लाइव न्यूज़ :

Aaj Ki Taja Khabar Update: कोरोना की वजह से पद्म पुरस्कार समारोह हुआ स्थगित, भारत में अब तक कुल 84 मामले

By स्वाति सिंह | Updated: March 14, 2020 20:59 IST

Open in App

भारत में अब तक कोरोना वायरस के 84 मामले सामने आ गए हैं। वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की, इससे कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए संघीय कोष से सरकार को 50 अरब डॉलर की राशि मिलेगी। व्हाइट हाउस के लॉन में ट्रंप ने एक बयान में कहा, ‘‘संघीय सरकार की पूर्ण शक्ति का उपयोग करने के लिए मैं आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करता हूं।’’ दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से हुई 68 वर्षीय एक महिला की मौत देश में इस रोग से हुई दूसरी मौत है। वहीं, तेजी से फैल रहे इस वायरस को रोकने के लिए कई राज्यों ने स्कूलों, कॉलेजों, सिनेमाघरों को बंद कर दिया है और ज्यादातर सार्वजनिक कार्यक्रम भी रद्द कर दिये गये हैं। 

देश दुनिया की तमाम खबरों ( कोरोना वायरस और अन्सेय मामलों से जुड़ी सभी ताजा अपडेट्स) के ताजा अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।   

14 Mar, 20 05:22 PM

भारत सरकार ने कहा कि 3 अप्रैल को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाला पद्म पुरस्कार समारोह स्थगित कर दिया गया है। नियत समय में अगली तिथि और समय की घोषणा की जाएगी।

14 Mar, 20 04:58 PM

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 84

14 Mar, 20 04:10 PM

कोरोना वायरस पर मोदी सरकार ने किया राष्ट्रीय आपदा किया घोषित

 कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार ने COVID19 से मरने वालों को  4 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसमें मरीजों की देखरेख करनेवाले लोग भी शामिल हैं। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया है। सभी राज्य सरकारें अब इससे लड़ने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (SDRF) का इस्तेमाल कर सकेंगे। भारत में कोरोना की वजह से अब-तक  83 मामले हैं उसमें 66 भारतीय और 17 विदेशी शामिल है। इसमें 10 ठीक हो गए हैं और दो की मौत हुई। कोरोवा वायरस दनिया भर के 90 देशों में फैला है। कोरोना से मरने वालों की संख्या तकरीबन साढ़े पांच हजार से ज्यादा हो गई है। 

14 Mar, 20 04:09 PM

14 Mar, 20 04:09 PM

14 Mar, 20 02:59 PM

कोविड-19 के मामले घटेंगे और आईपीएल शुरू होगा: शाहरूख

कोलकाता नाइटराइडर्स के सह मालिक और बालीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान ने शनिवार को कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि कोविड-19 महामारी के मामलों में कमी होगी और स्थगित आईपीएल जरूरी स्वास्थ्य संबंधित ऐहतियातों के साथ आगे बढ़ेगा। बीसीसीआई ने 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल को 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया था। इस फैसले के एक दिन बाद फ्रेंचाइजी के मालिकों ने यहां आईपीएल संचालन परिषद की बैठक से पहले मुलाकात की। खान ने ट्वीट किया, ‘‘सभी फ्रेंचाइजी के मालिकों से मैदान के बाहर मिलकर अच्छा लगा। बीसीसीआई और आईपीएल के बीच बैठक में भी वही बात दोहरायी गयी जैसा कि हम सभी महसूस करते हैं कि दर्शकों, खिलाड़ी प्रबंधन और हम जहां खेलते हैं, उन शहरों की सुरक्षा सबसे अहम है। स्वास्थ्य एजेंसियों और सरकार के सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जायेगा। ’’

14 Mar, 20 02:57 PM

ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

पुलिस ने भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का शुक्रवार शाम को रास्ता रोकने का प्रयास और उनको काले झंडे दिखाने की घटना में कथित तौर पर शामिल 30-35 अज्ञात लोगों के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज किया है। इससे पहले शुक्रवार आधी रात को भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्यामला हिल्स पुलिस थाने पर विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारियों ने सिंधिया की कार का न केवल रास्ता रोका बल्कि उन पर हमला करने की कोशिश भी की। भाजपा ने पुलिस से इसमें मामला दर्ज करने की मांग भी की। श्यामला हिल्स पुलिस थाने के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार शाम को कमला पार्क इलाके से सिंधिया का काफिला गुजरने के दौरान हुई घटना के संबंध में 30-35 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (भादंसं) की सम्बद्ध धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

14 Mar, 20 02:57 PM

यस बैंक में 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगा बंधन बैंक

निजी क्षेत्र के बंधन बैंक ने संकट में फंसे यस बैंक में रिजर्व बैंक की पुनर्गठन योजना के तहत 300 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है। बंधन बैंक ने शुक्रवार देर रात शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने यस बैंक के दो रुपये प्रत्येक के 30 करोड़ शेयर आठ रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर खरीदने की मंजूरी दे दी है। इस तरह बंधन बैंक द्वारा यस बैंक में 300 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी लि., एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने भी शुक्रवार को यस बैंक में निवेश के लिए एसबीआई की अगुवाई वाले गठजोड़ में शामिल होने की घोषणा की थी।

14 Mar, 20 02:56 PM

तेलंगाना में कोरोना वायरस का नया मामला सामने आया

तेलंगाना में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण का एक और पुष्ट मामला सामने आया है, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या दो हो गई है। मुख्यमंत्री के़ चंद्रशेखर राव ने यह जानकारी दी। राव ने विधानसभा को बताया कि इटली की यात्रा करने वाले मरीज को राज्य संचालित गांधी अस्पताल में पृथक रखने के लिए भर्ती किया गया है। उन्होंने बताया कि संदिग्ध लक्षण वाले दो अन्य लोगों के नमूने जांच के लिए पुणे की लैब में भेजे गए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार राज्य में कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है। देश के कई राज्यों में अस्थायी तौर पर सिनेमाघर, मॉल और शिक्षण संस्थानों को बंद किए जाने जैसे कदम उठाए जाने का हवाला देते हुए उन्होंने इस बात की जानकारी भी दी कि इन मामलों के मद्देनजर शनिवार को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है।

14 Mar, 20 02:56 PM

हिमाचल प्रदेश में सभी शैक्षणिक संस्थान, सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद रहेंगे

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए एहियाती कदम के तौर पर 31 मार्च तक सभी शैक्षणिक संस्थानों और सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को राज्य विधानसभा में यह जानकारी दी। बजट सत्र के दौरान सदन में एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों और क्रैचों समेत सभी सिनेमाघर और शैक्षणिक संस्थान 31 मार्च तक बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी। हिमाचल प्रदेश में अभी तक कोविड-19 का कोई मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि 593 लोगों को निगरानी में रखा गया है। उनमें से 372 के बारे में जानकारी आव्रजन ब्यूरो से ली गई। उनके कोविड-19 से प्रभावित 19 देशों की हाल फिलहाल में यात्रा करने के बारे में जानकारी हासिल की गई।

14 Mar, 20 01:26 PM

कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने दावा, राजस्थान रिजॉर्ट में 84 विधायक

कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने दावा किया है कि राजस्थान के ब्यूना विस्ता रिजॉर्ट पर 84 विधायक हैं। जबकि उन्होंने यह भी कहा कि हमारे कांग्रेस परिवार के जो सदस्य बेंगलुरु गए हैं वो भी हमारे साथ है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक शुक्ला ने कहा कि हम यहां सरकार बचाने के लिए नहीं, बल्कि सरकार के साथ हैं।

14 Mar, 20 01:08 PM

220 दिनों बाद फारूक अब्दुल्ला अपने बेटे उमर अब्दुल्ला से मिले

श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने आज अपने बेटे और पार्टी नेता उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की। फारूक अब्दुल्ला को कल जन सुरक्षा कानून(PSA) के तहत नज़रबंदी से रिहा किया गया था। फारूक अब्दुल्ला पांच अगस्त 2019 से नजरबंद थे। 

14 Mar, 20 01:01 PM

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कोरोना के 7 मरीज ठीक हो गए हैं। कुल 10 स्वस्थ हुए हैं। 

14 Mar, 20 01:00 PM

हिमाचल प्रदेश: कोरोना वायरस की वजह से राज्य के सभी सरकारी, निजी कॉलेज और स्कूल 31 मार्च तक बंद

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर: कोरोना वायरस की वजह से राज्य के सभी सरकारी, निजी कॉलेज और स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और प्ले स्कूल 31 मार्च तक बंद रहेंगे। 

14 Mar, 20 11:10 AM

राजस्थान में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, जिम, सिनेमाघर 30 मार्च तक बंद रहेंगे

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर प्रदेश में सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, जिम, सिनेमाघर एवं रंगमंच आदि को 30 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इस अवधि में आयोजित होने वाले म्यूजिक इन द पार्क तथा नाटक मंचन जैसे कार्यक्रम भी स्थगित रहेंगे। गहलोत ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने तथा केन्द्र सरकार की ओर से जारी किये गये परामर्श के तहत एहतियात के तौर पर संक्रमण से बचाव के लिए यह निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने आम लोगों को कोरोना वायरस के विषय में भयभीत नहीं होने की सलाह दी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें तथा आवश्यकता होने पर ही सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करें। गहलोत ने कहा कि स्कूल और कॉलेजों में चल रही बोर्ड परीक्षाओं पर कोई रोक नहीं होगी। साथ ही, मेडिकल तथा नर्सिंग कॉलेज में कार्य संचालन सामान्य रूप से जारी रहेगा। उन्होंने प्रदेशवासियों से शादी समारोहों को छोटा रखने तथा सीमित संख्या में मेहमानों को बुलाने की अपील की है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे नियमित रूप से परामर्श आदि जारी कर आम लोगों को जागरूक करें।

14 Mar, 20 11:09 AM

कोरोना वायरस: स्वामीनारायणन संप्रदाय ने दुनियाभर में सभी मंदिर बंद किये

स्वामी नारायणन संप्रदाय ने तेजी से फैलते नोवेल कोरोना वायरस के मद्देनजर दुनियाभर में अपने सभी मंदिर बंद करने और अगले आदेश तक सभी नियमित गतिविधियां निलंबित करने का ऐलान किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर चुका है। इससे अबतक 5 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें अमेरिका में 41 लोगों की मौत भी शामिल है। इसके अलावा दुनियाभर में 134,000 से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं। बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम (बीएपीएस) स्वामीनारायणन संस्था के अमेरिका में लगभग 100 मंदिर हैं। यहां पूरे महीने विशेषकर सप्ताहांत में हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिये आते हैं। बीएपीएस ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ''बड़ी सभाओं से बचने के लिये पूरी दुनिया में बीएपीएस मंदिर बंद रहेंगे, लेकिन श्रद्धालु प्रत्येक मंदिर की वेबसाइट के माध्यम से दैनिक दर्शन कर सकेंगे।

14 Mar, 20 11:05 AM

कोरोना वायरस के अब तक 83 मामलों की पुष्टि  

14 Mar, 20 10:40 AM

हिमाचल में ताजा बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और कई ऊपरी इलाकों समेत विभिन्न हिस्सों में ताजा बर्फबारी हुई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि कुफरी, नारकंडा, खिड़की, खड़ापत्थर में भी बर्फबारी हुई है जबकि राज्य के कई अन्य हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश भी हुई है। रातभर हुई बर्फबारी और बारिश के बाद राज्य में शीतलहर और तेज हो गई है। शिमला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमापति जम्वाल ने कहा कि शिमला जिले में कुफरी, खड़ापत्थर, नारकंडा और खिड़की में रातभर हुई बर्फबारी के बाद वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।

14 Mar, 20 10:39 AM

Yes बैंक पर लगी रोक 18 मार्च को हटा ली जाएगी

सरकार ने यस बैंक पुनर्गठन योजना को अधिसूचित कर दिया है। इसके मुताबिक संकट में फंसे निजी क्षेत्र के बैंक पर लगी रोक 18 मार्च को हटा ली जाएगी। वर्तमान प्रशासक प्रशांत कुमार को नवगठित बोर्ड का प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया गया है। गजट अधिसूचना में बताया गया कि यस बैंक पुनर्गठन योजना 13 मार्च, 2020 से प्रभावी होगी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पांच मार्च को यस बैंक पर रोक लगा दी थी जिसके तहत प्रति जमाकर्ता तीन अप्रैल तक बैंक से अधिकतम 50,000 रुपये ही निकाल सकता था।

14 Mar, 20 10:39 AM

सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाया

सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर तीन रुपये प्रति लीटर की दर से उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में गिरावट से लाभ लेने के प्रयासों के तहत सरकार ने शनिवार को यह कदम उठाया है। एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि पेट्रोल पर विशेष उत्पाद शुल्क प्रति लीटर दो रुपये बढ़ाकर आठ रुपये कर दिया है तो वहीं डीजल पर यह शुल्क दो रुपये बढ़कर अब चार रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसके अलावा पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला सड़क उपकर भी एक-एक रुपये प्रति लीटर बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया गया है। उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी का नतीजा सामान्य तौर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के रूप में सामने आता है लेकिन यह अंतरराष्ट्रीय दरों में गिरावट के हिसाब से समायोजित हो जाएगी और कीमतों में इजाफा नहीं होगा।

14 Mar, 20 10:38 AM

कोरोना वायरस से अर्जेंटीना में दूसरी, इक्वाडोर में पहली मौत

कोरोना वायरस से अर्जेंटीना में दूसरी मौत का मामला सामने आया है जबकि इक्वाडोर ने पहली मौत की जानकारी दी है। इसी के साथ लातिन अमेरिका में वायरस के कारण मौत का आंकड़ा बढ़कर पांच हो गया है। वहीं, वेनेजुएला, उरुग्वे, ग्वाटेमाला और सूरीनाम में भी कोरोना वायरस संक्रमण के पहले मामले दर्ज किए गए हैं। लातिन अमेरिकी देशों ने यूरोप की यात्रा को लेकर प्रतिबंध कड़े कर दिए हैं फिर भी इस क्षेत्र में पिछले दो दिनों में संक्रमण के मामलों की संख्या दोगुना से भी ज्यादा बढ़कर 340 पहुंच गई है। चाको प्रांतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 24 फरवरी को इटली से लौटे 61 वर्षीय अर्जेंटीना के नागरिक की सांस लेने संबंधी दिक्कतों के चलते मौत हो गई। इससे पहले यह व्यक्ति न्यूमोनिया से ग्रसित था। लातिन अमेरिका में सबसे पहले सात मार्च को अर्जेंटीना के ही एक व्यक्ति की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई थी।

14 Mar, 20 10:38 AM

अमेरिका में दूतावास ने भारतीय छात्रों को दिया निर्देश

कोरोना वायरस से निपटने के लिए अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किए जाने के तुरंत बाद भारतीय दूतावास ने छात्रों को सभी गैर-जरूरी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्राओं को टालने के लिए कहा है। अमेरिका के विभिन्न विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में दो लाख से भी ज्यादा भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। दूतावास ने भारतीय छात्रों को जारी परामर्श में कहा, ‘‘कृपया सभी गैर-जरूरी घरेलू अथवा अंतरराष्ट्रीय यात्राओं से बचें।'' कोरोना वायरस का खतरा बढ़ने पर मैसाचुसेट्स तकनीकी संस्थान और हार्वर्ड विश्वविद्यालय समेत 100 से अधिक कॉलेज और विश्वविद्यालयों ने अपनी कक्षाओं को स्थगित करते हुए इन्हें ऑनलाइन संचालित करने का निर्णय लिया है।

टॅग्स :कोरोना वायरसमध्य प्रदेशकमलनाथभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Local Body Election Results 2025: भाजपा 86, शिवसेना 47, एनसीपी 32 और कांग्रेस 22 सीट पर आगे, जानें मनसे और उद्धव ठाकरे का हाल

भारतअरुणाचल प्रदेश जिला परिषद-पंचायत चुनावः अब तक घोषित 49 जिला परिषद में से 30 पर बीजेपी का कब्जा, ईटानगर नगर निगम में 14 सीट

भारतमहाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री वसंतदादा पाटिल की पत्नी शालिनीताई पाटिल का निधन, 94 साल में अलविदा, कांग्रेस सरकारों में मंत्री

भारतईटानगर नगर निगमः भाजपा ने 20 में से 14 सीट पर दर्ज की शानदार जीत, पासीघाट नगर परिषद पर पीपीए ने का कब्जा, 8 में से 5 सीट, ईटानगर-पासीघाट में कांग्रेस 0

भारतमहाराष्ट्र चुनावः 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में मतदान, स्थानीय निकायों में खाली पड़े 143 सदस्य पदों पर पड़े रहे वोट, जानें लाइव

भारत अधिक खबरें

भारतDelhi: जैतपुर एक्सटेंशन में घर में लगी भीषण आग, LPG सिलेंडर से फैली आग

भारतMaharashtra Local Body Election Results 2025: बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति को बढ़त, जानें शिवसेना और कांग्रेस का हाल

भारतMaharashtra Local Body Election Result: आज आएंगे महाराष्ट्र नगर निगम के नतीजें, महायुति और एमवीए के लिए अग्निपरीक्षा

भारतजम्मू कश्मीर सरकार की आधिकारिक छुट्टियों की सूची ने खोला पिटारा बवाल का

भारतJammu Kashmir: कश्मीर में शुरू हुआ चिल्ले कलां, 40 दिन रहेगा भयंकर सर्दी का दौर