BJP के खिलाफ मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस के साथ हुंकार भरेंगे जिग्नेश, हार्दिक

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 11, 2018 02:35 PM2018-01-11T14:35:58+5:302018-01-11T15:04:07+5:30

गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव में दलित वोटरों का भी अहम योगदान था। दलित नेता जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस के साथ थे।

After Gujarat, Congress can be with Jignesh Mevani in Madhya Pradesh Assembly Elections | BJP के खिलाफ मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस के साथ हुंकार भरेंगे जिग्नेश, हार्दिक

BJP के खिलाफ मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस के साथ हुंकार भरेंगे जिग्नेश, हार्दिक

गुजरात विधानसभा चुनाव में जिग्नेश मेवाणी के अच्छे प्रदर्शन के बाद कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव में हार्दिक और जिग्नेश का सहयोग लेने का फैसला किया है। इसकी जानकारी बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने दी। उन्होंने गुजरात चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि जिग्नेश हो या हार्दिक जो भी सहयोगी रहें हैं उनका सहयोग आने वाले मध्य प्रदेश चुनाव में भी लिया जाएगा। हालांकि यादव ने चेहरा प्रोजेक्ट को लेकर फिर से बात टालते हुए कहा कि इ बात का अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान करेगी। 

गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव में दलित वोटरों का भी अहम योगदान था। दलित नेता जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस के साथ थे, जिसका उसे फायदा भी हुआ। कांग्रेस ने उन्हें वडगाम से उम्मीदवार बनाया था। हालांकि पहले जिग्नेश ने कहा था कि वह कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे लेकिन बीजेपी के खिलाफ बनने वाले गठबंधन का हिस्सा हो सकते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि उनका मंच इस बार चुनाव नहीं लड़ेगा।

वैसे तो गुजरात चुनाव में जिग्नेश ने खुद को किसी दल से नहीं जोड़ा था। वह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने उनके सामने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था। इसपर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काफी आलोचनाएं भी की थीं। 

जिग्नेश अहमदाबाद के रहने वाले हैं, लेकिन पॉलिटिक्स में उन्होंने वडगाम की सीट चुनी है। पिछले चार चुनावों (2012, 2007, 2002, 1998) के अगर चुनावी नतीजों को देखा जाए तो 2007 को छोड़कर कांग्रेस ने तीन चुनाव जीते था। लेकिन जिग्नेश के लिए कांग्रेस ने बड़ी आसानी से इसे छोड़ दिया।

Web Title: After Gujarat, Congress can be with Jignesh Mevani in Madhya Pradesh Assembly Elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे