उत्तर प्रदेश में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के बाद अब दिल्ली में स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) में मोहम्मद अली जिन्ना को लेकर विवाद शुरू हो गया है। मंगलवार (आठ मई) को जामिया मिल्लिया के कुछ छात्रों ने कथित तौर पर मोहम्मद अली जिन्ना के खिलाफ "भड़काऊ नारे" लगाये। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार करीब 25 छात्रों ने जामिया मिल्लिया में "हिन्दू छात्रों के खिलाफ भेदभाव" का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। रिपोर्ट के अनुसार ये छात्र शाम करीब 5.30 बजे जामिया के कैम्पस में पहुँचे और नारेबाजी की। हालाँकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि जामिया मिल्लिया में नारा लगाने वाले यूनिवर्सिटी के छात्र थे या बाहरी थे।
रिपोर्ट के अनुसार इन छात्रों ने "जिन्ना प्रेमी देश छोड़ो" और "हिंदुओं का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान" जैसे नारे लगाये। जामिया मिल्लिया के एक छात्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि नारा लगाने वालों की कुछ छात्रों से बहस भी हुई। कुछ छात्रों के अनुसार नारा लगाने वाले बाहरी थे। छात्रों के अनुसार यूनिवर्सिटी में परीक्षाएँ चल रही हैं और नारा लगाने वाले उसमें अड़चन पैदा करना चाहते थे।
राहुल तिवारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि उसे पता चला कि जामिया मिल्लिया में छात्रों को वैकल्पिक विचार रखने की छूट नहीं है और उन्हें अक्सर धमकी मिलती है। तिवार के अनुसार इसी वजह से जामिया के हिन्दू छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें