ग्रेटर नोएडा में चावल व्यापारी से लगभग 13 लाख रुपये लूटे
By भाषा | Updated: December 30, 2020 17:21 IST2020-12-30T17:21:02+5:302020-12-30T17:21:02+5:30

ग्रेटर नोएडा में चावल व्यापारी से लगभग 13 लाख रुपये लूटे
नोएडा, 30 दिसम्बर उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर बदमाशों ने एक चावल व्यापारी से लगभग 13 लाख रुपये लूट लिये।
अपर पुलिस उपायुक्त विशाल पांडे ने बताया कि चावल व्यापारी राकेश कुमार अग्रवाल अपनी कार से जा रहे थे कि इसी दौरान बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने दादरी थाना क्षेत्र में उनकी कार को रोक लिया और हथियार के बल पर उनसे 13 लाख 20 हजार रुपये की नकदी लूट ली।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।