मिजोरम में सूअरों की मौत का मुख्य कारण अफ्रीकी स्वाइन फीवर हो सकता है
By भाषा | Updated: April 7, 2021 22:50 IST2021-04-07T22:50:22+5:302021-04-07T22:50:22+5:30

मिजोरम में सूअरों की मौत का मुख्य कारण अफ्रीकी स्वाइन फीवर हो सकता है
आइजोल, सात अप्रैल मिजोरम के एक गांव में सूअरों की असामान्य मौत का मुख्य कारण ‘अफ्रीकी स्वाइन फीवर’ (एएसएफ) बीमारी है।
एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि एक प्रारंभिक जांच में इसके संकेत मिले हैं।
बांग्लादेश सीमा के पास राज्य के दक्षिणी हिस्से में लुंगलेई कस्बे से लगभग 39 किलोमीटर दूर स्थित लुंगसेन गांव में 21 मार्च से अब तक कम से कम 125 सूअरों की मौत हो चुकी है।
आइजोल के निकट सेलेसिह में पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन कॉलेज में मृत सूअरों के नमूनों की सोमवार को जांच की गई थी।
पशुपालन और पशु चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक (मवेशी स्वास्थ्य) डॉ लल्हमिन्गथंगा ने पीटीआई-भाषा को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, “प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सूअरों की मौत का मुख्य कारण अफ्रीकी स्वाइन फीवर होने की आशंका प्रबल है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।