शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार करने का आरोपी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 24, 2020 13:22 IST2020-12-24T13:22:04+5:302020-12-24T13:22:04+5:30

शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार करने का आरोपी गिरफ्तार
बलिया (उप्र), 24 दिसंबर बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र में एक युवती को शादी का झांसा देकर उससे कथित रूप से बलात्कार करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने बताया, ‘‘सुखपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती (25) ने बुधवार को शिकायत दी कि उसके एक रिश्तेदार अमजद ने पिछले तीन साल से शादी का झांसा देकर कथित रूप से बलात्कार किया।’’
पुलिस ने शिकायत पर बुधवार को भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि युवती को चिकित्सकीय जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मामले में आगे जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।