पटना:बिहार में नई सरकार के गठन के बाद अब मनचलों पर लगाम लगाने के लिए बिहार पुलिस ने एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया है, जो स्कूल, कॉलेज और सड़कों पर महिलाओं और छात्राओं के साथ छेड़खानी की वारदात को अंजाम देने वाले रोमियो से निपटेगा। महिला पुलिस टीम अब सादे लिबास में महिला कॉलेजों के बाहर खड़ी रहेंगे। अगर कॉलेज के बाहर उन्हें संदिग्ध गतिविधि करते या बेवजह घूमते हुए कोई लड़के देखता है तो पुलिस तुरंत उसे गिरफ्तार कर लेगी।
मनचलों के बढ़ते आतंक को रोकने के लिए और छात्रों को सुरक्षित महसूस कराने के लिए महिला पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में तैनात रहेंगी। महिला पुलिस की ओर से छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। जिससे उन्हें तुरंत मदद मिलेगी।
बिहार पुलिस के अनुसार छात्राओं और महिलाओं की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए स्कूल, कॉलेज और भीड़भाड़ वाले इलाकों के बाहर महिला फोर्स की तैनाती बढ़ा दी है। सादे लिबास में तैनात यह फोर्स छुट्टी के समय उन मनचलों पर नजर रख रही है, जो छात्राओं को परेशान करने या छेड़छाड़ की नीयत से गेट के आसपास मंडराते हैं।
पुलिस इन मनचलों पर अब सख्त कार्रवाई करेगी। महिला पुलिस ने कहा है कि ऐसी किसी भी परेशानी में छात्राएं और महिलाएं तुरंत फोन करें। शक्ति सुरक्षा दल के ये दो विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं 929659817- 9296580210। सूचना मिलते ही मौके पर तैनात महिला फोर्स तुरंत पहुंचने की व्यवस्था करेगी।
पटना पुलिस का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और स्कूल–कॉलेज के बाहर ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा जिला पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य के तहत विशेष रूप से प्रशिक्षित एंटी रोमियो स्क्वायड को तैनात किया गया है।
उन्होंने बताया कि टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को संवेदनशीलता, तत्परता और त्वरित कार्रवाई के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। उन्हें यह निर्देशित किया गया है कि किसी भी शिकायत को हल्के में न लें और पीड़ित की सुरक्षा एवं सम्मान सुनिश्चित करते हुए तुरंत आवश्यक कदम उठाएँ। टीम का संचालन जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के प्रत्यक्ष अधीन होगा, जिससे शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही एंटी रोमियो स्क्वायड आम नागरिकों को भी इस अभियान में भागीदार बनाने का प्रयास करेगी।