लाइव न्यूज़ :

खादी को राष्ट्रीय पोशाक के रूप में अपनाएं: उपराष्ट्रपति

By भाषा | Updated: August 31, 2021 16:38 IST

Open in App

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को लोगों से खादी को एक राष्ट्रीय पोशाक के रूप में अपनाने और इसके उपयोग को बढ़ावा देने का आग्रह किया।नायडू ने विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख लोगों से आगे आने और खादी के व्यापक उपयोग को बढ़ावा देने की अपील की।उपराष्ट्रपति 'खादी भारत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता' को शुरू किए जाने के अवसर पर बोल रहे थे जिसे ‘आज़ादी अमृत महोत्सव’ के हिस्से के रूप में खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने आयोजित किया है। खादी के पर्यावरणीय लाभों का जिक्र करते हुए, उपराष्ट्रपति ने कहा कि खादी में कार्बन की थोड़ी सी भी मात्रा नहीं होती है क्योंकि इसे बनाने के लिए बिजली की तनिक भी आवश्यकता नहीं पड़ती है या किसी भी प्रकार के ईंधन की आवश्यकता नहीं होती है।एक सरकारी बयान के मुताबिक नायडू ने कहा, “ऐसे समय में जब दुनिया कपड़ों में स्थायी विकल्प तलाश रही है, यह याद रखना चाहिए कि खादी पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ कपड़े के रूप में निश्चित रूप से जरूरतों को पूरा करता है।”उन्होंने शिक्षण संस्थानों से वर्दी के तौर पर खादी के इस्तेमाल की संभावनाओं का पता लगाने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह न केवल छात्रों को खादी के कई लाभों का अनुभव करने का मौका देगा बल्कि उन्हें महान स्वतंत्रता सेनानियों और स्वाधीनता आंदोलन से जुड़ने में भी मदद करेगा। नायडू ने कहा कि इसकी बनावट नमी को सोखने में सहायक होती ‘‘ जो हमारी स्थानीय जलवायु परिस्थितियों के लिए विशेष रूप से उपयुक्त है।” उन्होंने युवाओं से खादी को फैशन बनाने और सभी को इसके इस्तेमाल के लिए आकर्षित करने की अपील की।प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी से आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि यह अपनी जड़ों की ओर वापस जाने का एक रोचक तरीका है क्योंकि यह स्वतंत्रता संग्राम के ऐतिहासिक क्षणों और स्वाधीनता सेनानियों के अद्वितीय योगदान को याद कराता है।स्वतंत्रता के लिए भारत के संघर्ष को वीर गाथा का उल्लेख करते हुए, उपराष्ट्रपति ने कहा कि कैसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने औपनिवेशिक शासन के विरूद्ध देश भर के लोगों को प्रभावित किया।नायडू ने पिछले सात वर्ष में खादी क्षेत्र में आये उल्लेखनीय बदलाव प्रसन्नता व्यक्त की और खादी क्षेत्र में तेजी से विकास के लिए सरकार, केवीआईसी और सभी पक्षों की सराहना की।इस समारोह में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा और अन्य भी शामिल हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतराहुल गांधी नहीं हो सकते जननायक?, तेज प्रताप यादव ने कहा-कर्पूरी ठाकुर, राम मनोहर लोहिया, डॉ. भीमराव अंबेडकर और महात्मा गांधी में कैसे शामिल कर सकते

कारोबारMake In India: आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए लौटना होगा स्वदेशी की ओर, स्वदेशी 2.0 का समय

भारतGandhi Jayanti 2025: पीएम मोदी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन, कहा, 'हम उनके बताए रास्ते पर चलते रहेंगे'

भारतGandhi Jayanti 2025: महात्मा गांधी की लिखी ये किताबें, जो हर भारतीय को जरूर पढ़नी चाहिए

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई