देश में करीब 81,000 स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्र चलाए जा रहे हैं : केंद्रीय मंत्री

By भाषा | Updated: December 13, 2021 18:47 IST2021-12-13T18:47:57+5:302021-12-13T18:47:57+5:30

About 81,000 health and wellness centers are being run in the country: Union Minister | देश में करीब 81,000 स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्र चलाए जा रहे हैं : केंद्रीय मंत्री

देश में करीब 81,000 स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्र चलाए जा रहे हैं : केंद्रीय मंत्री

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर देश में 81,000 से ज्यादा स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्रों का संचालन किया जा रहा है और इनकी संख्या मार्च 2022 तक 1.1 लाख करने का लक्ष्य है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने सोमवार को यह बात कही।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक पवार ने “सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस, 2021” समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि एक लचीली एवं मजबूत स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली का निर्माण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "आत्मनिर्भर भारत" के दृष्टिकोण की नींव रखता है।

उन्होंने, “किसी का स्वास्थ्य पीछे न छूटे : सभी के लिए स्वास्थ्य प्रणालियों में निवेश" विषय पर तकनीकी चर्चाओं की एक दिवसीय कार्यशाला की भी अध्यक्षता की।

मंत्री ने कहा कि प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक क्षेत्रों को शामिल करते हुए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा के प्रावधान पर ध्यान देते हुए, सरकार ने 2018 में "सबका साथ, सबका विश्वास" के लक्ष्य पर अमल करते हुए सभी को शामिल करने वाली आयुष्मान भारत योजना शुरू की।

उन्होंने कहा कि समुदायों के करीब सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 2018 में शुरू की गई थी, इसे सितंबर 2018 में आत्मनिर्भर भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और इस साल आयुष्मान डिजिटल मिशन और प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के साथ मजबूत किया गया।

पवार ने कहा, “ध्यान स्वास्थ्य और देखभाल की गुणवत्ता पर है।”

उन्होंने कहा कि जहां कोविड-19 के कारण दुनिया भर में कई गतिविधियों में देरी हुई, वहीं भारत में महामारी के बावजूद स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्रों के काम में तेजी आई। मंत्री ने कहा कि 81,000 से अधिक केंद्रों का संचालन किया गया है और मार्च 2022 के अंत तक 1.1 लाख का लक्ष्य हासिल किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: About 81,000 health and wellness centers are being run in the country: Union Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे