दिल्ली की सीमाओं से अतिरिक्त पुलिस बल हटाये गये

By भाषा | Updated: February 8, 2021 23:36 IST2021-02-08T23:36:30+5:302021-02-08T23:36:30+5:30

Additional police forces removed from Delhi's borders | दिल्ली की सीमाओं से अतिरिक्त पुलिस बल हटाये गये

दिल्ली की सीमाओं से अतिरिक्त पुलिस बल हटाये गये

नयी दिल्ली, आठ फरवरी किसानों की ‘ट्रैक्टर परेड’ के दौरान दिल्ली की सीमाओं पर की गई अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती को सोमवार को हटा लिया गया।

पुलिस आयुक्त के निर्देश के बाद विशेष पुलिस आयुक्त (ऑपरेशन और लाइसेंसिंग) मुक्तेश चंदर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी कर्मी अपने निर्धारित जिले या इकाइयों में मंगलवार से लौट जाएंगे।

किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हजारों सुरक्षाकर्मियों को कई सीमा बिंदुओं पर तैनात किया गया था।

एक परिपत्र में पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने सभी अधिकारियों और कर्मियों तथा गणतंत्र दिवस की सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए तैनात अर्धसैनिक बलों को निर्देश दिया था कि वे किसानों की ट्रैक्टर परेड के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त तैनाती के लिए तैयार रहें।

गौरतलब है कि तीन नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर परेड निकाली थी और इस दौरान पुलिस तथा प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई थी। कई प्रदर्शनकारी लालकिले में घुस गये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Additional police forces removed from Delhi's borders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे