"आम आदमी पार्टी के नेता जांच एजेंसियों से नहीं डरते हैं", आतिशी ने अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा भेजे समन पर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 19, 2023 12:03 PM2023-12-19T12:03:11+5:302023-12-19T12:06:15+5:30

आप नेता और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी के भेजे गये ताजा समन को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर बेहद तीखा हमला बोला

"Aam Aadmi Party leaders are not afraid of investigating agencies", Atishi said on ED summons to Arvind Kejriwal | "आम आदमी पार्टी के नेता जांच एजेंसियों से नहीं डरते हैं", आतिशी ने अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा भेजे समन पर कहा

फाइल फोटो

Highlightsदिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने केंद्र में सत्ता की अगुवाई कर रही भाजपा पर बोला तीखा हमलाआतिशी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी के भेजे ताजे समन को बताया भाजपा की साजिश उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और इसके नेता जांच एजेंसियों से डरने वाले नहीं हैं

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने मंगलवार को सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी के ताजा समन को लेकर केंद्र में सत्ता की अगुवाई कर रही भारतीय जनता पार्टी पर बेहद तीखा हमला बोला और कहा कि भाजपा विरोधी नेताओं को धमकाने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल कर रह है लेकिन आम आदमी पार्टी और उसके नेता न तो ईडी से डरते हैं और न ही  सीबीआई से।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग अरविंद केजरीवाल के शासन मॉडल से डरते हैं, यही वजह है कि वो आप नेताओं को जेल भेजना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, "यह स्पष्ट है कि भाजपा आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के शासन मॉडल से डरी हुई है, यही कारण है कि हमारी पार्टी के नेताओं को एक-एक करके जेल भेजा जा रहा है। भाजपा ईडी, सीबीआई और आईटी जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल हमें डराने के लिए करती है।"

आतिशी ने आगे कहा, "अगर सत्येन्द्र जैन और मनीष सिसौदिया भाजपा में शामिल हो जाएं, तो उनके खिलाफ सभी मामले हटा दिए जाएंगे, जैसे उन्होंने अजीत पवार और छगन भुजबल के मामले में किया। मैं भाजपा को बताना चाहता हूं कि हम ईडी और सीबीआई की धमकियों से नहीं डरेंगे।"

मालूम हो कि ईडी ने दिल्ली सरकार की कथित उत्पाद शुल्क नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नया समन जारी किया है। ईडी ने सीएम केजरीवाल को पहली बार 2 नवंबर को पेश होने के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने यह आरोप लगाते हुए गवाही नहीं दी कि नोटिस "अस्पष्ट औऱ राजनीति से प्रेरित" है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ईडी के सहायक निदेशक जोगेंद्र को लिखे अपने पत्र में कहा था, "उक्त समन से यह स्पष्ट नहीं है कि मुझे किस शक्ति या अधिकार के तहत पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। कृपया समन को देखें, जो अस्पष्ट और राजनीति से प्रेरित है। कानूनी आधार पर यह टिकाऊ नहीं है।''

वहीं आज दिल्ली में होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक के बारे में पूछे जाने पर आतिशी ने कहा कि बैठक में सीटों के बंटवारे और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा, "आज की बैठक में सीट बंटवारे और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। आप और अरविंद केजरीवाल इंडिया गठबंधन को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।"

Web Title: "Aam Aadmi Party leaders are not afraid of investigating agencies", Atishi said on ED summons to Arvind Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे