अफ्रीका को अगले हफ्ते एस्ट्राजेनेका टीका मिलने की उम्मीद
By भाषा | Updated: February 18, 2021 19:26 IST2021-02-18T19:26:58+5:302021-02-18T19:26:58+5:30

अफ्रीका को अगले हफ्ते एस्ट्राजेनेका टीका मिलने की उम्मीद
नैरोबी, 18 फरवरी (एपी) अफ्रीका को उम्मीद है कि एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 टीके की पहली 10 लाख खुराकें अगले सप्ताह तक आ जाएंगी जो महाद्वीप के करीब 20 देशों में वितरित की जाएंगी।
अफ्रीका सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (अफ्रीका सीडीसी) के निदेशक जॉन नकेंगसॉन्ग और उनके सहयोगियों ने हालांकि यह नहीं बताया कि महाद्वीप के 54 देशों में से किन देशों को टीके पहले मिलेंगे। नकेंगसॉन्ग ने लेकिन बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड के टीके स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगेंगे।
उन्होंने कहा, "हम बहुत रोमांचित हैं।’’
अफ्रीका वैश्विक कोवैक्स कार्यक्रम के तहत टीकों की प्रतीक्षा कर रहा है और कोवैक्स कार्यक्रम ने कहा है कि वह महाद्वीप के जरूरतमंद 1.3 अरब लोगों में से 25 प्रतिशत के लिए आपूर्ति करेगा। समय से आपूर्ति नहीं होने के बीच अफ्रीकी देश विभिन्न स्रोतों से टीके लेने के लिए प्रयासरत हैं।
अफ्रीका महाद्वीप में कोविड-19 के कारण करीब 1,00,000 लोगों की मौत हुयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।