विवाद के बाद दंपति की कार को टक्कर मारने के आरोपी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: September 10, 2021 15:09 IST2021-09-10T15:09:53+5:302021-09-10T15:09:53+5:30

विवाद के बाद दंपति की कार को टक्कर मारने के आरोपी गिरफ्तार
नोएडा (उप्र),10 सितबंर गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-45 के पास बृहस्पतिवार रात कार सवार दो लोगों ने कथित तौर पर विवाद के बाद एक दंपति की कार में टक्कर मार कर उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।
पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि सेक्टर 16-ए स्थित एक टीवी चैनल की उद्घोषिका अपने पति के साथ बीती रात कार से कहीं जा रही थीं, तभी पीछे से आ रहे दो युवकों ने तेज गति से अपनी कार उनकी गाड़ी से आगे निकाली।
उन्होंने बताया कि इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और दोनों युवकों ने अपनी कार को पीछे करके दंपति की कार में दो बार तेज टक्कर मारी।
उन्होंने बताया कि इस मामले में महिला ने नोएडा सेक्टर-39 थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच कर रही पुलिस ने दोनों युवकों अभिनव प्रकाश तथा संयम जैन को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि दोनों सेक्टर-125 स्थित एक शिक्षण संस्थान के छात्र हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।