पंजाबः आप के बागी विधायक कंवर संधू ने की विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा, कहा- मेरे पास बहुत सारे विकल्प हैं लेकिन....

By अनिल शर्मा | Updated: December 3, 2021 07:52 IST2021-12-03T07:35:00+5:302021-12-03T07:52:02+5:30

संधू ने कहा, ‘‘क्या मुझे किसी पारंपरिक पार्टी में शामिल होना चाहिए जैसा कि मेरे कुछ सहयोगियों ने किया है? यह विकल्प मेरे पास है और मेरे पास एक से अधिक विकल्प हैं।

aap rebel mla Kanwar sandhu announced that he will not contest the punjab assembly elections | पंजाबः आप के बागी विधायक कंवर संधू ने की विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा, कहा- मेरे पास बहुत सारे विकल्प हैं लेकिन....

पंजाबः आप के बागी विधायक कंवर संधू ने की विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा, कहा- मेरे पास बहुत सारे विकल्प हैं लेकिन....

Highlightsसंधू ने कहा, मेरा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है। मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं मेरी अंतरात्मा मुझे पार्टी बदलने की इजाजत नहीं देतीः कंवर संधू

चंडीगढ़ः आम आदमी पार्टी (आप) के बागी विधायक कंवर संधू ने गुरुवार को कहा कि वह आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। मोहाली के खरड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक संधू को आप ने 2018 में ‘‘पार्टी विरोधी’’ गतिविधियों के लिए निलंबित कर दिया था। अपने फेसबुक पेज पर संधू ने कहा कि हालांकि उनके पास किसी भी राजनीतिक दल में शामिल होने का विकल्प है, लेकिन वह ऐसा नहीं करेंगे।

संधू ने कहा, ‘‘क्या मुझे किसी पारंपरिक पार्टी में शामिल होना चाहिए जैसा कि मेरे कुछ सहयोगियों ने किया है? यह विकल्प मेरे पास है और मेरे पास एक से अधिक विकल्प हैं। मैंने इसके बारे में विस्तार से सोचा और सोशल मीडिया पर भी अटकलें लगाई जा रही हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मेरी अंतरात्मा मुझे पार्टी बदलने की इजाजत नहीं देती... मैं साफ कर देता हूं कि मैं किसी पारंपरिक पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं। अगर कोई व्यवहार्य तीसरा या चौथा मोर्चा होता, तो मैं इस पर विचार कर सकता था लेकिन इसकी संभावना नहीं है। मैं सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहूंगा।’’ संधू ने कहा, ‘‘लेकिन मेरा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है। मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं।’’

गौरतलब है कि संधू के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। हाल ही में संधू ने पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी से पंजाब भवन में मुलाकात की थी लेकिन इसको लेकर औपचारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। इससे पहले बठिंडा देहाती से विधायक रूपिंदर रूबी कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं। विधायक जगतार सिंह भी कांग्रेस के प्रति मोह जाहिर कर चुके हैं। ऐसे में आप के लिए चुनाव से पहले इस तरह के बड़े झटके लग सकते हैं।

Web Title: aap rebel mla Kanwar sandhu announced that he will not contest the punjab assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे