो गई है। इस महानगर में रोजाना राज्य के सबसे अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं। सरकार ने हाल ही में निषिद्ध क्षेत्र और इसके आसपास के ''बफर जोन'' को मिलाकर ''व्यापक आधार'' वाला निषिद्ध क्षेत्र बनाया था।

चिह्नित निषिद्ध क्षेत्रों में 19 जुलाई तक लॉकडाउन

इससे पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने निषिद्ध क्षेत्रों में लॉकडाउन की अवधि 19 जुलाई तक बढ़ा दी थी। गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की वजह से घोषित निषिद्ध क्षेत्र में लॉकडाउन की अवधि 15 जुलाई से बढ़कार 19 जुलाई कर दी गई।

गृह विभाग ने बताया कि ये निषिद्ध क्षेत्र कोलकाता में और उसके आसपास के इलाकों में स्थित है। इसके अलावा जलपाईगुड़ी, मालदा, कूच बिहार, रायगंज और सिलिगुड़ी में निषिद्ध क्षेत्र हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर नौ जुलाई की शाम पांच बजे से निषिद्ध क्षेत्रों में पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया था।

 

Web Title: After Uttar Pradesh, Uttarakhand, West Bengal will now have a lockdown two days week, mamata govt apporves

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे