करोड़ों रुपये के ठगी का आरोपी दादरा नगर हवेली से गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 24, 2021 23:56 IST2021-06-24T23:56:32+5:302021-06-24T23:56:32+5:30

Accused of cheating of crores of rupees arrested from Dadra Nagar Haveli | करोड़ों रुपये के ठगी का आरोपी दादरा नगर हवेली से गिरफ्तार

करोड़ों रुपये के ठगी का आरोपी दादरा नगर हवेली से गिरफ्तार

मथुरा, 24 जून उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के वृन्दावन में लोगों को आयात-निर्यात का कारोबार कराने के नाम पर कथित रूप से करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोपी व फरार चल रहे विवेक तिवारी नामक युवक को पुलिस ने दादरा-नगर-हवेली से गिरफ्तार किया है। उसे बृहस्पतिवार को मथुरा की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

ठगी के कई मामलों में विवेक तिवारी,उसका भाई प्रशांत और पिता व भजन गायक बनवारी लाल शर्मा नामजद हैं।

कोतवाली इंस्पेक्टर शशि प्रकाश शर्मा ने बताया, कोतवाली में तीनों के खिलाफ ठगी के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। इनमें से एक मामले के पीड़ित अवधेश गौतम की शिकायत के मुताबिक प्रशांत और विवेक ने करीब दो वर्ष पहले उससे रेडीमेड कपड़ों के निर्यात के कारोबार के नाम पर ठगी की। गौतम ने चार महीने पहले प्राथमिकी दर्ज कराई थी लेकिन विवेक फरार चल रहा था।

उन्होंने बताया, ठा. बांकेबिहारी पुलिस चैकी प्रभारी शैलेंद्र शर्मा के नेतृत्व में एक टीम दादरा-नगर-हवेली गई थी। जहां से आरोपी विवेक शर्मा को गिरफ्तार कर बुधवार को वृन्दावन लाया गया।

पुलिस अधीक्षक (नगर)मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया, बृहस्पतिवार को कानूनी कार्रवाई करने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Accused of cheating of crores of rupees arrested from Dadra Nagar Haveli

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे