लाइव न्यूज़ :

पांच राज्यों में मिली चुनावी हार के बाद कांग्रेस में तेज हुई गुटबाजी, जी-23 ग्रुप ने माना, लोगों का विश्वास उठ गया है 'राहुल गांधी' से

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 11, 2022 16:05 IST

कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने भीतरखाने इस बात को स्वीकार किया कि अब कांग्रेस का प्रथम परिवार (गांधी परिवार) एक नए नेतृत्व को मार्ग प्रशस्त करे या फिर पार्टी नेताओं के साथ मिलकर काम करे। इसके साथ ही नेताओं का मानना है कि पार्टी में एक नई जान तभी फूंकी जा सकती है, जब नेता पार्टी के काम के लिए 24 घंटे उपलब्ध हो।

Open in App
ठळक मुद्देनेताओं ने कहा कि पार्टी की मौजूदा केंद्रीय व्यवस्था खराब है और इसे तत्काल प्रभाव से बदलना होगाकुछ नेताओं का सुझाव है कि सचिन पायलट या मनीष तिवारी जैसे नेताओं को कमान सौंपी जाएकांग्रेस का जी-23 समूह चुनाव परिणामों पर चर्चा के लिए शनिवार या रविवार को बैठक बुला सकता है

दिल्ली: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस पार्टी में तनाव और गुटबाजी एक बार फिर से बढ़ गई है। कांग्रेस के कई प्रमुख नेता केंद्रीय नेतृत्व की कार्यशैली से बेहद नाराज बताये जा रहे हैं। खबरों की माने तो आने वाले दिनों में जी-23 नेताओं की बैठक होने वाली है और यह तय माना जा रहा है कि उस बैठक में हार के प्रश्न पर  गरमा-गरम बहस हो सकती है

न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने कांग्रेस के सूत्रों के हवाले से बताया है कि कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने भीतरखाने इस बात को स्वीकार किया कि अब कांग्रेस का प्रथम परिवार (गांधी परिवार) एक नए नेतृत्व को मार्ग प्रशस्त करे या फिर पार्टी नेताओं के साथ मिलकर काम करे। इसके साथ ही नेताओं का मानना है कि पार्टी में एक नई जान तभी फूंकी जा सकती है, जब नेता पार्टी के काम के लिए 24 घंटे उपलब्ध हो।

नेताओं का कहना है कि पार्टी की मौजूदा केंद्रीय व्यवस्था ही खराब है और इसे तत्काल प्रभाव से बदलना होगा क्योंकि पार्टी किसी की जागीर नहीं है. इसमें सभी की समान हिस्सेदारी है। उनका सुझाव है कि सचिन पायलट या मनीष तिवारी जैसे नेताओं को पार्टी का प्रभार दिया जाना चाहिए।

खबरों की माने तों कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं का जी-23 समूह चुनाव परिणामों पर चर्चा के लिए शनिवार या रविवार को एक बैठक बुला सकता है क्योंकि कई नेता उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में पार्टी के प्रदर्शन से नाराज हैं।

जी-23 समूह को पार्टी में दरकिनार कर दिया गया है क्योंकि उन्होंने कांग्रेस में सुधार और शीर्ष पद के लिए चुनाव का मुद्दा उठाया था।जी-23 के कुछ नेताओं ने राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया और कहा कि वे आगामी बैठक में रणनीति को औपचारिक रूप देंगे।

समूह ने स्वीकार किया कि लोगों का राहुल गांधी पर से विश्वास उठ गया है और उनकी टीम ने उन्हें विफल कर दिया है। इसके अलावा प्रियंका गांधी की टीम भी कोई अच्छा प्रदर्शन करने में स्पष्ट तौर पर विफल रही है। इस बीच कांग्रेस नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि वे चुनावी नुकसान का विश्लेषण करेंगे।

सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी की यह पहली हार नहीं है। इससे पहले भी पार्टी केरल और असम में महत्वपूर्ण चुनाव हार चुकी है जहां पार्टी जीत सकती थी। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद शशि थरूर ने कहा कि हम सभी जो कांग्रेस में विश्वास करते हैं, हाल के विधानसभा चुनावों के परिणामों से आहत हैं।

उन्होंने कहा कि यह भारत के उस विचार की पुष्टि करने का समय है जिसके लिए कांग्रेस खड़ी है और वह सकारात्मक एजेंडा देश को पेश करती है। यदि हमें सफल होने की आवश्यकता है तो परिवर्तन अपरिहार्य है।

मालूम हो कि कांग्रेस के वरिषठ नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विधानसभा के नतीजे आने के बाद गुरुवार को कहा कि उन्होंने लोगों के फैसले को स्वीकार कर लिया है और जीतने वाली पार्टियों को बधाई दी। 

टॅग्स :विधानसभा चुनाव 2022राहुल गांधीप्रियंका गांधीकांग्रेसBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील