हिमाचल में बर्फबारी के बाद केलांग, कल्पा, मनाली में पारा शून्य से नीचे

By भाषा | Updated: January 7, 2021 20:51 IST2021-01-07T20:51:00+5:302021-01-07T20:51:00+5:30

After Himachal snowfall, mercury in Keylong, Kalpa, Manali is below zero | हिमाचल में बर्फबारी के बाद केलांग, कल्पा, मनाली में पारा शून्य से नीचे

हिमाचल में बर्फबारी के बाद केलांग, कल्पा, मनाली में पारा शून्य से नीचे

शिमला, सात जनवरी हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद केलांग, कल्पा और मनाली में पारा शून्य से नीचे चला गया है।

शिमला स्थित मौसम केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि बीते 24 घंटे में केलांग में 15 सेमी बर्फबारी हुई है। इसके बाद कल्पा में छह सेमी, पूह और कोठी में पांच-पांच सेमी हिमपात दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा रेकोंग पिओ में 23 मिमि बारिश हुई है। इसके बाद नादौन में 13 मिमि, डल्हौज़ी में 12 मिमि, धर्मशाला में 11.8 मिमि, मनाली में नौ मिमि और चंबा में आठ मिमि बारिश हुई है।

सिंह ने बताया कि आदिवासी लाहौल और स्पीति के प्रशासनिक केंद्र केलांग प्रदेश का सबसे सर्द इलाका रहा जहां न्यूनतम पारा शून्य से 11.6 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड किया गया।

उन्होंने बताया कि किन्नौर जिले के कल्पा में पारा शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे रहा जबकि कुल्लू जिले के मनाली में पारा शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया। सिंह ने बताया कि डल्हौज़ी में न्यूनतम पारा 2.9 तो कुफ्री में 3.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम केंद्र के निदेशक ने बताया कि न्यूनतम पारा 3.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान बिलासपुर में दर्ज किया गया जहां पारा 20.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After Himachal snowfall, mercury in Keylong, Kalpa, Manali is below zero

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे