गुजरात चुनाव 2022 के लिए AAP ने 12 उम्मीदवारों की 5वीं सूची जारी की, यहां देखें पूरी लिस्ट

By भाषा | Published: October 16, 2022 03:38 PM2022-10-16T15:38:13+5:302022-10-16T15:47:47+5:30

इस सूची को जारी करने के बाद गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने कहा है कि पार्टी ने काफी पहले ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करके एक मिसाल पेश की है ताकि इन उम्मीदवारों को जनता तक पहुंचने का पर्याप्त समय मिल सके।

AAP releases 5th list of 12 candidates for Gujarat Election 2022 see full list here | गुजरात चुनाव 2022 के लिए AAP ने 12 उम्मीदवारों की 5वीं सूची जारी की, यहां देखें पूरी लिस्ट

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsगुजरात चुनाव 2022 के लिए आम आदमी पार्टी ने 5वीं सूची जारी की है। इस सूची में पार्टी ने 12 उम्मीदवारों की घोषणा की है। आपको बता दें भापजा और कांग्रेस ने अभी तक एक भी उम्मीदवार उतारा नहीं है।

गुजरात चुनाव 2022: आम आदमी पार्टी (आप) ने गुजरात में होने वाले आसन्न विधानसभा चुनाव में 12 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची रविवार को जारी कर दी है। 

इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आप ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्य में 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए 53 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। हालांकि भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस ने अभी तक चुनावों के लिए किसी भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है। 

'आप' ने 12 सीटों के लिए जारी की 5वीं सूची

प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा के साथ मुख्य मुकाबले में खुद को पेश करने की कोशिश कर रही केजरीवाल की पार्टी ने छह अक्टूबर को 12 प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी की थी और कहा था कि वह राज्य में सभी 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 

रविवार को घोषित सूची में 12 सीटों में से चार अनुसूचित जनजाति तथा दो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इन 12 सीटों में से छह सीटें कांग्रेस, पांच भाजपा और एक सीट भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के पास है। 

सूची जारी करने पर क्या कहा गोपाल इटालिया ने

आप की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने सूची जारी करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने काफी पहले ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करके एक मिसाल पेश की है ताकि इन उम्मीदवारों को जनता तक पहुंचने का पर्याप्त समय मिल सके। 

'आप' के 5वीं सूची के ये है उम्मीदवार

पार्टी की पांचवीं सूची के अनुसार, भुज से राजेश पंडोरिया, इडर से जयंतीभाई परनामी, निकोल से अशोक गजे, साबरमती से जसवंत ठाकोर, टंकारा से संजय भटासना, कोडिनार (एससी) से वलजीभाई मकवाना, महुदा से रावजीभाई वाघेला, बालासिनोर से उदयसिंह चौहान, मोरवा हादफ (एसटी) से बानाभाई दामोर, झालोद (एसटी) से अनिल गरासिया, डेडियापाड़ा (एसटी) से चैतार वसव और व्यारा (एसटी) से बिपिन चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है। 

एआईएमआईएम ने अब तक तीन उम्मीदवारों की सूची जारी की है

गौरतलब है कि असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने अभी तक दानीलीमदा (एससी), जमालपुर खड़िया और सूरत-ईस्ट से तीन उम्मीदवारों की सूची जारी की है। 

Web Title: AAP releases 5th list of 12 candidates for Gujarat Election 2022 see full list here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे