WATCH: फिलिस्तीन और हमास के समर्थन में सड़कों पर उतरे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र, नारेबाजी के साथ निकाला मार्च

By रुस्तम राणा | Published: October 9, 2023 04:13 PM2023-10-09T16:13:31+5:302023-10-09T16:13:31+5:30

एएमयू छात्रों का फिलिस्तीन के समर्थन में नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इजराइल और फिलिस्तीन के बीच लड़ाई से भारत में राजनीतिक खींचतान शुरू हो गई।

Aligarh Muslim University students take out rally in support of Palestine and Hamas | WATCH: फिलिस्तीन और हमास के समर्थन में सड़कों पर उतरे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र, नारेबाजी के साथ निकाला मार्च

WATCH: फिलिस्तीन और हमास के समर्थन में सड़कों पर उतरे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र, नारेबाजी के साथ निकाला मार्च

Highlightsअलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने फिलिस्तीन और हमास के समर्थन में मार्च निकालाएएमयू छात्रों का फिलिस्तीन के समर्थन में नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गयामोदी ने इजराइल के साथ एकजुटता व्यक्त की और हमास आतंकवादियों के हमले की निंदा की

अलीगढ़इजराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग के बीच उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने फिलिस्तीन और हमास के समर्थन में मार्च निकाला। हमास आतंकवादियों के अचानक हमले के जवाब में इजराइल ने 'युद्ध की स्थिति' घोषित कर दी। एएमयू छात्रों का फिलिस्तीन के समर्थन में नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इजराइल और फिलिस्तीन के बीच लड़ाई से भारत में राजनीतिक खींचतान शुरू हो गई, जहां बीजेपी ने इजराइल को अपना समर्थन देने की घोषणा की।

हमले के तुरंत बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल के साथ एकजुटता व्यक्त की और हमास आतंकवादियों के हमले की निंदा की। दूसरी ओर, सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने तुरंत दुनिया को 'इजरायली आक्रामकता' की याद दिला दी। वहीं, कांग्रेस ने उग्र बयान देने से परहेज किया। सबसे पुरानी पार्टी ने इजराइल के खिलाफ हिंसा की निंदा की, और फिलिस्तीनी मुद्दे के प्रति अपना समर्थन दिखाया।

Web Title: Aligarh Muslim University students take out rally in support of Palestine and Hamas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे