दुनिया कोरोना से जूझ रही लेकिन नहीं थम रही पाकिस्तान की नापाक हरकत, LoC पर फिर की फायरिंग

By भाषा | Published: April 7, 2020 10:35 AM2020-04-07T10:35:26+5:302020-04-07T10:36:20+5:30

एक जनवरी से 23 फरवरी के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के पास संघर्ष विराम उल्लंघन की कुल 646 घटनाएं हुई हैं।

Jammu and Kashmir: Pakistan violated ceasefire in poonch by firing with small arms | दुनिया कोरोना से जूझ रही लेकिन नहीं थम रही पाकिस्तान की नापाक हरकत, LoC पर फिर की फायरिंग

पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान ने की गोलीबारी (फाइल फोटो)

Highlightsजम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारीकरीब पौने आठ बजे पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी, भारतीय सेना ने भी दिया जवाब

भारत समेत पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संकट से जूझ रही है। हालांकि, पाकिस्तानी सेना की नापाक हरकत जारी है। पाकिस्तानी बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों पर मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गोलाबारी की।

रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘मंगलवार को सुबह करीब पौने आठ बजे पाकिस्तान ने पुंछ जिले के मानकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी करके और मोर्टार के गोले दागकर बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।’ 

उन्होंने कहा, ‘भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है।’ इससे पहले सोमवार को भी पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के पास मानकोट सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था और छोटे हथियारों से गोलीबारी की थी तथा मोर्टार दागे थे। उसने पिछले शुक्रवार को भी सुंदरबनी-नौशेरा सेक्टर में गोलीबारी की थी जिसमें छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे।

रक्षा राज्य मंत्री श्रीपाद येशो नाइक ने मार्च में संसद को बताया था कि एक जनवरी से 23 फरवरी के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के पास संघर्ष विराम उल्लंघन की कुल 646 घटनाएं घटीं। वर्ष 2019 में पाकिस्तानी बलों ने 3,200 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था।

Web Title: Jammu and Kashmir: Pakistan violated ceasefire in poonch by firing with small arms

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे