बीएसए कार्यालय का लेखाकार रिश्वत लेते गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 19, 2021 17:51 IST2021-02-19T17:51:16+5:302021-02-19T17:51:16+5:30

Accountant of BSA office arrested taking bribe | बीएसए कार्यालय का लेखाकार रिश्वत लेते गिरफ्तार

बीएसए कार्यालय का लेखाकार रिश्वत लेते गिरफ्तार

हमीरपुर (उप्र), 19 फरवरी जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात लेखाकार शुक्रवार को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार लेखाकार ने एक सेवानिवृत्त शिक्षक की बकाया राशि के भुगतान के बदले रिश्वत ली, जिसे सतर्कता विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

हमीरपुर सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक तारा सिंह पटेल ने बताया कि आज लखनऊ से आई सतर्कता टीम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय में तैनात लेखाकार दीपक चन्द्र को सेवानिवृत शिक्षक जगदीश से उनकी बकाया राशि के भुगतान के बदले 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि सतर्कता अधिकारियों से जगदीश के रिश्तेदार रमाकांत शुक्ला ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी।

सिंह ने बताया कि इस सिलसिले में सतर्कता टीम ने सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया और आरोपी लिपिक दीपक चन्द्र को लखनऊ लेकर रवाना हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Accountant of BSA office arrested taking bribe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे