आचार्य बालकृष्ण को वापस मिलेगा पासपोर्ट, देना होगा बॉन्ड- विदेश जाने पर भारत लौट आएंगे

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 18, 2018 17:05 IST2018-07-18T17:05:22+5:302018-07-18T17:05:22+5:30

जाली दस्तावेज के आरोप में पासपोर्ट बनवाने का आरोप में आचार्य बालकृष्ण का पासपोर्ट साल 2011 में जब्त कर लिया गया था। बालकृष्ण पतजंलि योग पीठ के संस्थापक बाबा रामदेव के निकटतम सहयोगी हैं।

Acharya Balkrishna will get back his passport after 8 years ordered uttarakhand high court | आचार्य बालकृष्ण को वापस मिलेगा पासपोर्ट, देना होगा बॉन्ड- विदेश जाने पर भारत लौट आएंगे

Acharya Balkrishna

नैनीताल , 18 जुलाई (भाषा) योग गुरू रामदेव के करीबी सहयोगी बालकृष्ण को राहत देते हुए उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने उनका पासपोर्ट जारी करने के आदेश दिए हैं। 

बालकृष्ण का पासपोर्ट 2011 में जब्त कर लिया गया था। उन पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट हासिल करने का आरोप था। 

न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह की एकल पीठ ने कल इस शर्त पर पासपोर्ट जारी करने के आदेश दिए कि यदि पासपोर्ट अधिकारियों को उचित लगे तो वह बालकृष्ण को एक बॉन्ड पर दस्तखत करने को कह सकते हैं जिसमें वह प्रतिज्ञा करेंगे कि विदेश जाने पर वह फिर भारत लौटकर आएंगे। 

साल 2011 में सीबीआई ने बालकृष्ण के खिलाफ आरोप तय किए थे। उन पर हाई स्कूल और स्नातक के प्रमाण - पत्रों जैसे फर्जी शैक्षणिक दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट हासिल करने का आरोप था। 

आरोप - पत्र दायर होने के बाद उच्च न्यायालय ने कहा था कि बालकृष्ण अदालत की इजाजत के बाद ही देश छोड़ सकते हैं। 

बालकृष्ण ने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर अपना पासपोर्ट जारी करने की मांग की थी। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें। 

Web Title: Acharya Balkrishna will get back his passport after 8 years ordered uttarakhand high court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे