आरे जंगल में आग लगी, कोई हताहत नहीं
By भाषा | Updated: February 15, 2021 16:23 IST2021-02-15T16:23:35+5:302021-02-15T16:23:35+5:30

आरे जंगल में आग लगी, कोई हताहत नहीं
मुंबई, 15 फरवरी मुंबई के आरे कालोनी इलाके की झाड़ियों में सोमवार दोपहर आग लग गई और तीन दमकल वाहनों की मदद से कर्मी आग बुझाने के काम में जुटे हुए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग से किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है और संपत्ति को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। आग रॉयल पाम्स सोसाइटी और रॉयल पाम्स होटल के निकट झाड़ियों में लगी।
इस जंगल को मुंबई का फेफड़ा कहा जाता है। उन्होंने बताया कि दोपहर दो बजकर 40 मिनट पर आग लगी और इसे बुझाने के प्रयास जारी हैं। अभी आग लगने के की वजह का पता नहीं चल सका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।