लाइव न्यूज़ :

आप का आरोप- सिसोदिया को तिहाड़ जेल में अपराधियों के साथ रखा गया, अफसरों ने खारिज किया

By भाषा | Updated: March 8, 2023 19:29 IST

आप के आरोपों को बेबुनियाद बताकर खारिज करते हुए दिल्ली कारावास अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि सिसोदिया को तिहाड़ की केंद्रीय जेल संख्या 1 के एक वार्ड में रखा गया है जहां कम से कम कैदी हैं और कोई खूंखार अपराधी नहीं है।

Open in App
ठळक मुद्देमनीष सिसोदिया को लेकर आप नेताओं के आरोप को तिहाड़ के अधिकारियों ने नकाराआप नेताओं ने लगाए थे खूंखार अपराधियों के साथ रखने का आरोपजेल अधिकारियों ने कहा- सिसोदिया को एक अलग वार्ड में रखा गया है

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को तिहाड़ जेल में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और आरोप लगाया कि उन्हें अन्य अपराधियों के साथ रखा जा रहा है। जेल अधिकारियों ने इस आरोप को खारिज कर दिया है। आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि सिसोदिया को जेल में ‘विपश्यना प्रकोष्ठ’ में रखने से इनकार कर दिया गया है। उन्होंने कहा, "मनीष सिसोदियों को जेल के विपश्यना प्रकोष्ठ में रखने का अनुरोध किया गया था जिसकी मंजूरी अदालत ने दी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें जेल संख्या एक में अपराधियों के साथ रखा जा रहा है। केंद्र को इसका जवाब देना चाहिए।"

वरिष्ठ आप नेता संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और केंद्र पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वे सीबीआई तथा ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "भाजपा और केंद्र नफरत से भरे हैं और वे केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। हर दूसरे दिन विपक्षी नेताओं पर सीबीआई और ईडी के छापों की खबरें आती हैं। उन्हें (भाजपा को) शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और देश की समग्र प्रगति की बिल्कुल भी चिंता नहीं है।"

सिंह ने आरोप लगाया कि सिसोदिया को जेल में खूंखार अपराधियों के साथ रखा गया है और पार्टी नेताओं को उनकी सुरक्षा की चिंता है। उन्होंने आरोप लगाया, "मनीष सिसोदिया को जेल में खूंखार अपराधियों के साथ रखा गया है और हमें चिंता है कि उनकी जान को वहां खतरा है।" आप के वरिष्ठ नेता दिलीप पांडेय ने दावा किया कि अदालत के आदेश की अवहेलना की गयी है और सिसोदिया को तिहाड़ जेल में खतरनाक रिकॉर्ड वाले अपराधियों के साथ रखा गया है। उन्होंने आरोप लगाया, "पहली बात तो सिसोदिया को केंद्रीय एजेंसियों ने मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और फिर उन्हें खतरनाक रिकॉर्ड वाले अपराधियों के साथ तिहाड़ जेल संख्या 1 में रखा गया है। उन पर उन कागजों पर दस्तखत करने का दबाव भी बनाया जा रहा है जहां उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाये गये हैं।"

आप के आरोपों को बेबुनियाद बताकर खारिज करते हुए दिल्ली कारावास अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि सिसोदिया को तिहाड़ की केंद्रीय जेल संख्या 1 के एक वार्ड में रखा गया है जहां कम से कम कैदी हैं और कोई खूंखार अपराधी नहीं है। जेल अधिकारियों ने एक बयान में कहा, "मनीष सिसोदिया की सुरक्षा को दिमाग में रखते हुए उन्हें एक अलग वार्ड में रखा गया है। वार्ड में बहुत कम कैदी हैं जो कुख्यात अपराधी नहीं हैं और उनका जेल में अच्छा आचरण है।" जेल अधिकारियों के अनुसार अलग कोठरी होने से उनके लिए बिना अवरोध के ध्यान लगाना या अन्य ऐसी गतिविधियां करना संभव है। एक अधिकारी ने कहा, "उनकी सुरक्षा के लिए जेल नियमों के अनुसार सभी बंदोबस्त किये गये हैं। उन्हें जेल में रखने को लेकर किसी भी तरह का आक्षेप बेबुनियाद है।" सीबीआई ने दिल्ली में आबकारी नीति घोटाले के मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। इस समय वह न्यायिक हिरासत में हैं।

टॅग्स :मनीष सिसोदियाआम आदमी पार्टीतिहाड़ जेलअरविंद केजरीवालसीबीआई
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतएमसीडी उपचुनाव 2025ः 51 प्रत्याशी और 12 सीट, 38.51 प्रतिशत मतदान, 3 दिसंबर को कौन मारेगा बाजी, देखिए सभी सीट पर कितने प्रतिशत पड़े वोट

भारतDelhi MCD bypolls: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली MCD उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, देखें लिस्ट

भारतAAP विधायक पर रेप का आरोप, ऑस्ट्रेलिया भागा, सवालों के घेरे में पंजाब पुलिस

भारत2021 में रायबरेली पुलिस के साथ अभद्रता?, दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती फरार घोषित, विशेष एमपी-एमएलए अदालत का फैसला

भारत अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा