गैर पेशेवर पाठ्यक्रमों के लिए 12वीं कक्षा के परिणाम के बाद दाखिला प्रक्रिया: महाराष्ट्र मंत्री

By भाषा | Updated: June 27, 2021 16:37 IST2021-06-27T16:37:42+5:302021-06-27T16:37:42+5:30

Admission process after class 12th result for non-professional courses: Maharashtra Minister | गैर पेशेवर पाठ्यक्रमों के लिए 12वीं कक्षा के परिणाम के बाद दाखिला प्रक्रिया: महाराष्ट्र मंत्री

गैर पेशेवर पाठ्यक्रमों के लिए 12वीं कक्षा के परिणाम के बाद दाखिला प्रक्रिया: महाराष्ट्र मंत्री

पुणे, 27 जून महाराष्ट्र के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने रविवार को कहा कि राज्य में 12वीं कक्षा के परिणाम जारी होने के बाद गैर पेशेवर पाठ्यक्रमों के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी।

उन्होंने कहा कि गैर पेशेवर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी) या फिर 12वीं के अंकों को आधार बनाने का विकल्प था।

मंत्री ने कहा, ‘‘12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं और अब परिणाम जारी होने के बाद ही सीईटी पर निर्णय होगा।’’

विश्वविद्यालयों में भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक संगठनों से बातचीत करते हुए सामंत ने कहा कि राज्य सरकार ने 4,074 पदों को भरने का निर्णय लिया है और इसमें से 1,600 के लिए प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि बाकी बचे पदों पर भर्ती की प्रक्रिया महामारी की वजह से रूक गई लेकिन फाइल को आगे बढ़ाया गया है और उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजित पवार की मंजूरी के बाद जल्द ही सरकारी प्रस्ताव जारी किए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Admission process after class 12th result for non-professional courses: Maharashtra Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे