लाइव न्यूज़ :

Aaj Ki Khabar Update: दूध, खाने-पीने के सामान, दवाइयां, जीवन के लिए ज़रूरी चीज़ों की कमी ना हो इसके लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 19, 2020 20:57 IST

Open in App

सुप्रीम कोर्ट ने 2012 के दिल्ली सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले में पवन की याचिका को खारिज कर दिया है। इस याचिका में उसने नाबालिग होने का दावा किया था। 

इसके अलावा, आज देश की मुख्य खबरों की बात करें तो  कोरोना वायरस के कारण संक्रमित लोगों की संख्या भारत में लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 19 मार्च को देश को संबोधित करने वाले हैं। इस दौरान पीएम मोदी कोरोना वायरस के कारण बने हालात और इससे निपटने के लिए उठाए गए कदमों, सरकार की तैयारियों को लेकर बात कर सकते हैं। वहीं, निर्भया मामले में अब नया मोड़ आ गया है। सुप्रीम कोर्ट निर्भया के दोषी पवन गुप्ता की क्यूरेटिव पिटीशन पर आज इन चैंबर सुनवाई करने को तैयार हो गया है। सुप्रीम कोर्ट में पवन की याचिका पर गुरुवार को सुबह 10.25 मिनट पर सुनवाई होगी। सर्वोच्च न्यायालय के छह जज इन चैंबर सुनवाई करेंगे।

देश दुनिया की तमाम खबरों ( कोरोना वायरस और अन्सेय मामलों से जुड़ी सभी ताजा अपडेट्स) के ताजा अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें। 

19 Mar, 20 08:26 PM

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए कोई मुक्कमल उपाय नहीं मिला है न ही कोई टीका विकसित हुआ है। मुझे आपके कुछ हफ्ते, कुछ समय चाहिए। आप सड़कों पर घूमते रहेंगे, बाजारों में जाते रहेंगे, और स्थिति से बचे रहेंगे, यह सोच ठीक नहीं है। ऐसी महामारी में ‘हम स्वस्थ, जगत स्वस्थ’ मंत्र काम आ सकता है। हाल के दिनों में एक भाव उभरा है कि सबकुछ ठीक है, यह मानसिकता ठीक नहीं है।

19 Mar, 20 08:24 PM

प्रत्येक भारतीय को सतर्क रहना चाहिए। यह मानना गलत है कि भारत पर कोरोना वायरस का असर नहीं पड़ेगा। यहां तक कि प्रथम और द्वितीय विश्वयुद्ध में भी इतने देश प्रभावित नहीं हुए थे जितना की कोरोना वायरस ने किया।

19 Mar, 20 08:23 PM

कोरोना वायरस के कारण पूरा विश्व संकट से गुजर रहा है: मोदी

19 Mar, 20 08:06 PM

19 Mar, 20 08:05 PM

19 Mar, 20 08:04 PM

19 Mar, 20 07:41 PM

कोरोना वायरस के चलते एसएससी ने प्रमुख भर्ती परीक्षाएं स्थगित कीं

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कोरोना वायरस के मद्देनजर ऐहतियाती तौर पर अपनी प्रमुख भर्ती परीक्षाएं बृहस्पतिवार को रद्द कर दीं। आयोग ने एक बयान में कहा, ''कोरोना वायरस से उत्पन्न हालात के मद्देजनर जनहित में ऐहतियाती कदम उठाते हुए संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर की परीक्षा (टियर-1), 2019 की जारी भर्ती परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।'' इसी प्रकार, 30 मार्च से शुरू होने वाली जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट) परीक्षा (पेपर- I) 2019 को भी स्थगित कर दिया गया है।'' बयान में कहा गया है कि इन परीक्षाओं का नया कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा। एसएससी ने कहा, ''अभ्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिये नियमित रूप से आयोग की वेबसाइट देखते रहें।''

19 Mar, 20 07:19 PM

कोरोना वायरस : पंजाब में शुक्रवार आधी रात से बंद होगी सार्वजनिक परिवहन सेवाएं

पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते 20 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी लगाने के अलावा शुक्रवार आधी रात से सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को निलंबित करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। सरकार ने राज्यभर में शादी समारोह स्थल, होटल, रेस्तरां, बैंक्वेट और खाना खाने के स्थानों को भी बंद करने का फैसला किया है। होम डिलीवरी और खाना पैक करा कर ले जाने वाली सेवाएं चालू रहेंगी। स्थानीय निकाय मंत्री ब्रह्म मोहिंद्र ने यहां कहा, ‘‘सार्वजनिक परिवहन बसें, टेम्पो और ऑटो रिक्शा शुक्रवार आधी रात से बंद कर दिए जाएंगे।’’ कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा के लिए दैनिक आधार पर पंजाब सरकार द्वारा गठित सात सदस्यीय मंत्री समूह की बैठक में ये फैसले लिए गए। मंत्री समूह ने लोगों के एकत्रित होने की सीमा 20 तक कर दी है। पहले यह सीमा 50 लोगों की थी। मंत्री ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में आम लोगों का प्रवेश भी निषेध रहेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सभी आयुक्तों, उपायुक्तों, पुलिस के वरिष्ठ अधीक्षकों को अपने-अपने थानों को छोड़कर न जाने के निर्देश दिए गए हैं। मंत्री ने कहा, ‘‘सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।’’ उन्होंने कहा कि अस्पतालों में अलगाव वार्ड की संख्या बढ़ाई जाएगी।

19 Mar, 20 07:18 PM

रूस में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक बुजुर्ग महिला की मौत होने के साथ बृहस्पतिवार को पहली मौत दर्ज की गई। वह मास्को के एक अस्पताल में भर्ती थी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह कहा। एक बयान में अधिकारी के हवाले से कहा गया है, ‘‘79 वर्षीय महिला के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। उसे 13 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसे मधुमेह तथा हृदय संबंधी रोग भी था। जिन लोगों के वह संपर्क में आई थी उन्हें पृथक कर दिया गया है।’’ संक्रामक रोगों के लिये मास्को अस्पताल संख्या-2 की प्रमुख चिकित्सक स्वेतलाना करासनोवा के हवाले से बयान में कहा गया है, ‘‘बुजुर्ग रोगी लंबे समय से कई रोगों से ग्रसित थी।’’ मास्को के मेयर सर्गेई सोबयानीन ने टि्वटर पर कहा, ‘‘दुर्भाग्य से कोरोना वायरस के संक्रमण से हमें पहली क्षति (एक महिला के मौत के रूप में) हुई है।’’ आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक रूस में कोरोना वायरस के अब तक 147 मामले सामने आये हैं। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस हफ्ते कहा था कि कोरोना वायरस से खतरे की स्थिति देश में आमतौर पर नियंत्रण में है। प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन ने बृहस्पतिवार को एक सरकारी बैठक के दौरान लोगों से यथा संभव अन्य लोगों के संपर्क में नहीं आने को कहा। 

19 Mar, 20 06:00 PM

19 Mar, 20 05:44 PM

19 Mar, 20 11:21 AM

सुप्रीम कोर्ट ने 2012 के दिल्ली सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले में पवन की याचिका को किया खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने 2012 के दिल्ली सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले में 3 दोषियों में से एक, पवन गुप्ता, की समीक्षा याचिका को खारिज कर दिया है।

19 Mar, 20 07:49 AM

YES Bank से जुड़े एक मामले में आज ED के सामने पेश हो सकते हैं अनिल अंबानी और सुभाष चंद्रा

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुवार (19 मार्च) को पेश होने के लिए फ्रेश समन जारी किया था। इसके बाद संभावना है कि आज पेशी के बाद इनलोगों से ईडी पूछताछ कर सकती है। अनिल अंबानी के अलावा एस्सेल समूह के सुभाष चंद्रा, जेट एयरवेज के पूर्व अध्यक्ष नरेश गोयल और DHFLके प्रवर्तक कपिल वधावन को भी समन जारी किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इनको येस बैंक (Yes Bank) के संस्थापक राणा कपूर द्वारा दिए गए बुरे ऋण के संबंध में है। 

19 Mar, 20 10:34 AM

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में हो गए हैं 47 कोरोना पॉजिटिव केस 

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अब 47 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं।  यूके से आने वाली 22 साल की महिला और दुबई से आने वाली 49 साल की महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है।  

19 Mar, 20 09:47 AM

कोरोना वायरसः पार्टी कार्यालय में अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की संसदीय दल की दैनिक मीडिया ब्रीफिंग को आज से 31मार्च तक के लिए निलंबित कर दिया गया है। 

19 Mar, 20 09:41 AM

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय: भारत में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या बढ़कर 166 हो गई - जिसमें 141 भारतीय नागरिक और 25 विदेशी नागरिक शामिल हैं। देश में अब तक कोरोना वायरस के कारण 3 मौतें हो चुकी हैं।

19 Mar, 20 09:40 AM

मुंबई: कोरोना वायरस के मद्देनजर माहिम के सेंट माइकल चर्च में 1 अप्रैल तक जनसमूह के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी गई है।

19 Mar, 20 09:37 AM

कोरोना वायरस के चलते तमिलनाडु के चेन्नई हवाई अड्डे पर 50 अंतरराष्ट्रीय और 34 घरेलू उड़ानें रद्द कर दिया गया है।

19 Mar, 20 08:55 AM

निर्भया के दोषी अक्षय की पत्नी पुनीता देवी के तालाक की याचिका पर 24 मार्च को कोर्ट में होगी सुनवाई

बिहारः निर्भया के दोषी अक्षय की पत्नी पुनीता देवी ने औरंगाबाद के लोकल कोर्ट में तलाक की याचिका दी थी। आज वह सुनवाई में पेश नहीं हुईं। सुनवाई की अगली तारीख 24 मार्च कोर्ट ने तय की है। 

19 Mar, 20 07:49 AM

मध्यप्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

मध्य प्रदेश में सत्ता के लिए पिछले कई दिनों से सियासी ड्रामा चल रहा है। इस बीच आज एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी है। बुधवार को शिवराज सिंह चौहान की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई की। इस दौरान जमकर बहस हुई। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा स्पीकर पर भी सवाल दागे। शीर्ष कोर्ट ने पूछा कि आखिर विधायकों के इस्तीफों को अभी तक स्वीकार क्यों नहीं किया गया? बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने अदालत में गुहार लगाकर कमलनाथ सरकार का बहुमत परीक्षण जल्द करवाने की मांग की है। दूसरी ओर मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ और राज्यपाल लालजी टंडन के बीच चिट्ठियों का आदान-प्रदान जारी है। 

टॅग्स :नरेंद्र मोदीमध्य प्रदेशकोरोना वायरसकमलनाथनिर्भया केससुप्रीम कोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो