बहराइच में अपहरण व हत्‍या के आरोपी के विरूद्ध प्रशासन ने लगाया रासुका, 17 लोग जिला बदर

By भाषा | Updated: March 2, 2021 12:10 IST2021-03-02T12:10:03+5:302021-03-02T12:10:03+5:30

Administration imposed against kidnapping and murder accused in Bahraich, Rasuka, 17 people in district Badar | बहराइच में अपहरण व हत्‍या के आरोपी के विरूद्ध प्रशासन ने लगाया रासुका, 17 लोग जिला बदर

बहराइच में अपहरण व हत्‍या के आरोपी के विरूद्ध प्रशासन ने लगाया रासुका, 17 लोग जिला बदर

बहराइच (उप्र), दो मार्च बहराइच जिला प्रशासन ने अपराध के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में 17 लोगों को गुंडा अधिनियम के तहत छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है। प्रशासन के अनुसार जिले में 12 वर्षीय एक बच्‍चे का अपहरण कर उसकी हत्‍या करने के आरोपी के विरूद्ध राष्‍ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की गई है।

बहराइच के जिलाधिकारी शंभू कुमार ने मंगलवार को बताया कि जिले में विधि व्‍यवस्‍था, लोक व्‍यवस्‍था और जन सुरक्षा कायम करने के उद्देश्य से 17 लोगों के विरूद्ध गुंडा अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें छह माह के लिए जिला बदर (जिले से बाहर) कर दिया गया है।

उन्‍होंने बताया कि जिले के मटेरा थाना क्षेत्र के मझौली निवासी हसन मोहम्मद के खिलाफ राष्‍ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है। हसन मोहम्‍मद पर पिछले वर्ष मटेरा क्षेत्र में फ‍िरौती के लिए 12 वर्षीय बच्‍चे का अपहरण करने और उसकी नृशंस हत्‍या करने का आरोप है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Administration imposed against kidnapping and murder accused in Bahraich, Rasuka, 17 people in district Badar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे