लाइव न्यूज़ :

Aaj ki Taja Khabar: भोपाल में दस पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित

By स्वाति सिंह | Updated: April 7, 2020 22:07 IST

Open in App

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से आठ लोगों की मौत हो गयी और 354 नए मामले सामने के साथ देश में संक्रमित लोगों की संख्या 4,421 हो गयी है। मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस से अब तक 117 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि ‘‘वायरस से 4,421 लोग संक्रमित हुए हैं।

इनमें से 326 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि, सोमवार रात राज्यों से मिली सूचना के आधार पर तालिका के मुताबिक देश में कम से कम 138 लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 4,683 हो चुकी है । इनमें से 359 लोग ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। 

देश दुनिया की तमाम खबरों के ताजा अपडेट और कोरोना वायरस और लॉकडाउन की हर अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।

07 Apr, 20 09:53 PM

केंद्र ने अदालत में कहा: कोरोना के कारण अमेरिका में फंसे भारतीयों की मदद के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

केंद्र ने मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय से कहा कि कोरोना वायरस के वैश्विक प्रकोप के कारण अमेरिका में फंसे भारतीयों की मदद के लिए न्यूयॉर्क में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। केंद्र ने यह बात न्यायमूर्ति मनमोहन और न्यायमूर्ति संजीव नरुला की पीठ के समक्ष दी। पीठ एक भारतीय दंपति की याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई कर रही थी। याचिका में दंपति ने अपनी 24 वर्षीय बेटी सहित सभी फंसे भारतीयों को बाहर निकाले जाने का अनुरोध किया है। दंपति ने अपनी याचिका में कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण उनकी बेटी की नौकरी भी चली गयी है। केंद्र सरकार की ओर से स्थायी वकील जसमीत सिंह ने पीठ से कहा कि सभी भारतीय नागरिकों को हर संभव सहायता मुहैया कराने के लिए न्यूयॉर्क में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सिंह ने अदालत से कहा कि उप महावाणिज्य दूतावास दंपति की बेटी से संपर्क करेगा और उन्हें सभी संभव सहायता मुहैया कराएगा। मामले में अगली सुनवाई आठ मई को होगी।

07 Apr, 20 09:52 PM

तबलीगी जमात की बैठक में शामिल होने की जानकारी छुपाने के लिए चिकित्सक पर मामला दर्ज

पिछले महीने दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम के आयोजन से पहले उसकी तैयारी के लिए हुई बैठक में हिस्सा लेने वाले एक नेत्र चिकित्सक के खिलाफ जानकारी छुपाने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि हालांकि, आदिलाबाद के राजीव गांधी चिकित्सा विज्ञान संस्थान (आरआइएमएस) में कार्यरत नेत्र चिकित्सक की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है, फिर भी एहतियात के तौर पर उन्हें अस्पताल के पृथक वार्ड में रखा गया है। पुलिस ने बताया कि उक्त चिकित्सक तबलीगी जमात के कार्यकर्ता और आयोजन समिति के सदस्य हैं। वह आठ मार्च को दिल्ली गये थे और 10 मार्च को आदिलाबाद लौटे, लेकिन उन्होंने इस यात्रा के बारे में किसी को नहीं बताया और 12 मार्च से एक अप्रैल तक मरीजों का इलाज करते रहे। पुलिस ने कहा था कि चिकित्सक ने बाद में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग नहीं लिया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को फोन पर बताया कि आरआइएमएस के एक अधिकारी द्वारा दर्ज कराई गई एक शिकायत के आधार पर नेत्र चिकित्सक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

07 Apr, 20 09:52 PM

लॉकडाउन के बीच शराब की आपूर्ति करने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार

कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू किये गये राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी में शराब की कथित रूप से आपूर्ति करने को लेकर यहां पश्चिम दिल्ली के रनहोला इलाके से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए दोनों व्यक्तियों की पहचान बबलू (25) और मोनू (21) के रूप में हुई है। दोनों विकासनगर के रहने वाले हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रनहोला इलाके में गश्त कर रही पुलिस टीम ने एक कार को संदेहास्पद स्थिति में जाते देखा। जब पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया तब आरोपियों ने भागने की कोशिश की। पुलिस के अनुसार, कुछ दूर तक पीछा करने के बाद आरोपियों को पकड़ लिया गया। उनका वाहन जब्त कर लिया गया और उसमें से अवैध शराब की 884 बोतलें मिलीं।

07 Apr, 20 09:42 PM

स्वीडन में कोरोना वायरस से 100 से ज्यादा लोगों की मौत

स्वीडन में मंगलवार को कोरोना वायरस से 114 और लोगों की मौत के साथ ही देश में मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 591 पहुंच गया। स्वीडन ने अपने पड़ोसी यूरोपीय देशों के मुकाबले वायरस पर लगाम लगाने के लिये अपेक्षाकृत नरम रुख अपना रखा है। स्वीडन की जन स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि करीब एक करोड़ की आबादी वाले इस देश में कोविड-19 के कुल 7,693 मामले सामने आए हैं। मंगलवार को 114 और लोगों की मौत की खबर आई जो हाल में आ रहे मौत के आंकड़ों से थोड़ी ज्यादा थी लेकिन अधिकारियों ने कहा कि इनमें कुछ लोगों की मौत पहले हुई हो सकती है। सरकारी महामारी रोग विशेषज्ञ एंडर्स टेगनेल ने मंगलवार को कहा कि देश का औसत रोजाना 40 मौत से थोड़ा ज्यादा है।

07 Apr, 20 09:42 PM

उच्च न्यायालय के तीन न्यायाधीशों ने जम्मू में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली

केन्द्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के संयुक्त उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में तीन न्यायाधीशों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उच्च न्यायालय की जम्मू पीठ में एक सादे समारोह में न्यायमूर्ति विनोद चटर्जी कोल, न्यायमूर्ति संजय धर और न्यायमूर्ति पुनीत गुप्ता ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। तीनों ने पहले जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के रूप में सेवा दी है।

07 Apr, 20 09:40 PM

स्वाइन फ्लू से एक व्यक्ति की मौत

यहां एम्स ऋषिकेश में स्वाइन फ्लू से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी। एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि ऊधमसिंह नगर जिले के जसपुर क्षेत्र के रहने वाले स्वाइन फ्लू से पीड़ित 62 वर्षीय दीपक राज मित्तल ने पांच अप्रैल की रात करीब 10 बजे दम तोड़ दिया।

07 Apr, 20 09:33 PM

तेंदुआ ने दो ग्रामीणों को घायल किया, वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ा

बिहार के वैशाली जिले के लालगंज थाना अंतर्गत बलुआ बसंत गांव में मंगलवार सुबह एक तेंदुए ने दो लोगों को हमला करके घायल कर दिया। वन अधिकारी बी बी पाल ने बताया कि करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद उक्त तेंदुए को बेहोश करके उसे पिंजडे में बंद किया गया। उन्होंने बताया कि कहीं से भटक कर बलुआ बसंत गांव पहुंचा उक्त तेंदुआ तिरहुत उक बांध के पास बैठा हुआ था। हाजीपुर अनुमंडल पुलिस अधिकारी राघव दयाल ने बताया कि तेंदुए के हमले से मामूली रूप से घायल हुए लोगों का एक स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया है।

07 Apr, 20 08:36 PM

इनामी कुख्यात दस्यु पप्पू गुर्जर हथियार सहित गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस ने कुख्यात दस्यु पप्पू गुर्जर को एक अन्य साथी के साथ मंगलवार को धर दबोचा। उस पर 50000 रुपये का इनाम है। पुलिस ने चंबल के बीहड़ में मुगलपुरा इलाके में मुठभेड़ के बाद उसके साथी कल्लू उर्फ बैजनाथ गुर्जर को भी गिरफ्तार किया है। दस्युओं के कब्जे से पुलिस ने दो पचफेरा राइफल तथा कारतूस बरामद किए हैं। भरतपुर पुलिस रेंज के पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मण गौड़ ने संवाददाताओं को बताया कि दस्यु पप्पू गुर्जर की गिरफ्तारी पर कुल 50 हजार रुपए का इनाम घोषित है। बीते करीब पन्द्रह साल से फरार चल रहा दस्यु पप्पू गुर्जर कुख्यात दस्यु जगन गुर्जर का सगा भाई है तथा राजस्थान के शीर्ष 10 अपराधियों की सूची में शामिल है। दस्यु पप्पू गुर्जर पर राजस्थान, मध्य प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में करीब पांच दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं।

07 Apr, 20 08:35 PM

प्रयागराज में कोरोना वायरस जांच लैब का उद्घाटन किया

जिले में ही कोरोना वायरस संक्रमण की जांच सुलभ कराने के लिए मंगलवार को यहां स्थित मेडिकल कालेज में कोरोना जांच लैब का उद्घाटन जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने किया। जिला सूचना विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, जिलाधिकारी ने कहा कि अब कोरोना वायरस संक्रमितों की जांच के लिए नमूने लखनऊ या वाराणसी भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी और पीड़ितों के नमूने की जांच प्रयागराज में ही संभव हो सकेगी। उन्होंने कहा कि अब इस महामारी से पीड़ित लोगों की जांच और तेजी से संभव हो सकेगी और आसपास के जिलों को भी इसका लाभ मिल सकेगा।

07 Apr, 20 08:35 PM

दिल्ली में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 183 मामले दर्ज, 3633 लोग हिरासत में

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में 180 से अधिक मामले दर्ज किए गए और 3,633 लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मंगलवार शाम पांच बजे तक 183 मामले दर्ज किए गए। कुल 3,633 लोगों को दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा 65 के तहत हिरासत में लिया गया और 450 वाहनों को अधिनियम की धारा 66 के तहत जब्त किया गया। पुलिस ने बताया कि बंद के दौरान आवागमन के लिए कुल 797 पास जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 24 मार्च से अब तक कुल 58,963 लोगों को आदेश का उल्लंघन करने के लिए दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा 65 के तहत हिरासत में लिया गया।

07 Apr, 20 07:57 PM

हिंदू महासभा की महासचिव और उनके पति गिरफ्तार

हिंदू महासभा की महासचिव पूजा शकुन पांडे और उनके पति अशोक पांडे को मंगलवार उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिषेक कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी के परिपेक्ष्य में एक समुदाय विशेष के खिलाफ चार अप्रैल को भड़काऊ बयान देने के आरोप में दोनों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम को लेकर कथित रूप से भड़काऊ टिप्पणी करने के लिए सोमवार को पूजा के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस के मुताबिक सपा के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

07 Apr, 20 07:55 PM

सहारनपुर में चार लोगों में हुई कोविड 19 के संक्रमण की पुष्टि, मरीजों की संख्या पांच हुई

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में सोमवार की रात चार और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है जिससे जिले में प्रभावित मरीजों की संख्या बढ कर पांच हो गयी है। सहारनपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी एस सोढी ने बताया कि शुक्रवार को तबलीगी जमात के साठ सदस्यों के नमूने जांच के लिये भेजे गये थे, जिनमें से सोमवार की रात चार सदस्यों में इस बीमारी की पुष्टि हुई । उन्होंने बताया कि रविवार की रात 56 सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी । अधिकारी ने बताया कि चार लोगों में इसकी पुष्टि होने के बाद जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ कर पांच हो गयी है । सोढी ने बताया कि चारो को जिले के फतेहपुर सीएससी मे बनाये गये कोविड अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

07 Apr, 20 07:54 PM

केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला युवक ​गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में सोशल मीडिया पर केंद्रीय गृह मंत्री को लेकर आपत्ति जनक पोस्ट डालने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी । देहात पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने बताया कि जिले के बडगांव थाने के जडोद पांडा गांव के रहने वाले युवक को गिरफ्तार किया है । उन्होंने बताया कि युवक की पहचान इंतजार के रूप में की गयी है । अधिकारी ने बताया कि उसने केंद्रीय गृह मंत्री को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी । मिश्र ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बडगांव थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है ।

07 Apr, 20 07:54 PM

दंगों और तबलीगी जमात के कार्यक्रम के दौरान दिल्ली पुलिस क्या कर रही थी: सुप्रिया सुले

राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने पिछले महीने दिल्ली में तबलीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम की अनुमति देने के दिल्ली पुलिस के फैसले और फरवरी में हुए दंगों को रोकने में उसकी 'नाकामी' पर मंगलवार को सवाल उठाए। तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए कई लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। बारामती से सांसद सुले ने फेसबुक के जरिये बातचीत के दौरान कहा, ''मेरे जेहन में दो सवाल हैं, इसमें किसी तरह की राजनीति नहीं छिपी हुई है...मैं ये सवाल एक नागरिक की हैसियत से पूछना चाहती हूं। '' राकांपा नेता ने कहा, ''दिल्ली में (फरवरी में) उस समय दंगे भड़के जब (अमेरिकी) राष्ट्रपति ट्रंप भारत यात्रा पर आए हुए थे। उस समय वहां के पुलिस आयुक्त क्या कर रहे थे?''

07 Apr, 20 07:53 PM

दक्षिण कश्मीर में ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में मंगलवार को एक आतंकवादी ने सुरक्षा बलों के गश्ती दल पर ग्रेनेड फेंका जिससे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की शाम को बिजबेहरा में हुई इस घटना में हेड कांस्टेबल शिवलाल नीतम शहीद हो गये। उन्होंने बताया कि एक आतंकवादी ने सीआरपीएफ के गश्ती दल पर एक ग्रेनेड फेंक दिया। उन्होंने बताया कि घायल जवानों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां नीतम को मृत घोषित कर दिया गया।

07 Apr, 20 07:10 PM

पुलिस अधिकारी का फोन छीनने के आरोप में दो गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी से फोन छीनने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।    पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) में तैनात अधिकारी महेश चंद की शिकायत के अनुसार, शनिवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे चार लोगों ने द्वारका सेक्टर 16 ए में जेजे कॉलोनी के पास उनका फोन छीन लिया। उस वक्त वह ड्यूटी से लौट रहे थे। एक अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए। अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद रविवार को को दो लोगों - अमित (20) और अमित (19) को गिरफ्तार कर लिया गया। छीना गया फोन उनके उनके पास से बरामद कर लिया गया है।

07 Apr, 20 06:15 PM

औरंगाबाद में तीन और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि, कुल संख्या 14 पहुंची

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में तीन और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिससे कोविड-19 प्रभावित मरीजों की संख्या बढकर मंगलवार को 14 हो गयी है। प्रभावित दो मरीज कोविड 19 से मृत एक व्यक्ति के करीबी रिश्तेदार हैं । जिला नोडल अधिकारी ने बताया कि नये मरीजों में इस वायरल बीमारी का गंभीर लक्षण नहीं है। उन्होंने बताया कि नये मरीजों में से दो 58 साल के मृत व्यक्ति के करीबी रिश्तेदार हैं। मरीज की मौत सोमवार को यहां सरकारी मेडिकल कालेज अस्पताल में हो गयी थी ।

07 Apr, 20 05:40 PM

जम्मू क्षेत्र में कक्षा नौंवीं तक और कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों को बिना वार्षिक परीक्षा के अगली कक्षा में भेजा जाएगा

जम्मू कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि कक्षा नौवीं तक तथा स्कूल शिक्षा बोर्ड (बोस) की ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया जाएगा। जम्मू क्षेत्र में विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान स्थगित कर दी गयी थी। कश्मीर क्षेत्र में कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियो को भी सीधे अगली कक्षा में भेज दिया जाएगा। इन विद्यार्थियों के कुछ विषयों की निजी परीक्षाएं बाकी रह गयी थीं। कश्मीर घाटी में नवंबर-दिसंबर में वार्षिक परीक्षाओं के शीघ्र बाद ही नया अकादमिक सत्र शुरू हो जाता है। उपसचिव (स्कूल शिक्षा विभाग) सचिन जामवाल ने कहा, ‘‘जम्मू क्षेत्र में जेकेबोस से संबद्ध एवं जम्मू कश्मीर सरकार से मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों में पहली से लेकर नौंवी तक की कक्षाओं के सभी विद्यार्थियों को एकबारगी छूट के रूप में अकादमिक सत्र 2020-21 के लिए अगली कक्षा/ग्रेड में प्रोन्नत किया जाए।’’

07 Apr, 20 05:39 PM

ईरान में कोरोना वायरस के संक्रमण से मंगलवार को और 133 लोगों की जान चली गई। इसके बाद देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,872 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता केनौश जहांपुर ने बताया कि पिछले 24 घंटे में पूरे देश में कोविड-19 संक्रमण के 2,089 नए मामले रिपोर्ट हुए। उन्होंने टीवी पर प्रसारित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि देश में पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 62,589 हो गई है। ईरान में 19 फरवरी को कोरोना वायरस से संक्रमण का पहला मामला आया था। जहांपुर ने बताया कि 3987 मरीजों की हालत नाजुक है जबकि 27,039 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

07 Apr, 20 05:25 PM

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में मूक-बधिर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के एक सुदूर गांव में एक बजुर्ग व्यक्ति ने 23 वर्षीय एक मूक-बधिर युवती के साथ कथित रूप से बलात्कार किया और उसे गर्भवती कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार युवती के पिता ने बुजुर्ग के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। अधिकारी ने बताया कि लड़की की चिकित्सीय जांच हुई, जिसमें उसके चार महीने की गर्भवती होने का पता चला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी ने कई बार युवती के साथ दुष्कर्म किया और उसे अपने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारने की धमकी देता रहा।

07 Apr, 20 05:19 PM

कोरोना वायरस: कांग्रेस ने कई जिलों में शुरू की सांझी रसोई

कोरोना वायरस महामारी में आम लोगों की सेवा करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित प्रदेश के कई जिलों में सांझी रसोई की सोमवार को शुरुआत की। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार (लल्लू) ने बताया कि छह अप्रैल से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने मुख्यालय से सांझी रसोई घर की शुरुआत की। इसे प्रदेश के कई जिलों वाराणसी, फतेहपुर, लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा ग्रेटर, नोएडा और बुलंदशहर में भी शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी में कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की देखरेख में पूरे प्रदेश में राहत कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा,‘‘ हमारी हर संभव कोशिश है, कि प्रदेश का कोई भी नागरिक भूखे पेट ना सोए।’’

07 Apr, 20 05:18 PM

कठुआ में थाने के बाहर संक्रमणमुक्त करने वाला एक अंडरग्राउंड पास बनाया गया

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जम्मू कश्मीर की कठुआ पुलिस ने मंगलवार को एक थाने के बाहर संक्रमणमुक्त करने वाला एक अंडरग्राउंड पास (डिकॉंटामिनेशन ऐंड सैनिटाइजेशन टनेल) स्थापित किया। इससे पहले सोमवार को जम्मू नगर निगम ने सरकारी मेडिकल कॉलेज के बाहर आगंतुकों के संक्रमण मुक्त करने के लिए ऐसा ही एक पास बनवाया। कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि पास स्थापित करने के लिए थाने का चयन इसलिए किया गया है, क्योंकि वहां करीब 100 लोग रोज़ाना अपनी शिकायत दर्ज कराने आते हैं। मिश्रा ने पीटीआई भाषा को बताया कि यह न सिर्फ पुलिस वालों के लिए है बल्कि आंगतुकों के लिए भी है। उन्होंने कहा कि यह पास कोविड-19 को फैलने से रोकेगा और विभाग ऐसे पास और स्थानों पर भी लगाने पर विचार कर रहा है, जहां लोगों की आवाजाही ज्यादा होती है।

07 Apr, 20 05:11 PM

जी एंटरटेनमेंट 5000 से अधिक दिहाड़ी श्रमिकों की मदद करेगी

मीडिया और मनोरंजन कंपनी जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि वह कंपनी के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से काम करने वाले 5,000 से अधिक दिहाड़ी श्रमिकों को वित्तीय मदद मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन के मद्देनजर यह फैसला किया है। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जील) ने एक बयान में कहा कि बंद के सभी दैनिक वेतन भोगियों पर अभूतपूर्व प्रभावों को देखते हुए जी ने यह फैसला किया है, ताकि इस चुनौतीपूर्ण समय में उनके परिवार प्रभावित न हों। कंपनी ने यह भी कहा कि उसने अपने 3,500 कर्मचारियों से पीएम-केयर्स कोष में स्वैच्छिक रूप से योगदान करने के लिए कहा है और कंपनी भी इस कोष में योगदान करेगी। इस पहल पर टिप्पणी करते हुए जील के प्रबंध निदेशक और सीईओ पुनीत गोयनका ने कहा कि हम प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अपने परिचालन से जुड़े सभी दैनिक वेतन भोगियों को आर्थिक रूप से समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

07 Apr, 20 05:07 PM

नेपाल ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 30 अप्रैल तक प्रतिबंध बढ़ा दिया है। जबकि घरेलू उड़ानों पर 15 अप्रैल तक प्रतिबंध लागू रहेगा।

07 Apr, 20 04:50 PM

वायरस: जापान के प्रधानमंत्री ने आपातकाल की घोषणा की

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा होने के बाद मंगलवार को तोक्यो और देश के छह अन्य हिस्सों में एक महीने के आपातकाल की घोषणा की। आबे ने मंगलवार को कहा, ‘‘ऐसे हालात बन रहे हैं जो लोगों के जीवन और अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर रहे हैं। मैं आपातकाल की घोषणा करता हूं।’’ यह कदम दुनिया के विभिन्न देशों में लागू लॉकडाउन से कुछ कम सख्त है लेकिन स्थानीय गवर्नरों को लोगों से घरों में रहने और उद्योगों को बंद करने के लिए कहने का अधिकार देता है।

07 Apr, 20 04:49 PM

मुंबई में लाखों रुपये का एन-95 मास्क, सैनेटाइजर जब्त, दो गिरफ्तार

अपराध शाखा के अधिकारियों ने मंगलवार को मुंबई में उपनगर गोरेगांव में एक गोदाम से 27.63 लाख रुपये के एन-95 मास्क और सैनेटाइजर जब्त किए और दो लोगों को गिरफ्तार किया । एक अधिकारी ने बताया कि मास्क और सैनेटाइजर की कालाबाजारी की जा रही थी। ये लोग इन्हें महंगी कीमत पर बेचने वाले थे। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के कारण इन दिनों मास्क और सैनेटाइजर की बहुत ज्यादा मांग है। इस कारण से कई लोग इन उत्पाद की कालाबाजारी भी कर रहे हैं । अधिकारी ने कहा, ‘‘गुप्त सूचना पर अपराध शाखा की इकाई ने गोरेगांव (पश्चिम) में मोतीलाल नगर में एक गोदाम पर छापा मारा। इस गोदाम में मास्क और सैनेटाइजर को रखा गया था।’’

07 Apr, 20 04:42 PM

लॉकडाउन बढ़ाने के राज्यों, विशेषज्ञों के अनुरोधों पर विचार कर रही सरकार : सूत्र

कई विशेषज्ञ और राज्य सरकारें कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर केंद्र सरकार से लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का आग्रह कर रहे हैं। केंद्र सरकार भी इस दिशा में विचार कर रही है। सरकार के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। हालांकि सूत्रों ने यह नहीं बताया कि इस बारे में अंतिम फैसला हुआ है या नहीं। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे भारत में 21 दिन का लॉकडाउन है जो 25 मार्च से शुरू हुआ था। कोविड-19 के कारण 183 देशों में 75,800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 13.5 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं।

07 Apr, 20 04:41 PM

जनवरी-मार्च में आवास बिक्री 29 प्रतिशत गिरी : जेएलएल

आवासों की बिक्री जनवरी-मार्च अवधि में 29 प्रतिशत घटी है। सात प्रमुख शहरों में इस दौरान मात्र 27,451 आवास बिके और 3.65 लाख करोड़ रुपये के मकान बिक्री के लिए तैयार खड़े थे। संपत्ति सलाहकार कंपनी जेएलएल ने अपनी रपट में कहा कि कोरोना वायरस संकट को देखते हुए अभी ज्यादा खरीदार नहीं हैं। रपट के मुताबिक समीक्षावधि में आवास बिक्री 29 प्रतिशत घटकर 27,451 इकाई रह गयी है। जबकि पिछले साल इसी तिमाही में 38,628 मकानों की बिक्री हुई थी। जेएलएल की यह त्रैमासिक रपट दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, बेंगलुरू, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद शहरों से जुटाए आंकड़ों पर आधारित है। सभी सातों शहरों में बिक्री में गिरावट दर्ज की गयी है। जेएलएल ने कहा, ‘‘पिछले पांच साल में आवासों की बिक्री में यह दूसरी बड़ी गिरावट है। इससे पहले जनवरी-मार्च 2017 में आवास बिक्री में 37 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी थी।’’

07 Apr, 20 04:40 PM

सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार

चमोली पुलिस ने सोशल मीडिया पर कथित रूप से कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने सोमवार को फेसबुक पर नारायणबगड के सिलोडी गांव के रहने वाले बीरेंद्र सिंह द्वारा तबलीगी जमात को लेकर की गयी पोस्ट को आपत्तिजनक मानते हुए भारतीय दंड संहिता और आईटी कानून के तहत कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। जिले में सोशल मीडिया पर कोरेना वायरस संक्रमण से जुड़ी आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर यह पहली गिरफ्तारी है। आरोपी का मोबाइल भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

07 Apr, 20 04:27 PM

कोरोना वायरस से दुनिया भर में 75,000 से ज्यादा की मौतः एएफपी की गणना

कोरोना वायरस महामारी से दुनिया भर में 75,000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इसमें अधिकतर की मौत यूरोप में हुई है। मंगलवार को आधिकारिक सूत्रों से मिले आंकड़ों को एएफपी द्वारा संकलित किए जाने पर यह जानकारी सामने आई है। इस बीमारी से 75,538 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 53,928 लोगों की जान यूरोप में गई है।

07 Apr, 20 04:25 PM

स्पेन में रोजाना मरने वालों की संख्या 743 हुई

स्पेन में कोरोना वायरस से रोजाना मृत्यु का औसत आंकड़ा मंगलवार को 743 पहुंच गया और स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 13,798 हो गयी। इटली के बाद कोरोना वायरस से दूसरे सबसे बुरी तरह प्रभावित इस देश में रोगियों की संख्या 1,40,510 पहुंच गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि सप्ताहांत में मौत के मामले कुछ दिन बाद ही दर्ज हो पाते हैं जिससे संख्या बढ़ सकती है।

07 Apr, 20 04:24 PM

कोरोना वायरस: भुवनेश्वर में आईबी कार्यालय सील

भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने यहां खुफिया ब्यूरो (आईबी) के कार्यालय को सील कर दिया है और उसके सभी कर्मचारियों को घर में पृथक वास में रहने को कहा है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्रीय एजेंसी के एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज के संपर्क में आने के बाद यह कदम उठाया गया है। नगर निगम के अधिकारियों ने शहर में आरएन सिंहदेव मार्ग पर स्थित आईबी के कार्यालय की दीवार पर एक नोटिस लगा दिया है। बीएमसी के अधिकारी ने कहा कि आईबी के कार्यालय को छह अप्रैल से 19 अप्रैल, 2020 तक 14 दिन की अवधि के लिए सील कर दिया गया है और किसी को भी परिसर में जाने के अनुमति नहीं होगी।

07 Apr, 20 04:06 PM

सब्जी मंडी में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 13 व्यक्ति गिरफ्तार

लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने 13 लोगों को सब्जी मंडी से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग ने मंगलवार को बताया कि गौरीगंज स्थित सब्जी मंडी में 13 लोग एकत्र हुये और उन्होंने लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन किया। इन सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

07 Apr, 20 03:50 PM

गोवा में कोरोना वायरस के 15 संदिग्धों के नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने मंगलवार को दी। उन्होंने कहा कि अब तक इस तटीय राज्य में कोरोना वायरस के सात मामले दर्ज किये गये हैं और दक्षिण गोवा जिले के एक विशेष अस्पताल में सभी रोगियों का इलाज चल रहा है। राणे ने कहा कि 15 नये नमूनों की जांच सोमवार रात को यहां गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की वायरोलॉजी लैब में की गयी और सभी रिपोर्ट निगेटिव आईं।

07 Apr, 20 03:28 PM

कोरोना वायरसः पुणे के चिड़ियाघर में कर्मचारियों की स्क्रीनिंग, बाड़ों की साफ-सफाई

कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के निर्देशों के मद्देनज़र पुणे के राजीव गांधी प्राणी उद्यान ने पशुओं के बाड़ों की साफ-सफाई और कर्मचारियों की स्क्रीनिंग करना शुरू कर दिया है। अमेरिका में एक बाघ के कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद प्राधिकरण ने सोमवार को देश के सभी चिड़ियाघरों से हाई अलर्ट पर रहने को कहा था। फिलहाल, चिड़ियाघर में नौ बाघ, दो शेर, तीन तेंदुए, एक भालू तथा अन्य जानवर हैं। चिड़ियाघर के निर्देशक राजीव कुमार जाधव ने बताया, “ प्राधिकरण के निर्देशकों के मुताबिक, ” पशुओं के लिए मांस लाने वाली गाड़ियों को विषाणु मुक्त किया जा रहा है और जानवरों के बाड़ों को साफ किया जा रहा है।"

07 Apr, 20 03:28 PM

रेलवे का हर रोज 17 कार्यशालाओं में एक हजार पीपीई बनाने का लक्ष्य

रेलवे ने हर रोज अपनी 17 कार्यशालाओं में अब लगभग एक हजार व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) बनाने का लक्ष्य तय किया है। रेलवे को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) से पीपीई को बनाने की मंजूरी मिली है। पीपीई रेलवे के अस्पतालों में कोरोना वायरस के इलाज में लगे रेलवे चिकित्सकों और पैरामेडिक्स को आवश्यक सुरक्षा उपलब्ध करायेगा। रेलवे ने एक बयान में कहा, ‘‘रेलवे के चिकित्सकों और पैरामेडिक्स के लिए हर रोज इस तरह के एक हजार सुरक्षा उपकरण बनाने के लिए रेलवे में आवश्यक प्रबंध किये जा रहे है।’’ रेलवे देश के अन्य चिकित्सकों को भी 50 प्रतिशत पीपीई कपड़ों की आपूर्ति करने पर विचार कर रहा है। इन सभी के लिए जगाधरी से सामग्री खरीदी जा रही है जो पंजाब में कई बड़े कपड़ा उद्योगों के निकट स्थित है।

07 Apr, 20 03:27 PM

कोरोना वायरस: पाकिस्तान सिख समुदाय ने केपीके में गुरुद्वारों को बंद किया

पाकिस्तान के अल्पसंख्यक सिख समुदाय ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (केपीके) के स्वात जिले में गुरुद्वारों को बंद कर दिया है। प्रांतीय सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए धार्मिक स्थानों पर पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया है जिसके बाद सिख समुदाय ने यह कदम उठाया है। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से 55 लोगों की मौत हुई है और लगभग चार हजार लोग संक्रमित हुए है। प्रांत में सिख समुदाय के नेताओं ने श्रद्धालुओं से अपने घरों के भीतर ही प्रार्थना करने को कहा है। समुदाय के एक नेता ने कहा कि स्वात घाटी में कोरोना वायरस के कुछ मामले सामने आने के बाद महामारी को फैलने से रोकने के वास्ते यह कदम उठाया गया है। स्वात जिला प्रशासन ने नमाज के वास्ते लोगों के एकत्र होने के लिए मस्जिदों को भी बंद करने के आदेश दिये है और मस्जिद में एक बार में केवल पांच लोग ही नमाज अदा कर सकते हैं।

07 Apr, 20 03:26 PM

नेपाल के लिए अगले दो सप्ताह बेहद नाजुक: प्रधानमंत्री ओली

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को नागरिकों से अपने अपने घरों में ही रहने की अपील करते हुए उन्हें आगाह किया कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में आने वाले दो हफ्ते देश के लिए बेहद नाजुक हैं। नेपाल मे कोरोना वायरस के नौ मामले सामने आए हैं। मंगलवार को टेलीविजन पर दिए गए राष्ट्र के नाम संबोधन में ओली ने लोगों से मौजूदा समय की सबसे बड़ी चुनौती से बचने के लिए घरों में सुरक्षित रहने की अपील की। उन्होंने लोगों से आग्रह किया ‘‘आपसी मेलजोल में दूरी बनाए रखें और घरों में ही रहें।’’ ओली ने कहा कि संघीय सरकार वायरस से निपटने के लिए स्थानीय और प्रांतीय स्तर पर समन्वय कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने देश भर में 30,566 लोगों के लिए पृथक स्थानों का प्रबंध किया है।

07 Apr, 20 03:23 PM

महाराष्ट्र: तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल होने वाले 150 लोगों पर लापरवाही बरतने के लिए मामला दर्ज

नई दिल्ली में पिछले महीने निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले 150 व्यक्तियों पर मुंबई पुलिस ने कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के दौरान लापरवाही दिखाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की ओर से आजाद मैदान पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी। मुंबई पुलिस ने सोमवार को तबलीगी जमात के सदस्यों को चेतावनी दी थी कि वे बीएमसी पहुंच कर अपनी हालिया यात्रा का विवरण प्रदान करें या कार्रवाई के लिए तैयार रहें। मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया था, “यह आपकी जिम्मेदारी और हमारा अनुरोध है कि अगर आपने नयी दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था तो आप अपनी यात्रा का विवरण बीएमसी की हेल्पलाइन 1916 पर दें। सहयोग न करने वालों को भारतीय दंड संहिता, आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई का सामना करना होगा।” इसके बाद बीएमसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और 150 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 269, 271 और अन्य प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।

07 Apr, 20 03:22 PM

न्यायालय ने टीडीसैट के अध्यक्ष का कार्यकाल बढ़ाया, सदस्यों की नियुक्ति पर सरकार से मांगा जवाब

उच्चतम न्यायालय ने दूरसंचार विवाद निबटान और अपीली अधिकरण के अध्यक्ष का कार्यकाल मंगलवार को तीन महीने के लिये बढ़ा दिया। साथ ही न्यायालय ने केन्द्र से सवाल किया कि उसने अक्ट्रबर 2019 से अभी तक इसके सदस्यों की नियुक्ति क्यों नहीं की? प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने इस मामले की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई करते हुये केन्द्र से जानना चाहा कि इस तरह से अधिकरण कैसे काम करेगा जबकि उसमें सिर्फ अध्यक्ष ही हैं और उनका कार्यकाल 20 अप्रैल को खत्म हो रहा है। अधिकरणों को न्यायिक प्रणाली का विकल्प बताते हुये पीठ ने सालिसीटर जनरल तुषार मेहता से सवाल किया कि टीडीसैट सदस्यों के बगैर कैसे काम करेगा। इस पर मेहता ने कहा कि वह टीडीसैट के सदस्यों की नियुक्तियों के बारे में सरकार से आवश्यक निर्देश प्राप्त कर न्यायालय को सूचित करेंगे।

07 Apr, 20 03:13 PM

व्लादीवोस्तक के निकट चीन और रूस अपनी जमीनी सीमा और नदी बंदरगाह को बंद कर रहे हैं। यह कदम यहां से वापस अपने घर लौट रहे चीनी नागरिकों में से 59 में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उठाया जा रहा है। व्लादीवोस्तक में चीनी वाणिज्य दूतावास की वेबसाइट पर जारी किये गए नोटिस के मुताबिक, मंगलवार से रूसी घरेलू उड़ानों से सीमावर्ती क्षेत्रों में पहुंचे सभी चीनी नागरिकों के लिये 14 दिन पृथकवास में गुजारना अनिवार्य होगा। नोटिस के मुताबिक, सिर्फ विशेष पास धारकों को ही इसके बाद रूस की तरफ सीमावर्ती इलाके में जानी की इजाजत होगी। इसमें यह स्पष्ट नहीं है कि क्या पासधारकों को चीन की तरफ जाने की इजाजत होगी। नोटिस में कहा गया कि इसके अलावा रूस की तरफ सीमावर्ती इलाके में एक जू्न तक सभी गेस्ट हाउस और नर्सिंग होम बाहरी लोगों के लिये बंद रहेंगे। नोटिस के मुताबिक, “यहां, महावाणिज्य दूत सभी चीनी लोगों को यह याद दिलाते हैं कि स्थिति को पूरी तरह ध्यान में रखें और इस सीमा का इस्तेमाल चीन वापसी के लिये न करें। ’’

07 Apr, 20 03:11 PM

कर्नाटक के राज्यपाल ने पीएम केयर्स फंड में किया दान

कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला ने कोविड-19 के खिलाफ जंग में अपनी तनख्वाह का एक तिहाई हिस्सा पीएम केयर्स फंड में दिया है। राजभवन की विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘ कोविड-19 महामारी के मद्देनजर कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला ने मंगलवार को अपनी तनख्वाह का एक तिहाई हिस्सा इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से पीएम केयर्स फंड में दिया और वह सालभर तक अपने वेतन का एक तिहाई हिस्सा दान करते रहेंगे।’’ केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार को सांसदों की तनख्वाह, भत्ते और पेंशन एक साल तक एक तिहाई तक घटाने को मंजूरी दी और यह राशि कोरोना वायरस के खिलाफ इस्तेमाल की जाएगी। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति एवं राज्यों के राज्यपालों ने भी सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत अपने वेतन में कटौती का स्वैच्छिक निर्णय लिया।

07 Apr, 20 02:57 PM

कोरोना वायरस की दवा ईजाद करने का दावा करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरोना वायरस संक्रमण के उपचार के लिए दवा ईजाद करने का दावा करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया । चितबड़ागांव थाना प्रभारी हरि राम मौर्य ने बताया कि थाना क्षेत्र के टीका देउरी ग्राम का राकेश कुमार सिंह अपने गांव के लोगों से दावा कर रहा था कि उसने कोरोना वायरस की दवा बना ली है और वह इससे किसी को भी ठीक कर सकता है । पुलिस ने बताया कि राकेश के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

07 Apr, 20 02:56 PM

केनरा बैंक ने कर्ज के लिये ब्याज दरें घटायी

केनरा बैंक ने सिंडिकेट बैंक के लिये सभी अवधि के कर्ज के लिये कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) घटा दी है। नई दरें मंगलवार से प्रभावी हो गई। सिंडिकेट बैंक का विलय केनरा बैंक में हुआ है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने एक साल की अवधि वाले कर्ज के लिये 0.35 प्रतिशत, छह महीने की अवधि वाले कर्ज के लिये 0.30 प्रतिशत, तीन महीने की अवधि के लिये 0.2 प्रतिशत और एक महीने तथा एक दिन के लिये ब्याज में 0.15 प्रतिशत की कटौती की है। बयान के अनुसार रेपो दर से संबद्ध ब्याज दर (आरएलएलआर) 0.75 प्रतिशत घटाकर 8.05 प्रतिशत से 7.30 प्रतिशत कर दिया गया है। 

07 Apr, 20 02:47 PM

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 40 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी

बलरामपुर जिले के तुलसीपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में 40 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री के दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम के आह्वान पर रविवार रात को तुलसीपुर नई बाजार में कुछ लोग अपने-अपने घरों में दीप जलाने के बजाए मोमबत्ती लेकर सड़कों पर सामूहिक रूप से आ गए थे। तुलसीपुर थाने में इस मामले में 40 लोगों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 144 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में बंद का सख्ती से पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।

07 Apr, 20 02:36 PM

ताजा लिवाली से तांबा वायदा कीमतों में तेजी

हाजिर बाजार की मांग में तेजी के कारण वायदा कारोबार में मंगलवार को तांबा की कीमत 2.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 388.80 रुपये प्रति किग्रा हो गयी। एमसीएक्स में तांबा के अप्रैल माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 8.70 रुपये या 2.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 388.80 रुपये प्रति किग्रा हो गयी। इसमें 3,041 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने तांबा वायदा कीमतों में तेजी आने का श्रेय हाजिर मांग बढ़ने के कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों के आकार बढ़ाने को दिया।

07 Apr, 20 02:32 PM

कोरोना वायरस से निपटने में मदद कर रहे कर्मियों को मप्र सरकार देगी 50 लाख रुपये की बीमा सुरक्षा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने में मदद कर रहे पुलिसकर्मियों सहित प्रदेश सरकार के अन्य विभागों के कर्मचारियों को 50-50 लाख रुपये की बीमा सुरक्षा देने की मंगलवार को घोषणा की। मुख्यमंत्री चौहान ने आधिकारिक सरकारी ट्विटर हैंडल पर मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘कोरोना वायरस के योद्धाओं को प्रणाम! भारत सरकार द्वारा कोविड-19 से लड़ने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मियों का 50 लाख रुपये का बीमा किया गया। मप्र शासन द्वारा कोरोना वायरस से लड़ रहे स्वास्थ्य विभाग के अलावा राजस्व, पुलिस, नगरीय विकास आदि विभागों के जांबाजों को भी 50 लाख रुपये की सुरक्षा।’’ पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने में मदद कर रहे कई पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों और उनके परिजन संक्रमित पाए गए हैं। मंगलवार को भोपाल में सात पुलिस कर्मियों और उनके परिवार वालों में तथा स्वास्थ्य विभाग के पांच कर्मियों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

07 Apr, 20 02:30 PM

नोएडा पुलिस ने वितरित किए मास्क

कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के प्रयास के तहत गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने मंगलवार को गरीब लोगों को मास्क बांटे। गौतम बुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशानुसार गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने दस हजार मास्क वितरित किए हैं। उन्होंने बताया कि झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों, ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों, यहां के विभिन्न आश्रय गृहों में रहने वाले लोगों को पुलिस ने मास्क बांटे। पुलिस आयुक्त ने बताया कि बंद को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए 132 अवरोधक लगाकर जनपद की सभी सीमाओं पर जांच की जा रही है। उन्होंने जिले के लोगों से अपील की कि वे बंद के दौरान घर से बाहर ना निकले और बंद को प्रभावी रूप से लागू करने में पुलिस का सहयोग करें। पुलिस आयुक्त् ने बताया कि बंद का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

07 Apr, 20 02:22 PM

प्रधानमंत्री जॉनसन के आईसीयू में जाने के बावजूद लंदन शेयर बाजार तीन प्रतिशत उछला

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कोरोना वायरस संक्रमण के चलते गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) में जाने के बावजूद मंगलवार को लंदन शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में तीन प्रतिशत चढ़ गया। ब्रिटेन की शीर्ष कंपनियों वाला सूचकांक एफटीएसई 100 तीन प्रतिशत बढ़कर 5,571.09 के स्तर पर आ गया। कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक पीड़ित यूरोपीय देशों की स्थिति में कुछ सुधार की खबर के बाद यह तेजी देखने को मिली। फ्रैंकफर्ट डीएएक्स सोमवार के बंद भाव के मुकाबले 3.7 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,445.50 अंकों पर और पेरिस सीएसी-40 3.2 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,485.32 पर था।

07 Apr, 20 01:59 PM

पलामू में करेंट लगने से जंगली हाथी की मौत

पलामू के हैदरनगर पुलिस थाना क्षेत्र में सरैया गांव में सोमवार को एक जंगली हाथी की बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गयी। हुसैनाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय कुमार ने हाथी की करेंट लगने से मौत की पुष्टि की है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के खंभों से लटक रहे तारों में रात को यह जंगली हाथी फंस गया और उसकी मौत हो गयी। अंतिम समाचार मिलने तक शव लेने के लिए वन विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे थे। हालांकि मुख्यालय में वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इस मामले की जांच करायी जायेगी।

07 Apr, 20 01:59 PM

कोरोना : गुजरात के विधायक, मंत्री साल भर तक कटाएंगे 30 प्रतिशत वेतन

गुजरात विधानसभा के सभी सदस्यों तथा राज्य की भाजपा सरकार के सभी मंत्रियों ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए धन जुटाने के वास्ते एक वर्ष तक अपना 30 प्रतिशत वेतन कटाने का निर्णय लिया है। दरअसल केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार को निर्णय लिया कि साल भर तक सभी सांसदों के वेतन में 30 प्रतिशत कटौती की जाएगी जिसके बाद गुजरात सरकार ने भी ऐसा ही करने का निर्णय लिया। एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया कि राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कोर कमेटी की शाम को हुई बैठक में यह निर्णय लिया।

07 Apr, 20 01:57 PM

कोविड-19: अदालत ने शिवेंद्र सिंह की जमानत अर्जी खारिज की

दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को फोर्टिस के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र मोहन सिंह की जमानत अर्जी खारिज कर दी जिन्हें रेलीगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड से धन के कथित गबन के मामले में गिरफ्तार किया गया था। सिंह ने जमानत के लिए कोविड-19 के संक्रमण के जोखिम का हवाला दिया था। न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता ने उन्हें राहत देने से इनकार करते हुए कहा कि सिंह कथित तौर पर ऐसे अपराध में शामिल हैं जिसमें सात साल से ज्यादा कैद की सजा दी जा सकती है और वो भी एक से अधिक मामले में संलिप्त हैं इसलिए वह एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति द्वारा तय मापदंडों के अनुसार जमानत के हकदार नहीं हैं। अदालत ने यह भी कहा कि सिंह कथित तौर पर धनशोधन के एक मामले में भी संलिप्त हैं।

07 Apr, 20 01:51 PM

सोनिया ने सरकार के खर्च में 30 फीसदी की कटौती और सेंट्रल विस्टा परियोजना के स्थगन का सुझाव दिया

कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि कोरोना संकट के मद्देनजर सरकार के खर्च में 30 फीसदी की कटौती और ''सेंट्रल विस्टा'' परियोजना को स्थगित करने सहित कई कदम उठाये जाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में यह सुझाव भी दिया कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मंत्रियों और नौकरशाहों के विदेश दौरों को स्थगित करने और सरकारी विज्ञापनों पर भी रोक लगाने की जरूरत है। सोनिया ने सांसदों के वेतन में 30 फीसदी की कटौती का समर्थन करते हुए कहा कि ''पीएम केयर्स'' कोष की राशि को भी प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में हस्तातंरित किया जाए। दरअसल, कोरोना संकट को लेकर प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों फोन पर सोनिया से बात की थी। 

07 Apr, 20 01:50 PM

बागपत में तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुआ कोरोना संक्रमित व्यक्ति अस्पताल से भागा

तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुआ संक्रमित व्यक्ति बागपत जिले में खेकड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) से भाग गया। इसकी जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारियों और डॉक्टरों में हडकंप मच गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। बागपत में कोरोना वायरस से संक्रमित मिला यह दूसरा व्यक्ति है जो दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद बागपत के रटौल गांव के एक मदरसे में ठहरा था। संक्रमित व्यक्ति के अस्पताल से भागने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बागपत ने आसपास के सभी जिलों में उसकी तलाश में मदद करने की लोगों से अपील की है। एसएसपी के निर्देश पर जारी अपील में लिखा है, ‘‘अस्पताल से भागे नेपाल के सुनसारी निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति का उपचार सीएचसी खेकड़ा में चल रहा था। वह उपचार के दौरान अस्पताल से भाग गया है। यह व्यक्ति जिन-जिन लोगों से मिला, उन्हें जानलेवा वायरस से संक्रमित कर सकता है।

 

07 Apr, 20 01:27 PM

महबूबा मुफ्ती को जेल से उनके आवास स्थानांतरित किया गया, हिरासत जारी

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को अस्थायी जेल से उनके आवास स्थानांतरित कर दिया गया है हालांकि जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत वह अब भी हिरासत में ही रहेंगी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मुफ्ती को स्थानांतरित किए जाने का आदेश जम्मू-कश्मीर के गृह विभाग ने जारी किया है। 60 वर्षीय मुफ्ती को पिछले साल पांच अगस्त को एहतियातन हिरासत में रखा गया था लेकिन बाद में छह फरवरी को उनके खिलाफ सख्त पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया। आदेश में कहा गया कि उन्हें मौलाना आजाद रोड की जेल से ‘‘फेयरव्यू गुपकर रोड” स्थानांतरित किया जा रहा है जो उनका आधिकारिक आवास है। इसमें बताया गया कि मु्फ्ती को स्थानांतरित किए जाने से पहले प्रशासन ने उनके आधिकारिक आवास को तत्काल प्रभाव से अधीनस्थ जेल का दर्जा दे दिया।

07 Apr, 20 01:14 PM

पाकिस्तानी बलों ने पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों पर की गोलाबारी

पाकिस्तानी बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों पर मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गोलाबारी की। रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मंगलवार को सुबह करीब पौने आठ बजे पाकिस्तान ने पुंछ जिले के मानकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी करके और मोर्टार के गोले दागकर बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है।’’ इससे पहले सोमवार को भी पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के पास मानकोट सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था और छोटे हथियारों से गोलीबारी की थी तथा मोर्टार दागे थे। उसने पिछले शुक्रवार को भी सुंदरबनी-नौशेरा सेक्टर में गोलीबारी की थी जिसमें छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे।

07 Apr, 20 01:13 PM

कोविड-19 : फिर मुस्कुराएगा इंडिया और फिर जीत जाएगा इंडिया - मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर लोगों को कोरोना वायरस से निपटने के लिए सामाजिक दूरी बनाये रखने तथा डॉक्टरों, नर्सों, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आभार प्रकट करने के संकल्प की याद दिलायी, साथ ही कहा कि भारत इस लड़ाई में जीतेगा। मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ भारत इससे लड़ेगा। फिर मुस्कुराएगा इंडिया और फिर जीत जाएगा इंडिया... ।’’ उन्होंने ट्वीट के साथ ‘मुस्कुरायेगा इंडिया’ वीडियो भी जारी किया । उन्होंने कहा, ‘‘आज विश्व स्वास्थ दिवस पर हम न केवल एक दूसरे के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करें बल्कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई की अगुवाई करने वाले डॉक्टरों, नर्सों, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आभार प्रकट करने के संकल्प को दोहरायें।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि इस विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हम सामाजिक दूरी जैसे कदमों का पालन करना सुनिश्चित करके न केवल अपने जीवन को बल्कि दूसरों के जीवन को सुरक्षित कर सकते हैं । उन्होंने इस अवसर पर लोगों से वर्षभर व्यक्तिगत फिटनेस पर ध्यान देने को कहा ताकि इससे सम्पूर्ण स्वास्थ्य बेहतर बनाने में मदद मिल सके । 

07 Apr, 20 01:07 PM

हमने विशेषज्ञों से बात करने के बाद 5 स्टेप योजना बनाई है कि किस तरह कोरोना को दिल्ली में आने वाले समय में नियंत्रित किया जाए: अरविंद केजरीवाल

07 Apr, 20 01:04 PM

अब तक यूपी में कोविड-19 के 308 मामले सामने आए हैं। इसमें 168 तबलीगी जमात से हैं। हमारे यहां 10 टेस्टिंग लैब्स अभी हैं। यूपी-कोविड-केयर से आए पैसे का इस्तेमाल ज्यादा सुविधाएं प्रदान करने केलिए किया जाएगा: योगी आदित्यनाथ

 

07 Apr, 20 01:02 PM

मुंबई में तबलीगी जमात के 150 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

 

07 Apr, 20 12:39 PM

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा होने के बाद मंगलवार को तोक्यो समेत विभिन्न हिस्सों में आपातकाल घोषित कर सकते हैं। आबे ने मंगलवार को कहा, ‘‘ऐसे हालात बन रहे हैं जो लोगों के जीवन और अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर रहे हैं। आज शाम, मेरी सरकार के मुख्यालय में बैठक बुलाने की और आपातकाल घोषित करने की योजना है।’’

07 Apr, 20 11:30 AM

कोविड-19 पर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की दिल्ली में बैठक जारी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हैं बैठक की अध्यक्षता

 

07 Apr, 20 11:10 AM

27 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, इन सभी को कोरोना टेस्ट के सैंपल कलेक्शन के लिए फिरोजाबाद जिला अस्पताल 4 अप्रैल को लाया गया था। ये सभी तबलीगी जमात इवेंट से आए लोगों के संपर्क में आए थे। इन पर अस्पताल की दीवारों पर थूकने और अस्पताल में एक साथ नमाज पढ़ने का आरोप है।

 

07 Apr, 20 11:03 AM

भारत सभी जरूरतमंद देशों को सप्लाई करेगा पेरासिटामोल और हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन

कोरोना वायरस के कहर से पूरे विश्व में हंगामा बरपा हुआ है। इस बीच अमेरिका कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए ट्रायल के तौर पर भारत से दवा की सप्लाई की मांग लगातार कर रहा था, इसे लेकर भारत सरकार ने हामी भर दी है। दरअसल, भारत ने ऐसा निर्णय  कोरोना महामारी के बीच मानवीय पहलुओं को देखते हुए लिया है। पूरी खबर पढ़ें

07 Apr, 20 11:01 AM

गुजरात के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 19 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसमें 13 अहमदाबाद से, 3 पाटन और एक-एक भावनगर, आणंद और साबरकंठा से हैं।

 

07 Apr, 20 10:59 AM

पंजाब स्पेशल चीफ सेक्रेटरी, केबीएस सिद्धू के अनुसार- तबलीगी जमात से कार्यक्रम से लौटी दो महिलाएं कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। इन्हें पहले से ही क्वैरंटाइन में रखा गया था। वे छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं। बाकी 20 सैंपल के नतीजे निगेटिव रहे हैं।

 

07 Apr, 20 10:48 AM

पाकिस्तानी बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों पर मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गोलाबारी की। रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘मंगलवार को सुबह करीब पौने आठ बजे पाकिस्तान ने पुंछ जिले के मानकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी करके और मोर्टार के गोले दागकर बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।’ पढ़ें पूरी खबर

07 Apr, 20 09:30 AM

भारत में कोरोना वायरस से 114 लोगों की मौत

कोरोना वायरस महामारी के मामले भारत में बढ़ते जा रहे है। कोविड​​-19 मामलों की संख्या सोमवार को बढ़कर 4421 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 114 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के 3981 रोगियों का इलाज चल रहा है, जबकि 326 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 354 नए मामले आए हैं। पढ़ें पूरी खबर

 

07 Apr, 20 09:30 AM

दिल्ली सरकार अगले कुछ दिन में एक लाख कोरोना टेस्ट करेगी। ये रैंडम टेस्ट कोरोना के हॉटस्पॉट जगहों पर होगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दिन में एक बजे मीडिया से बात करेंगे।

 

07 Apr, 20 08:40 AM

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर असम में अबतक 1182 लोग गिरफ्तार

कोरोना वायरस लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर असम में अबतक 1182 लोग गिरफ्तार हुए हैं और 504 केस दर्ज किए गए हैं।

07 Apr, 20 08:39 AM

भारत सरकार ने 24 सक्रिय फार्मास्युटिकल सामग्री (API) और उनसे बने फार्म्युले पर से प्रतिबंध हटाया।

07 Apr, 20 08:38 AM

खिलाड़ियों को 'छुट्टी' पर भेजने वाली पहली काउंटी टीम बनी यॉर्कशर

इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट टीम यॉर्कशर ने सोमवार को बताया कोविड-19 महामारी के कारण उसने अपने खिलाड़ियों और कोचिंग से जुड़े सदस्यों को ब्रिटिश सरकार की वित्तीय सहायता योजना के तहत छुट्टी पर भेज दिया। इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट सत्र को 28 मई तक स्थगित कर दिया है, जिसके और आगे बढ़ने की संभावना है।

यॉर्कशर सरकार की वित्तीय सहायता योजना तहत ऐसे करने वाली पहली टीम है। इस योजना के तहत सरकार 80 प्रतिशत या 2500 यूरो (3070 डॉलर) प्रति माह का भुगतान करती है।

07 Apr, 20 08:37 AM

उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के पास चाय वाला निकला कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बांद्रा स्थित निजी आवास 'मातोश्री' के पास चाय की दुकान लगाने वाले एक दुकानदार के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद 170 से अधिक पुलिसकर्मियों व एसआरपीएफ के जवान, जिनमें से कुछ सीएम की सुरक्षा में थे को एहतियाती तौर दूसरे जगह शिफ्ट किया गया है।

07 Apr, 20 08:37 AM

भारत हर दिन 1 लाख लोगों का करेगा कोरोना टेस्ट

भारत सरकार ने कोरोना वायरस से जंग की तैयारियों में और तेजी करने का प्लान बनाया है। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)  ने कहा कि वह आने वाले दिनों में जांच क्षमता एक लाख प्रतिदिन तक बढ़ाने के साथ ही कई अन्य चिकित्सकीय उपायों की योजना बना रहा है। आईसीएमआर ने छह अप्रैल को शाम तीन बज कर 45 मिनट तक 96,264 नमूनों की जांच की है जिनमें से 3,718 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। आईसीएमआर ने कोविड-19 की जांच के लिए 200 से अधिक सरकारी और निजी प्रयोगशालाओं को अनुमति दे दी है। 

07 Apr, 20 08:36 AM

दवाओं की मांग को लेकर अमेरिका की भारत को 'चेतावनी'

अमेरिका में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच मंगलवार को अमेरिका ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए ट्रायल के तौर पर भारत से दवा की सप्लाई की मांग एक बार ‏फिर दोहराई है।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगर भारत हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा के ऑर्डर की आपूर्ति करने को मंजूरी देता है तो हम इसकी सराहना करेंगे, यदि भारत ने दवा के निर्यात पर से प्रतिबंध नहीं हटाया तो हम जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं।

07 Apr, 20 08:36 AM

अनुराग कश्यप ने किया ट्वीट, लिखा-डॉक्टरों सुरक्षित रहें

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने एक ट्वीट किया, जो खूब ध्यान खींच रहा है। पीएम ने कहा था कि इस बार पूरे देश की एकजुटता दिखाने के लिए 5 अप्रैल को रात 9 बजे प्रकाश फैलाए। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा है कि 5 अप्रैल को देश के सभी लोग अपने घरों की लाइट बंद कर देंगे, और अपने घर की खिड़की या दरवाजे पर आकर दीया, मोमबत्ती या मोबाइल की टॉर्च लाइट जलाएंगे।

अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने लिखा: "देश को कोरोनावायरस (Coronavirus) से बचाने के लिए सबसे जरूरी है कि हमारे डॉक्टर और नर्सेज और सभी स्वास्थ्य कर्मचारी सेहतमंद और सुरक्षित रहें। उन्हें कुछ हो गया ना तो फिर थाली बजाओ या दिया जलाओ, या जो भी अगला कार्यक्रम करो, अंत निश्चित है।

07 Apr, 20 08:35 AM

चीन में पहली बार कोरोना वायरस से किसी मौत की नहीं आई खबर

चीन में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मौत की एक भी खबर नहीं आई है। जबकि, सोमवार को चीन में कोरोना वायरस के 39 नये मामले सामने आए जिनमें से 38 मामले ऐसे हैं जहां लोग विदेशों से संक्रमित होकर आए हैं।

07 Apr, 20 08:35 AM

गौतम गंभीर का PPE किट पर सीएम केजरीवाल को जवाब

गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अरविंद जी, पहले आपके ही उपमुख्यमंत्री ने दावा किया था कि पैसों की कमी है।अब आप उनके विरोधाभासी बात कर रहे हैं। अब आप कह रहे हैं कि पैसों की नहीं किट्स की कमी है। खैर, 1000 PPE किट्स मंगवा ली है। कृपया मुझे बताएं कि उन्हें कहां डिलिवर किया जा सकता है। यह बातों का नहीं, बातें करने समय खत्म हो चुका है, यह बस जुट जाने का समय है। आपकी प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।' 

टॅग्स :कोरोना वायरसबिहार में कोरोनादिल्ली में कोरोनामध्य प्रदेश में कोरोनामहाराष्ट्र में कोरोनापंजाब में कोरोनाराजस्थान में कोरोनाउत्तर प्रदेश में कोरोनाकोरोना वायरस लॉकडाउनसीओवीआईडी-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारत6 साल में 30 लाख से ज़्यादा लोगों को कुत्तों ने काटा, हर दिन 1,369 केस?, उपमुख्यमंत्री शिंदे ने कहा- साल 2021 से 2023 के बीच रेबीज से 30 लोगों की मौत

भारतबजरंग दल को बैन करो?, कांग्रेस विधायक हरिप्रसाद ने कहा- कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या और कई आपराधिक घटनाओं में शामिल

भारतवीर सावरकर के नाम पर दिए जाने वाले किसी भी पुरस्कार को स्वीकार नहीं करूंगा?, कांग्रेस सांसद शशि थरूर बोले- मेरी सहमति के बिना मेरे नाम की घोषणा करना गैरजिम्मेदाराना

भारतVIDEO: ये अनपढ़ है… लोकसभा में भड़के अखिलेश यादव, देखें वायरल वीडियो

भारतMP: मंत्री प्रतिमा बागरी के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, नाम पट्ट पर पोती कालिख