लाइव न्यूज़ :

ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कहा, "केवल राहुल गांधी ही क्यों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी सदस्यता खारिज हो, ममता बनर्जी का उपहास भी तो मानहानि के दायरे में आता है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 29, 2023 17:39 IST

ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तो सार्वजनिक तौर पर ममता बनर्जी की मानहानि की थी, अगर राहुल गांधी की संसद सदस्यता खारिज हुई तो पीएम मोदी की भी हो।

Open in App
ठळक मुद्देममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने राहुल गांधी की सांसदी जाने पर किया पीएम मोदी पर हमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सार्वजनिक तौर पर मुख्यमंत्री बनर्जी का उपहास करना भी तो मानहानि हैअगर राहुल गांधी की लोकसभा सदस्या जा सकती है तो फिर पीएम मोदी की सदस्यता भी तो रद्द हो

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने राहुल गांधी की संसद से अयोग्यता के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला किया है। अभिषेक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो सार्वजनिक तौर पर मुख्यमंत्री बनर्जी का उपहास उड़ाकर मानहानि के दायरे में आते हैं और उस मामले में दोषी प्रधानमंत्री मोदी की लोकसभा सदस्यता रद्द की जानी चाहिए।  

सीएम बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को इस मामले में सवाल उठाते हुए पूछा कि अगर राहुल गांधी को कथित समुदाय विशेष के बारे में की गई टिप्पणियों के लिए अयोग्य ठहराया जा सकता है, फिर ममता बनर्जी के खिलाफ सार्वजनिक तौर पर अभद्र बातें करके महिलाओं की भावनाओं को आहत करने के जिम्मेदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई क्यों नहीं होनी चाहिए। 

तृणमूल ने यह बात कोलकाता के शहीद मीनार मैदान में आयोजित पार्टी की एक रैली में कही। उन्होंने कहा कि तृणमूल भी अब इस मामले को बर्दाश्त नहीं करेगी और इसलिए उन्होंने पार्टी के कानूनी प्रकोष्ठ से बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए कहा है। जिन्होंने आदिवासी समुदाय की एक महिला मंत्री का "अपमान" किया है और इसलिए भाजपा नेता अधिकारी को बंगाल विधानसभा से बाहर किया जाना चाहिए और उन्हें भी बतौर सदन सदस्य अयोग्य किया जाना चाहिए। 

मालूम हो कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने मुख्यमंत्री बनर्जी के सार्वजनिक अपमान का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मानहानि का नोटिस भेजा था। जिसमें अभिषेक ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने 15 मई को पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में आयोजित एक जनसभा में बंगाल की मुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है। प्रधानमंत्री का सार्वजनिक तौर पर दिया गया भाषण निंदनीय और झूठ से भरा था, जिससे ममता बनर्जी की मानहानि हुई है और इसके लिए पीएम मोदी से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।  

दरअसल पीएम मोदी ने 15 मई 2019 की जनसभा में न केवल ममता बनर्जी बल्कि अभिषेक बनर्जी को भी घेरते हुए आरोप लगाया था कि ये बुआ-भतीजा मिलकर बंगाल में लूट-पाट कर रहे हैं और हिंसा फैलाकर लोगों में दहशत पैदा कर रहे हैं। 

पीएम मोदी ने चुनावी सभा में कहा था कि दीदी का प्रशासन और तृणमूल के गुंडातंत्र ने भाजपा के रोड शो में बाधा डालने की कोशिश की, लेकिन कोलकाता के लोगों ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर सीधा हमला करते हुए कहा था कि पश्चिम बंगाल में डेमोक्रेसी 'गुंडाक्रेसी' में तब्दील हो गई है। 

टॅग्स :नरेंद्र मोदीममता बनर्जीTrinamoolकांग्रेसराहुल गांधीCongressRahul Gandhi
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट