इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद युवक के साथ झुंझुनूं रहने आई युवती मध्यप्रदेश पुलिस के साथ वापस लौटी

By भाषा | Updated: November 30, 2021 17:45 IST2021-11-30T17:45:10+5:302021-11-30T17:45:10+5:30

After friendship on Instagram, the girl who came to live with the youth in Jhunjhunu returned with the Madhya Pradesh Police | इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद युवक के साथ झुंझुनूं रहने आई युवती मध्यप्रदेश पुलिस के साथ वापस लौटी

इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद युवक के साथ झुंझुनूं रहने आई युवती मध्यप्रदेश पुलिस के साथ वापस लौटी

जयपुर, 30 नवंबर राजस्थान के एक युवक और मध्यप्रदेश की युवती सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' के जरिये संपर्क में आये और दोनों के बीच प्रेम हो गया। दोनों ने झुंझुनूं जिले में साथ साथ रहना शुरू कर दिया।पुलिस ने बताया कि हालांकि, युवती तलाश में झुंझुनूं आये अपने परिजनों के साथ वापस लौट गई।

बिसाऊ पुलिस थाने के थानाधिकारी कमलेश सैनी ने बताया कि इंस्टाग्राम के जरिये युवक और युवती में दोस्ती हो गई। कुछ महीनों पूर्व दोनों ने बातचीत करना शुरू कर दिया। युवती अपने परिजनों को बिना बताये कुछ समय पूर्व झुंझुनूं आयी और बिसाऊ के पास एक गांव में युवक के साथ रहने लगी।

उन्होंने बताया कि ‘‘ पुलिस का एक दल युवती के परिजनों के साथ युवती के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश में सोमवार को आया था। स्थानीय पुलिस ने युवती की तलाश में मदद की। ’’

थानाधिकारी ने बताया कि युवती अपने परिजनों के साथ जाने को तैयार हो गई और पुलिस दल और परिजन युवती को लेकर मध्यप्रदेश लौट गये। युवती मध्यप्रदेश के सिहोर की रहने वाली थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After friendship on Instagram, the girl who came to live with the youth in Jhunjhunu returned with the Madhya Pradesh Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे