कोविड-19 से उबर रहे हैं अभिनेता अल्लू अर्जुन
By भाषा | Updated: May 3, 2021 17:03 IST2021-05-03T17:03:06+5:302021-05-03T17:03:06+5:30

कोविड-19 से उबर रहे हैं अभिनेता अल्लू अर्जुन
मुंबई, तीन मई तेलुगू फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता अल्लू अर्जुन ने सोमवार को बताया कि उनमें कोविड-19 के 'मामूली लक्षण' बाकी हैं और वह संक्रमण से उबर रहे हैं। वह 28 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।
अर्जुन (38) ने अपने प्रशंसकों के लिये ट्विटर पर एक नोट साझा करते हुए उनकी दुआओं और शुभकामनाओं के लिये आभार व्यक्त किया।
अभिनेता ने लिखा, ''मुझमें संक्रमण के हल्के लक्षण बाकी हैं। मैं इससे अच्छी तरह उबर रहा हूं। चिंता की कोई बात नहीं है। मैं अब भी पृथकवास में हूं। आपके प्यार और दुआओं के लिये आपका आभार व्यक्त करता हूं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।