ब्रेकिंग न्यूज: भारत में कोरोना वायरस से 114 लोगों की मौत, कोविड-19 केसों की संख्या 4400 पार

By निखिल वर्मा | Published: April 7, 2020 08:52 AM2020-04-07T08:52:54+5:302020-04-07T09:21:32+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस के 13.46 लाख से मामले सामने आ चुके हैं, वहीं इस वायरस से 74700से ज्यादा मौतें हो चुकी है. पिछले कुछ दिनों में भारत में भी कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है.

Coronavirus cases rise to 4421 with 114 deaths in India live updates | ब्रेकिंग न्यूज: भारत में कोरोना वायरस से 114 लोगों की मौत, कोविड-19 केसों की संख्या 4400 पार

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsतेलंगाना में कोरोना वायरस के 30 नए मामले सामने आए, कुल मामलों की संख्या 308 हुई इंदौर के चार और मरीजों की कोरोना वायरस से मौत की पुष्टि, मध्य प्रदेश में मृतक संख्या 18 हुई

कोरोना वायरस महामारी के मामले भारत में बढ़ते जा रहे है। कोविड​​-19 मामलों की संख्या सोमवार को बढ़कर 4421 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 114 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के 3981 रोगियों का इलाज चल रहा है, जबकि 326 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 354 नए मामले आए हैं।

इंदौर के चार और मरीजों की कोरोना वायरस से मौत की पुष्टि

मध्यप्रदेश के इंदौर के चार और मरीजों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत की सोमवार को पुष्टि की गयी। इसके बाद सूबे में इस महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 18 पर पहुंच गयी है। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि एक महिला और तीन पुरुषों ने पिछले पांच दिन में शहर के अलग-अलग अस्पतालों में दम तोड़ा।

इनकी मौत से पहले लिये गये नमूनों की जांच रिपोर्ट से पता चला है कि 50 से 60 वर्ष की उम्र के ये मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित थे। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की चपेट में आने के बाद दम तोड़ने वाले इन मरीजों को दमा, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और अन्य बीमारियां भी थीं।

त्रिपुरा में पहला मामला सामने आया

कोरोना वायरस की चपेट से त्रिपुरा भी नहीं बच सका है और सोमवार को राज्य में इसके पहले मामले की पुष्टि हुयी। अधिकारियों के अनुसार अगरतला में 44 वर्षीय एक महिला के संक्रमित होने की पुष्टि हुयी। महिला ने हाल ही में विदेश की यात्रा भी की थी। फिलहाल उसका इलाज अगरतला राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने लोगों से नहीं घबराने की अपील की और कहा कि सरकार रोगी की उचित देखभाल कर रही है।

तेलंगाना में कोरोना वायरस के 30 नए मामले सामने आए

तेलंगाना में सोमवार को कोविड-19 के 30 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या 308 तक पहुंच गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य सरकार द्वारा जारी एक मीडिया बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को 12 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक वायरस के कारण 11 लोगों की मौत हो चुकी है और कुल 45 रोगियों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

Web Title: Coronavirus cases rise to 4421 with 114 deaths in India live updates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे