लाइव न्यूज़ :

कोचिंग सेंटरों की मनमानी पर लगेगी रोक! AAP सरकार लाएगी विनियमित करने का कानून, आतिशी का ऐलान

By अंजली चौहान | Updated: July 31, 2024 12:49 IST

Coaching Centre In Delhi:मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार कोचिंग सेंटरों को विनियमित करने के लिए एक कानून लाएगी।

Open in App

Coaching Centre In Delhi:दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार राजधानी में चल रहे कोचिंग सेंटरों के लिए नया कानून लाने की तैयारी में है। आप मंत्री आतिशी ने बुधवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि अब तक 30 कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट सील कर दिए गए हैं और अपने बेसमेंट में अवैध रूप से कक्षाएं और लाइब्रेरी चलाने वाले 200 से अधिक संस्थानों को नोटिस दिया गया है। जिन कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट सील किए गए हैं उनमें दृष्टि आईएएस, वजीराम, श्रीराम आईएएस, संस्कृति अकादमी और आईएएस गुरुकुल शामिल हैं।

शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना ने कहा, "यह इन संस्थानों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई सहित कार्रवाई करने का समय है। महापौर के निर्देश के तहत एमसीडी, इन कोचिंग संस्थानों के सभी अवैध बेसमेंट को सील कर रही है।"

आतिशी ने कहा कि दीर्घकालिक समाधान के रूप में, दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में सभी कोचिंग संस्थानों को विनियमित करने के लिए एक कानून लाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कोचिंग केंद्रों के लिए नियम बनाने के लिए कोचिंग केंद्रों के अधिकारियों और छात्रों की एक समिति का गठन करेगी। 

आतिशी ने प्रेस वार्ता में स्पष्ट किया कि कानून न केवल शिक्षकों की बुनियादी ढांचे की आवश्यकता और योग्यता को निर्दिष्ट करेगा, बल्कि यह कोचिंग संस्थानों की फीस को भी नियंत्रित करेगा।

कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन सिविल सेवा उम्मीदवारों की मौत के बाद सरकार द्वारा की गई कार्रवाई पर अपडेट देते हुए आतिशी ने कहा कि नाले के रखरखाव, अतिक्रमण और किसी भी अवैध गतिविधि को सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार एक जूनियर इंजीनियर को दिल्ली नगर निगम से बर्खास्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नाले के उचित संचालन और बिल्डिंग कंप्लीशन सर्टिफिकेट में निर्धारित नियमों और विनियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार एक सहायक इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है। 

मंत्री ने एक प्रेस वार्ता में बताया, "मैं देश और दिल्ली के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम जांच में दोषी पाए जाने वाले किसी भी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, चाहे वह किसी भी रैंक का हो। मजिस्ट्रियल जांच रिपोर्ट छह दिनों में आ जाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी।"

बता दें कि 27 जुलाई को भारी बारिश के बाद ओल्ड राजेंद्र नगर के मध्य दिल्ली के कोचिंग हब में राऊ के आईएएस स्टडी सर्कल बिल्डिंग के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन सिविल सेवा उम्मीदवारों की मौत हो गई। मंगलवार को, त्रासदी के बाद विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी। भारी पुलिस तैनाती के बीच पिछले तीन दिनों से 400 से अधिक छात्र विरोध प्रदर्शन में भाग ले रहे हैं।

टॅग्स :आतिशी मार्लेनादिल्लीआम आदमी पार्टीIAS
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारतPutin visit India: पीएम मोदी और पुतिन के बीच होगा प्राइवेट डिनर, मेजबानी के लिए पीएम तैयार

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील