अभिनेता आमिर खान ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल से मुलाकात की
By भाषा | Updated: July 31, 2021 22:23 IST2021-07-31T22:23:26+5:302021-07-31T22:23:26+5:30

अभिनेता आमिर खान ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल से मुलाकात की
श्रीनगर, 31 जुलाई अभिनेता आमिर खान ने शनिवार को यहां जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की और केंद्र शासित प्रदेश को फिल्म शूटिंग के लिए ‘पसंदीदा’ जगह बनाने पर चर्चा की।
खान ने यहां राजभवन में उपराज्यपाल से मुलाकात की। उपराज्यपाल ने ट्वीट किया, ‘‘आज मशहूर फिल्म अभिनेता आमिर खान और किरण राव से मुलाकात की। हमने जम्मू कश्मीर की नयी फिल्म नीति पर चर्चा की, जो जल्द ही रिलीज होगी। चर्चा के दौरान बॉलीवुड में जम्मू कश्मीर को फिर से पसंदीदा फिल्म शूटिंग गंतव्य बनाने पर भी ध्यान केंद्रित किया गया।’’
अभिनेता इस समय कश्मीर में हैं और उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के लिए स्थान का चयन करने को लेकर बृहस्पतिवार को यहां अमर सिंह कॉलेज का दौरा किया। खान ने हाल में लद्दाख में शूटिंग की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।