‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर टिप्पणी, अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान पर एक्शन, एनएचआरसी ने हरियाणा डीजीपी को भेजा नोटिस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 21, 2025 15:55 IST2025-05-21T15:53:45+5:302025-05-21T15:55:03+5:30

खबर प्रथम दृष्टया खुलासा करती है कि उक्त प्रोफेसर के मानवाधिकारों और स्वतंत्रता का उल्लंघन किया गया है।

Action taken against Ashoka University professor Ali Khan commenting 'Operation Sindoor' NHRC sends notice Haryana DGP | ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर टिप्पणी, अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान पर एक्शन, एनएचआरसी ने हरियाणा डीजीपी को भेजा नोटिस

file photo

Highlightsप्राथमिकियां दर्ज किये जाने के बाद रविवार को खान को गिरफ्तार कर लिया गया।आतंकी हमले के बाद भारतीय सैन्य बलों ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया।एक प्रोफेसर को गिरफ्तार कर हिरासत में भेजा गया है।

नई दिल्लीः राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बुधवार को कहा कि उसने अशोका यूनिवर्सिटी के एक एसोसिएट प्रोफेसर की गिरफ्तारी और उन्हें हिरासत में भेजे जाने के मामले में हरियाणा के पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया है तथा एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है। एनएचआरसी ने एक बयान में कहा कि उसने इस गिरफ्तारी से संबंधित खबर का ‘स्वत: संज्ञान’ लिया है। आयोग ने कहा कि ‘खबर में उन आरोपों का सार है जिनके आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है और यह खबर प्रथम दृष्टया खुलासा करती है कि उक्त प्रोफेसर के मानवाधिकारों और स्वतंत्रता का उल्लंघन किया गया है।’

अशोका यूनिवर्सिटी के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रमुख अली खान महमूदाबाद के वकील और पुलिस ने पहले बताया था कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर संप्रभुता और अखंडता को खतरे में डालने समेत कड़े आरोपों में दो प्राथमिकियां दर्ज किये जाने के बाद रविवार को खान को गिरफ्तार कर लिया गया।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सैन्य बलों ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया तथा पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। एनएचआरसी ने कहा कि उसने ‘20 मई को यह समाचार देखा कि हरियाणा में अशोका यूनिवर्सिटी (एक मानद विश्वविद्यालय) के एक प्रोफेसर को गिरफ्तार कर हिरासत में भेजा गया है।’

उसने कहा कि इसलिए, आयोग ने इस कथित घटना का स्वतः संज्ञान लेने के लिए इसे उपयुक्त मामला माना है। तदनुसार, आयोग ने हरियाणा के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

Web Title: Action taken against Ashoka University professor Ali Khan commenting 'Operation Sindoor' NHRC sends notice Haryana DGP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे