बस की टक्कर लगने से एक्टिवा सवार युवक की मौत, एक घायल

By भाषा | Updated: October 17, 2021 22:21 IST2021-10-17T22:21:29+5:302021-10-17T22:21:29+5:30

Activa rider dies due to bus collision, one injured | बस की टक्कर लगने से एक्टिवा सवार युवक की मौत, एक घायल

बस की टक्कर लगने से एक्टिवा सवार युवक की मौत, एक घायल

सहारनपुर, 17 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना कुतुबशेर के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश परिवहन की बस की टक्कर लगने से एक्टिवा दुपहिया वाहन पर सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस अधीक्षक देहात अतुल शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना मण्डी के अन्तर्गत मोहल्ला मेहदी सराय गली नम्बर 2 निवासी अब्दुल हमीद का बेटा उजैफा (22) और उसका दोस्त मोहम्मद जैद एक्टिवा पर सवार होकर निकले थे।

शर्मा के अनुसार जैस ही वे थाना कुतुबशेर के पास पहुंचे तभी पीछे से तेज गति से आ रही रोडवेज की बस ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल उजैफा की मौत हो गयी। जैद गंभीर रूप से घायल हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Activa rider dies due to bus collision, one injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे