एबीसीडी का मतलब 'अब, भाजपा छोड़ दी’ : अखिलेश

By भाषा | Published: December 28, 2021 09:59 PM2021-12-28T21:59:58+5:302021-12-28T21:59:58+5:30

ABCD means 'now, quit BJP': Akhilesh | एबीसीडी का मतलब 'अब, भाजपा छोड़ दी’ : अखिलेश

एबीसीडी का मतलब 'अब, भाजपा छोड़ दी’ : अखिलेश

लखनऊ, 28 दिसंबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा समाजवादी पार्टी की एबीसीडी का मतलब ‘अपराध, भाई-भतीजावाद, करप्‍शन और दंगा' बताए जाने के कुछ ही घंटों बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुये एबीसीडी का मतलब ‘अब, भाजपा छोड़ दी’ बताया।

सपा प्रमुख ने मंगलवार रात ट्वीट किया, ''हाथरस, लखीमपुर, गोरखपुर, आगरा कांड जैसे कांड की वजह से अब तो भाजपा के समर्थक भी उसके खिलाफ खड़े होकर कह रहे हैं एबीसीडी का मतलब ‘ए-अब, बी-भाजपा, सी-छोड़, डी-दी।''

गौरतलब है कि तीन जिलों के दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उसकी ‘एबीसीडी’ का मतलब ‘अपराध-आतंक, भाई-भतीजावाद, करप्‍शन और दंगा है।’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष शाह ने मंगलवार को हरदोई में पार्टी की ‘जन विश्वास यात्रा’ के तहत आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी की एबीसीडी (अंग्रेजी वर्णमाला) ही उल्टी है। ' ए' से मतलब है अपराध और आतंक, ‘बी’ से मतलब है भाई-भतीजावाद, ‘सी’ से मतलब है करप्‍शन और ‘डी’ से मतलब है दंगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ABCD means 'now, quit BJP': Akhilesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे