गोवा सरकार में भ्रष्टाचार के सत्यपाल मलिक के दावे के बाद आप ने की मुख्यमंत्री को हटाने की मांग

By भाषा | Updated: October 26, 2021 20:41 IST2021-10-26T20:41:50+5:302021-10-26T20:41:50+5:30

After Satya Pal Malik's claim of corruption in Goa government, AAP demands removal of Chief Minister | गोवा सरकार में भ्रष्टाचार के सत्यपाल मलिक के दावे के बाद आप ने की मुख्यमंत्री को हटाने की मांग

गोवा सरकार में भ्रष्टाचार के सत्यपाल मलिक के दावे के बाद आप ने की मुख्यमंत्री को हटाने की मांग

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर आम आदमी पार्टी (आप) ने गोवा के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने के बाद मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को ‘तत्काल’ पद से हटाने की मांग की।

मलिक ने अपने आरोप में यह भी दावा किया कि भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने के कारण ही उन्हें गोवा से हटाकर मेघालय भेजा गया।

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने समाचार चैनल को बताया कि जब वह गोवा के राज्यपाल थे उस दौरान सरकार में ‘‘हर चीज में’’ भ्रष्टाचार था और यह मुद्दा उठाने को लेकर ही उन्हें मेघालय भेज दिया गया।

आप ने मेघालय के राज्यपाल मलिक द्वारा गोवा की सावंत नीत सरकार पर लगाए गए आरोपों की न्यायिक जांच कराने की भी मांग की।

चैनल ‘इंडिया टुडे’ के साथ सोमवार को एक साक्षात्कार में मलिक ने कहा, ‘‘गोवा सरकार के हर काम में भ्रष्टाचार था। मैंने मुद्दा उठाया, इसलिए मुझे वहां से हटाया गया। मैं लोहियावादी हूं; मैंने (चौधरी) चरण सिंह के साथ वक्त गुजारा है। मैं भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं कर सकता।’’

मलिक तीन नवंबर, 2019 से आठ अगस्त, 2020 तक गोवा के राज्यपाल रहे, इसके बाद केन्द्र ने उन्हें मेघालय का राज्यपाल नियुक्त कर दिया।

संवाददाता सम्मेलन में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा, ‘‘स्वतंत्र भारत के इतिहास में शायद यह पहली बार है जब केन्द्र सरकार द्वारा नियुक्त एक वर्तमान राज्यपाल भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत तुरंत इस्तीफा दें। उन्हें राज्य का मुख्यमंत्री बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। हम मुख्यमंत्री सावंत और उनकी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के पूरे मामले की स्वतंत्र न्यायिक जांच कराने की मांग करते हैं।’’

मलिक के इस दावे पर कि भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने पर उन्हें गोवा से मेघालय भेज दिया गया, आप नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘मोदी जी ने भ्रष्ट मुख्यमंत्री को पद से हटाने की जगह गोवा सरकार में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने वाले को ही हटा दिया।’’

आप नेता ने मांग की कि राज्य सरकार में भ्रष्टाचार संबंधी मलिक के ‘संवेदनशील खुलासे’ के बाद प्रधानमंत्री को गोवा के मुख्यमंत्री पद से सावंत को तुरंत हटा देना चाहिए।

समाचार चैनल को दिए गए साक्षात्कार में मलिक ने यह भी कहा कि घर-घर राशन पहुंचाने की गोवा सरकार की योजना ‘असंभव’ थी।

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक कंपनी के आग्रह पर किया गया जिसने सरकार को मोटी रकम दी थी। मुझसे लोगों ने, कांग्रेस के लोगों ने, भी इसकी जांच करने को कहा। मैंने मामले की जांच की और प्रधानमंत्री को इसकी सूचना दी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने इन आरोपों के बारे में उन्हीं लोगों से पूछा जो इस योजना के पीछे थे। वे स्वीकार नहीं करेंगे कि वो गलत हैं। हवाई अड्डे के पास एक इलाका है जहां ट्रकों का उपयोग खनन पास के लिए किया गया है। मैंने कोविड के मद्देनजर सरकार से उन्हें रोकने के लिए कहा। लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया और वह जगह कोविड का हॉटस्पॉट बन गयी।’’

मलिक के दावे को लेकर चड्ढा ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, ‘‘वह (मोदी) वही व्यक्ति हैं जिन्होंने कभी कहा था कि ना खाउंगा, ना खाने दूंगा।’’

चड्ढा ने कहा, ‘‘अब उनके मुख्यमंत्री को लूट और भ्रष्टाचार के माध्यम से जितनी मर्जी हो पैसे बनाने का फ्री पास मिल गया है। गोवा के लोग राज्य के मुख्यमंत्री और उनकी सरकार का यह भ्रष्टाचार अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे।’’

आप नेता ने आरोप लगाया, ‘‘अगर प्रधानमंत्री गोवा के मुख्यमंत्री पद से सावंत को नहीं हटाते हैं और अगर भाजपा गोवा सरकार के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है, तो यह मान लेना चाहिए कि कहीं ना कहीं भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व भी भ्रष्टाचार में शामिल है और इसका हिस्सा उनतक भी पहुंचता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After Satya Pal Malik's claim of corruption in Goa government, AAP demands removal of Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे