AFSPA in Manipur: 13 पुलिस थाना क्षेत्रों को छोड़कर पूरे मणिपुर में AFSPA लागू, गृह मंत्रालय ने दी जानकारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 30, 2025 16:40 IST2025-03-30T16:35:21+5:302025-03-30T16:40:24+5:30

मणिपुर में 13 फरवरी की शाम को राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया और विधानसभा को निलंबित कर दिया गया। इससे कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 

AFSPA extended to entire Manipur, except 13 police station areas | AFSPA in Manipur: 13 पुलिस थाना क्षेत्रों को छोड़कर पूरे मणिपुर में AFSPA लागू, गृह मंत्रालय ने दी जानकारी

AFSPA in Manipur: 13 पुलिस थाना क्षेत्रों को छोड़कर पूरे मणिपुर में AFSPA लागू, गृह मंत्रालय ने दी जानकारी

Highlightsगृह मंत्रालय ने कहा, अफस्पा को 13 पुलिस थाना क्षेत्रों को छोड़कर पूरे मणिपुर राज्य में लागू कर दिया गया हैअफस्पा को अरुणाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया हैमणिपुर में 13 फरवरी की शाम को राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया था

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा रविवार को जारी एक बयान के अनुसार, सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (अफस्पा) को 13 पुलिस थाना क्षेत्रों को छोड़कर पूरे मणिपुर राज्य में लागू कर दिया गया है। मंत्रालय ने कहा कि अफस्पा को अरुणाचल प्रदेश के तिरप, चांगलांग और लोंगडिंग जिलों तथा राज्य के तीन पुलिस थाना क्षेत्रों तक छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। मणिपुर में 13 फरवरी की शाम को राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया और विधानसभा को निलंबित कर दिया गया। इससे कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 

इससे राज्य में राजनीतिक अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो गई थी। सिंह, जो 2017 से मणिपुर में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार का नेतृत्व कर रहे थे, ने मई 2023 से अब तक 250 से अधिक लोगों की जान लेने वाली जातीय हिंसा के लगभग 21 महीने बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। मणिपुर में 1980 के दशक की शुरुआत से ही AFSPA लागू है। यह "अशांत क्षेत्रों" में सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए बलों को विशेष अधिकार प्रदान करता है। बलों को व्यापक अधिकार प्रदान करने के लिए इसे काफी जांच का सामना करना पड़ा है।

सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया, कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किए

एएनआई ने बताया, सुरक्षा बलों ने शनिवार को मणिपुर के पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान चलाया और इलाके पर कब्ज़ा किया। सुरक्षा बलों ने कई हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए। इंफाल पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "ऑपरेशन के दौरान निम्नलिखित वस्तुएं बरामद की गईं। एक देशी राइफल, एक बोल्ट एक्शन राइफल, एक .22 पिस्तौल, एक देशी मोर्टार (पोम्पी-6 फीट), एक देशी मोर्टार (पोम्पी-5 फीट), एक देशी मोर्टार (पोम्पी-4 फीट), एक स्थानीय निर्मित हैंड ग्रेनेड, एक हेलमेट, एक वायरलेस सेट, एक वायरलेस सेट चार्जर, एक एचई बम, 5.56 मिमी के दस जिंदा राउंड, 7.62x39 मिमी के बारह खाली केस, 7.62x45 मिमी के चार खाली केस और 500 ग्राम गन पाउडर चुराचंदपुर पुलिस स्टेशन, चुराचंदपुर जिले के अंतर्गत थांगजिंग पहाड़ी जंगल से बरामद किया गया।"

Web Title: AFSPA extended to entire Manipur, except 13 police station areas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे