अदार पूनावाला ने बताया बच्चों के लिए कब आएगी कोरोना की वैक्सीन, वयस्कों के लिए कोवावैक्स को अक्टूबर तक लांच करने की उम्मीद

By अभिषेक पारीक | Updated: August 6, 2021 21:00 IST2021-08-06T20:43:04+5:302021-08-06T21:00:43+5:30

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा है कि वयस्कों के लिये कोवोवैक्स वैक्सीन इस साल अक्टूबर तक पेश किये जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिये 2022 की पहली तिमाही में आने की संभावना है।

Adar Poonawalla says Covavax vaccine may be launched in October for adults and expected for children by January February | अदार पूनावाला ने बताया बच्चों के लिए कब आएगी कोरोना की वैक्सीन, वयस्कों के लिए कोवावैक्स को अक्टूबर तक लांच करने की उम्मीद

अदार पूनावाला। (फाइल फोटो)

Highlightsसीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने गृहमंत्री अमित शाह से संसद में मुलाकात की। पूनावाला ने कहा कि वयस्कों के लिये कोवोवैक्स वैक्सीन अक्टूबर तक पेश किये जाने की उम्मीद है।साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों के लिये 2022 की पहली तिमाही में आने की संभावना है।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा है कि वयस्कों के लिये कोवोवैक्स वैक्सीन इस साल अक्टूबर तक पेश किये जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिये 2022 की पहली तिमाही में आने की संभावना है। पूनावाला ने संसद में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई। 

इसके साथ ही सीरम के सीईओ पूनावाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की। पूनावाला ने कहा कि सरकार हमेशा हमारी मदद कर रही है। हम सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हैं। 

पूनावाला ने कहा कि उनकी कंपनी मांग को पूरा करने के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए कोवोवैक्स वैक्सीन अगले साल की पहली तिमाही में लांच की जा सकती है, ज्यादा संभावना जनवरी-फरवरी की है। जानकारी के मुताबिक, यह दो डोज वाली वैक्सीन होगी और इसकी कीमत को लांचिंग के वक्त ही तय किया जाएगा। 

कोविशील्ड की उत्पादन क्षमता के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यह फिलहाल 13 करोड़ डोज प्रति माह है। उन्होंने कहा कि वह इसे बढ़ाने की कोशिश करेंगे। इससे पहले उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से भी मुलाकात की। 

नोवावैक्स इंक ने विकसित किया

आपको बता दें कि नोवावैक्स इंक ने कोविड-19 की वैक्सीन कोवावैक्स को विकसित किया है। कोवावैक्स का उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट की पुणे इकाई में किया जा रहा है। 

पहली खेप देखने के लिए उत्साहित

पूनावाला ने कुछ दिन पहले ही एक ट्वीट कर कहा था। जिसमें उन्होंने लिखा था, 'पुणे में हमारी इकाई में निर्मित किए जा रहे कोवोवैक्स (नोवावैक्स द्वारा विकसित) की पहली खेप देखने के लिए उत्साहित हूं। इस टीके में 18 वर्ष से कम आयु की हमारी भावी पीढ़ियों की रक्षा करने की काफी क्षमता है। परीक्षण जारी हैं। सीरम इंडिया टीम ने अच्छा कार्य किया है।'

Web Title: Adar Poonawalla says Covavax vaccine may be launched in October for adults and expected for children by January February

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे