लाइव न्यूज़ :

Aaj Ki Taja Khabar: देशभर के 16 हज हाउसों को कोरोना क्वारंटाइन केंद्रों में बदला गया है: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 2, 2020 22:12 IST

Open in App

नई दिल्ली: देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर गुरुवार को 2069 हो गए और वहीं इससे अब तक 58 लोगों की जान जा चुकी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस से अभी 1,764 लोग संक्रमित हैं। जबकि 150 लोग वे हैं, जिन्हें या तो इलाज के बाद छुट्टी मिल चुकी है या दूसरे देश जा चुके हैं। मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए

आकंड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के नौ नए मामले सामने आए, जिनमें से चार महाराष्ट्र, तीन मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश तथा पंजाब से एक-एक मामला आया। देश में वायरस से अधिक महाराष्ट्र में 13 लोगों की जान गई। इसके बाद गुजरात में 6, मध्य प्रदेश में 6, पंजाब में 4, कर्नाटक में 3 , तेलंगाना में 3, पश्चिम बंगाल में 3, दिल्ली में 2, जम्मू-कश्मीर में 2, उत्तर प्रदेश में 2 और केरल में 2 मौतें हुई हैं, जबकि आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से एक-एक मौत की खबर है। देश में सबसे अधिक मामले 335 महाराष्ट्र, फिर केरल में 265 और उसके बाद तमिलनाडु में 234 मामले हैं।

दिल्ली में भी मामले बढ़कर 152 हो गए हैं। उत्तर प्रदेश में 113, कर्नाटक में 110 और तेलंगाना में 96 मामले हैं। वहीं राजस्थान में 108, मध्य प्रदेश में 99, आंध्र प्रदेश में 86, गुजरात में 82 और जम्मू-कश्मीर में 62 लोग संक्रमित हैं। पंजाब में कोविड-19 के 42 मामले सामने आए हैं, जबकि हरियाणा में 43 मामलों का पता चला है।

दुनिया भर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 48 हजार के पार हो गई है।  पूरे देश में 24 मार्च से 21 दिनों का लॉकडाउन है। 21 दिनों का लॉकडाउऩ 14 अप्रैल तक जारी रहेगा। आज लॉकडाउन का 9वां दिन है। संक्रमण से 144 लोग ठीक हो चुके हैं। 

देश दुनिया की तमाम खबरों के ताजा अपडेट और कोरोना वायरस और लॉकडाउन की हर अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।

02 Apr, 20 09:43 PM

झारखंड में अभी तक दो लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमण का दूसरा मामला हजारीबाग से आया है। इसकी पुष्टि राजेन्द्र आयुर्वियान केन्द्र (रिम्स) ने की है। हजारीबाग के उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि संक्रमित व्यक्ति 29 मार्च को कोलकाता में एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर हजारीबाग के विष्णुगढ़ पैदल ही लौटा था। उन्होंने बताया, ‘‘उसकी उम्र करीब तीस साल है। चिकित्सकों ने उसमें संक्रमण के लक्षण देख उसका नमूना जांच के लिए भेजा था। आज आयी रिपोर्ट में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।’’ इससे पूर्व 31 मार्च को रांची में हिंदपीढ़ी इलाके में एक मलेशियाई महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी थी जिसका यहां रिम्स में इलाज किया जा रहा है।

02 Apr, 20 09:33 PM

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई तेज कर गीता रामजी का सम्मान करें : दक्षिण अफ्रीका के उपराष्ट्रपति

दक्षिण अफ्रीका के उपराष्ट्रपति डेविड माबुजा ने दुनिया से अपील की है कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग तेजकर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त, भारतीय मूल की विषाणु विज्ञानी गीता रामजी का सम्मान करें। लंदन से लौटने के बाद कोरोना वायरस के कारण दक्षिण अफ्रीका की 64 वर्षीय वैज्ञानिक की मौत पर माबुजा प्रतिक्रिया जता रहे थे। उनके दोनों बेटे लंदन में रहते हैं। माबुजा ने बयान जारी कर कहा, ‘‘रामजी के सम्मान में हमें वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई तेज करनी चाहिए, साथ ही प्रयास करना चाहिए कि एचआईवी से संक्रमण खत्म हो ।’’ माबुजा ने कई पुरस्कारों से सम्मानित रामजी की मौत को ‘‘स्वास्थ्य सुविधा क्षेत्र और एचआईवी एड्स के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में बड़ा झटका करार दिया।’’ एचआईवी वायरस के खिलाफ शोध में अपनी भूमिका के लिए रामजी प्रतिष्ठित वैज्ञानिक थीं।

02 Apr, 20 09:24 PM

पुडुचेरी में कोरोना वायरस से संक्रमण का एक नया मामला सामने आया, आंकड़ा चार तक पहुंचा

पुडुचेरी में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है जिसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या चार पहुंच गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। संक्रमित महिला अरियनकुप्पम गांव की रहने वाली है। इस गांव के दो अन्य लोगों और तिरुवंदरकोइल गांव के एक व्यक्ति में बुधवार को संक्रमण की पुष्टि हुई थी। ये तीनों दिल्ली में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। दिल्ली से लौटे एक अन्य व्यक्ति की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जहां तक कराईकल क्षेत्र का सवाल है तो छह लोगों की जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है जबकि एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।

02 Apr, 20 09:24 PM

बिहार के शेखपुरा जिला की एक मस्जिद से पुलिस ने तबलीगी जमात के चार सदस्यों को बृहस्पतिवार को हिरासत में लिया। शेखपुर नगर थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों की निशानदेही पर एक मस्जिद में छुपे तबलीगी जमात के चार सदस्यों को हिरासत में ले कर उनसे पूछताछ की गई है, लेकिन उनके दिल्ली के निजामुद्दीन के आयोजन में शामिल होने की पुष्टि नहीं हुई है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया चारों को अस्पताल लाया गया है और सभी के नमूनों को जांच के लिए पटना भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन लोगों के रिश्तेदार बेगूसराय में रहते हैं और सहमति बनने पर सभी को वहीं भेजा जा रहा है, जहां वे पृथक रहेंगे।

02 Apr, 20 08:57 PM

लॉकडाउन: अकोला में फँसे अफगानों को दिल्ली भेजा गया

कोविड-19 के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से महाराष्ट्र के अकोला शहर में फंसे तीन अफगान नागरिकों को दिल्ली भेज दिया गया। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अकोला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तीनों अफगान नागरिक नौ मार्च को शहर में व्यापार के सिलसिले में आए थे, लेकिन देशभर में लॉकडाउन लग जाने के बाद उनके अपने देश लौटने का कोई रास्ता नहीं बचा। उन्होंने कहा कि तीनों पुलिस के लगातार संपर्क में थे और इस दौरान कई मौकों पर उनकी कोरोना वायरस संक्रमण की जांच भी की गई। उन्होंने बताया कि बाद में नयी दिल्ली में अफगान दूतावास से संपर्क किया गया और तीनों को बुधवार को दिल्ली भेज दिया गया।

02 Apr, 20 08:57 PM

कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर असम के राज्यपाल जगदीश मुखी ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना एक महीने का वेतन, 3,50,000 रुपये दान किया। राज्यपाल के प्रधान निजी सचिव एस एन भौमिक ने मुखी की ओर से असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को चेक सौंपा। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘असम के राज्यपाल जगदीश मुखी ने आज कोरोना वायरस प्रकोप के खिलाफ असम सरकार के राहत कार्यों को सहयोग प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने एक महीने की सकल वेतन राशि 3,50,000 रुपये का योगदान दिया।’’ मुखी ने सभी लोगों से घातक बीमारी से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में उदारतापूर्वक योगदान देने की अपील की।

02 Apr, 20 08:56 PM

एयर इंडिया को चिकित्सा सामग्री लाने को शंघाई, हांगकांग के लिए कार्गो उड़ान की अनुमति

कोरोना वायरस पर अंकुश के लिए देश में लागू 21 दिन की बंदी के बीच एयर इंडिया को चीन के अधिकारियों से चिकित्सा सामान की आपूर्ति के लिए शंघाई और हांगकांग के लिए कार्गो उड़ान की अनुमति मिल गई है। एयर इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक राजीव बंसल ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बंसल ने कहा, ‘‘हमने चीन से शंघाई और हांगकांग के लिए दिल्ली से कार्गो उड़ान की अनुमति मांगी थी। चीनी पक्ष की ओर से कुछ नियामकीय दिक्कतें आ रही थीं।’’ उन्होंने कहा कि चीन से आने वाले कार्गो में चिकित्सा आपूर्ति होगी। बंसल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमें चार और पांच अप्रैल के लिए दिल्ली से शंघाई के लिए ढुलाई परिचालन की अनुमति मिल गई है। हमने 6, 7, 8 और 9 तारीख के लिए भी आग्रह किया है। हमें उम्मीद है कि एक दिन में इसकी भी अनुमति मिल जाएगी।’’

02 Apr, 20 08:55 PM

लॉकडाउन: भारतीय पैरालम्पिक पदक विजेता दीपा मलिक दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए आगे आयीं

भारत की इकलौती महिला पैरालंपिक पदक विजेता दीपा मलिक और इनकी बेटी देविका ने लॉकडाउन के दौरान देश के विभिन्न शहरों में दिहाड़ी मजदूरों को पका हुआ भोजन देने की पहल की है। ‘हैप्पी जनता किचेन’ नाम की इस मुहिम के तहत मां बेटी की यह जोड़ी फिलहाल उत्तर प्रदेश के कानपुर में भूखों को भोजन करा रही है। जल्द ही वे नोएडा और अमेठी में भी इस मुहिम को ले जाएंगी। खेल रत्न विजेता दीपा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कानपुर में हम शिव शक्ति कृपा फाउंडेशन के साथ मिलक काम कर रहे हैं। हम हर रोज ‘हैप्पी जनता किचेन’ के तहत कम से कम 100 लोगों तो खाना देते हैं। भारतीय पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष दीपा ने भीड़ ना जुटाने के सरकार के निर्देश को ध्यान में रखते हुए 12 मार्च को सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं को 15 अप्रैल तक स्थगित करने का निर्णय लिया था। पद्म श्री से सम्मानित दीपा ने पीएम केयर्स फंड की घोषणा से पहले ही 5.70 लाख रुपये इस महामारी से निपटने के लिए दान कर दिए थे।

02 Apr, 20 08:52 PM

हिप्र में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन और मामले, कुल संख्या बढ़ कर छह हुई

हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को तीन और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर छह हो गये हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर डी धीमन ने यहां बताया कि नये मामले उना जिले से आये हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले कोविड-19 के तीन मामले कांगड़ा जिले में सामने आये थे। उनमें से एक स्वस्थ हो गया है जबकि दूसरे व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, तीसरे मरीज का इलाज चल रहा है।

02 Apr, 20 08:52 PM

निजामुद्दीन कार्यक्रम में शामिल 84 लोगों की गुजरात में पहचान हुई : पुलिस

पुलिस ने गुजरात में 12 और ऐसे लोगों की पहचान की है जिन्होंने पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में एक धार्मिक समागम में हिस्सा लिया था जिससे राज्य में अभी तक ऐसे लोगों की संख्या 84 हो गई है। गुजरात के डीजीपी शिवानंद झा ने बृहस्पतिवार को गांधीनगर में कहा कि राज्य पुलिस ने 72 लोगों की पहचान की थी जिनमें भावनगर का 70 वर्षीय एक व्यक्ति भी शामिल था जिसकी निजामुद्दीन कार्यक्रम से लौटने के बाद मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में जिन 12 लोगों की पहचान की गई है उनमें आठ सूरत के हैं जबकि चार अन्य अहमदाबाद के हैं।

02 Apr, 20 08:42 PM

मुंबई पुलिस ने कर्फ्यू का उल्लंघन करने को लेकर 1,300 से अधिक लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किये

मुंबई पुलिस ने पिछले 13 दिनों में निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने को लेकर करीब 1,364 लोगों के खिलाफ 709 मामले दर्ज किये हैं। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि 1,364 आरोपियों में से 1,110 को गिरफ्तार किया गया और बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया, जबकि 166 लोगों को अदालत में जरूरत पड़ने पर पेश होने का नोटिस तामील करने के बाद जाने दिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 269 वाहन चालकों को भी दंडित किया है।

02 Apr, 20 08:36 PM

डीयू शिक्षकों के फेसबुक पोस्ट पर कुलपति को दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग का नोटिस

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने एक समुदाय के खिलाफ दिल्ली विश्वविद्यालय के कुछ शिक्षकों के कथित नफरत वाले संदेशों पर कुलपति योगेश त्यागी को नोटिस थमाया है। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की ओर से नोटिस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। आयोग के चेयरमैन जफरूल इस्लाम खान ने कहा कि डीयू के कुछ शिक्षकों द्वारा उनके फेसबुक पेजों पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत वाले संदेश डालने को लेकर उन्हें नोटिस जारी किया गया। आयोग ने अपने नोटिस में कहा, ‘‘हमें यह बहुत निराशाजनक लगता है कि आपके जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में ऐसे तत्व पढ़ा रहे हैं।’’ आयोग ने कुलपति से फेसबुक पोस्टों की जांच के लिए जांच समिति का गठन करने और शिक्षकों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने को कहा है। कुलपति को एक महीने में जवाब देने और इस मामले में की गयी कार्रवाई पर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

02 Apr, 20 08:35 PM

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में शामिल होकर हरियाणा आए 927 लोगों का पता लगाया गया है जिनमें से अबतक पांच कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। उन्होंने बताया कि जिन 927 लोगों का पता लगाया है उनमें 107 विदेशी हैं। उल्लेखनीय है कि विज ने बुधवार को बताया था कि निजामुद्दीन के कार्यक्रम में शामिल होकर हरियाणा आए 503 लोगों का पता लगाया गया है जिनमें 72 विदेशी हैं। मंत्री ने गुरुवार को संकेत दिया कि राज्य में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होकर आए लोगों की संख्या बढ़ सकती है। स्वास्थ्य विभाग का भी प्रभार देख रहे विज ने कहा कि 927 लोगों में से 820 हरियाणा के बाहर से हैं जबकि विदेशियों में बांग्लादेश, मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका, नेपाल और श्रीलंका के नागरिक हैं।

02 Apr, 20 08:16 PM

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों (एनसीडी) के जरिये 25 हजार करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने समय-समय पर कई खेप में एनसीडी जारी कर 25 हजार करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि वह इस पूंजी का किन उद्देश्यों में इस्तेमाल करेगी।

02 Apr, 20 08:01 PM

नो मैंस लैंड में रुके 181 नेपाली नागरिकों को नेपाल में पृथक रहने भेजा गया

भारत-नेपाल सीमावर्ती रूपईडीहा में 'नो मैन्स लैंड' पर रुके 181 नेपाली नागरिकों को उनकी सहमति से नेपाल में ही क्वॉरेंटाइन:पृथक: रखने के लिए गुरूवार को नेपाल भेजा गया । पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया कि रूपईडीहा सीमा स्थित नो मैन्स लैंड पर 181 नेपाली नागरिक मौजूद थे। इन नागरिकों को भारतीय क्षेत्र में क्वॉरेंटाइन करना है या नेपाल में, इस पर संशय बना हुआ था। मिश्रा ने बताया कि गुरूवार को दोनों देशों के सीमावर्ती जिलों के जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों ने इन सभी नेपाली नागरिकों को उनकी इच्छानुसार नेपाल अथवा भारत में क्वॉरेंटाइन होने का प्रस्ताव दिया। प्रस्ताव पर सभी 181 नेपालियों ने नेपाल में क्वॉरेंटाइन होने पर सहमति जताई । तदनुसार उन्हें नेपाली अधिकारी अपने पृथक केन्द्र पर ले गये हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा अब खाली हो गयी है। उन्होंने बताया कि भारतीय इलाके में अभी भी मौजूद नेपाली नागरिकों को नानपारा क्षेत्र के एक स्कूल में बनाये गये क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखा गया है, जहां उनके स्वास्थ्य का नियमित परीक्षण कर उनके भोजन पानी व दवा इत्यादि का इंतजाम किया गया है।

02 Apr, 20 08:00 PM

कोविड-19: श्रीनगर के चटबल को रेड जोन घोषित किया गया

प्रशासन ने कोरोना वायरस के चार संक्रमित मरीज मिलने के बाद बृहस्पतिवार को श्रीनगर के चटबल को ‘रेड जोन’ घोषित कर दिया। श्रीनगर जिला प्रशासन ने ट्वीट किया, “कोरोना वायरस के चार संक्रमित मरीज मिलने के बाद चटबल को रोकथाम(रेड)जोन घोषित कर दिया गया है।” जिन इलाकों में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं प्रशासन उन्हें रेड जोन और उनके आसपास के पांच किमी के क्षेत्र को बफर जोन घोषित कर रहा है। कश्मीर घाटी में संक्रमण के 50मामले सामने आए हैं और लगभग 20 गांवों को रेड जोन घोषित किया जा चुका है। राज्य में अब तक दो मरीज इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं जबकि एक की मृत्यु हो गई है।

02 Apr, 20 07:56 PM

बेल्जियम में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या एक हजार के पार पहुंची

बेल्जियम में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या बृहस्पतिवार को एक हजार के पार पहुंच गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि देश में कोरोना वायरस से 1,011 लोगों की मौत हुई है और आधिकारिक तौर पर 15,348 मामले दर्ज किये गये है। सरकारी स्वास्थ्य प्रवक्ता डा. इमैनुएल आंद्रे ने बताया, ‘‘कोरोना वायरस से मारे गये 93 प्रतिशत मामलों में लोगों की उम्र 65 से अधिक थी।’’ इस सप्ताह की शुरूआत में आंद्रे ने कोरोना वायरस से 12 वर्षीय लड़की की मौत की पुष्टि की थी। बेल्जियम ने यूरोप के अपने पड़ोसियों की तरह ही राष्ट्रीय लॉकडाउन लागू किया हुआ है और रेस्तरां, बार और गैर जरूरी फर्म और स्कूल बंद है।

02 Apr, 20 07:54 PM

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी बने मप्र कांग्रेस मीडिया सेल के अध्यक्ष

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने गुरुवार को प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सेल का अध्यक्ष नियुक्त किया। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस का यह पद महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभा ओझा के पास था। कमलनाथ ने बुधवार को यह नियुक्ति पत्र जारी किया है। पटवारी इंदौर जिले की राऊ विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक होने के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं।

02 Apr, 20 07:33 PM

देशव्यापी ‘लॉकडाऊन’ के चलते बृहस्पतिवार को सर्राफा बाजार में कोई कारोबार नहीं हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार आज ‘रामनवमी’ त्यौहार के मौके पर बाजार में अवकाश भी था।

02 Apr, 20 06:43 PM

मोदी शुक्रवार को सुबह लोगों से वीडियो संदेश साझा करेंगे

कोरोना वायरस के मद्देनजर देशव्यापी लॉककडाउन :बंद: के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को सुबह देश के लोगों के साथ वीडियो संदेश साझा करेंगे। मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ कल सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ मैं एक वीडियो संदेश साझा करूंगा।’’ प्रधानमंत्री ने हालांकि अपने ट्वीट में यह नहीं बताया कि उनके वीडियो संदेश का विषय क्या होगा । मोदी ने गुरूवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये देश के मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड-19 के विषय पर संवाद किया । गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के कारण मृतकों की संख्या 50 हो गई है जबकि इससे संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1965 हो गया है ।

02 Apr, 20 06:42 PM

सेबी ने वेरटेक्स स्पिनिंग मामले में नौ इकाइयों पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने वेरटेक्स स्पिनिंग लि. (वीएसएल) के मामले में धोखाधड़ी वाले कारोबार के लिए नौ इकाइयों पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। सेबी की ओर से जारी आदेश के अनुसार वीएसएल पर एक लाख रुपये और उसके प्रवर्तक व प्रबंध निदेशक सुरेश शर्मा पर 11 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा सात अन्य इकाइयों...मनसुख फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट्स, मिथलेश सुरेश शर्मा, एसएस फोर्जिंग एंड इंजीनियरिंग लि. दलजीत सिंह मठारू, राम प्रताप सिंह, अशोक शर्मा तथा ट्विनस्टार फिनवेस्ट प्राइवेट लि. पर एक से दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। नियामक ने वेरटेक्स स्पिनिंग के शेयरों में कारोबार की मार्च, 2006 से मार्च, 2007 तक की अवधि की जांच की थी।

02 Apr, 20 06:11 PM

कर्नाटक में 7वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को बगैर परीक्षा के अगली कक्षा में प्रवेश मिलेगा: मंत्री

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये लागू लॉकडाउन के मद्देनजर कर्नाटक के प्राथमिक माध्यमिक शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनके विभाग ने सातवीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को बगैर परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रवेश देने का निर्णय लिया है। मंत्री ने कहा कि नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों को उनके कक्षा आकलन के आधार पर प्रोन्नत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के बारे में 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होने के बाद निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने छात्रों से अपने-अपने घरों में ही रहने की अपील की।

02 Apr, 20 06:03 PM

मुंबई: बीएमसी ने कोरोना वायरस प्रभावित इलाकों का जीआईएस नक्शा जारी किया

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने कोविड-19 प्रभावित इलाकों का जीआईएस नक्शा बृहस्पतिवार को अपनी वेबसाइट पर जारी किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बीएमसी ने दो दिन पहले ही यह घोषणा की थी कि शहर में कोरोना वायरस प्रभावित इलाकों का भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) नक्शा जारी किया जाएगा। इसके अलावा शहर में संक्रमण की निगरानी के लिये एक ‘वार रूम’ स्थापित करने का भी ऐलान किया था। नगर निकाय ने कहा था कि इस नक्शे की मदद से उन इलाकों के बाशिंदे कहीं अधिक सतर्कता के साथ एहतियात बरत सकेंगे और किसी काम के लिये उन स्थानों पर जाने वाले लोग एहतियाती उपाय कर सकेंगे। बीएमसी के प्रवक्ता ने कहा कि लोग कोरोना वायरस प्रभावित इलाकों का पता इस वेबलिंक के जरिये लगा सकते हैं:- https://mumgis.mcgm.gov.in/portal/apps/webappviewer/index.html । बीएमसी ने बुधवार को बताया था कि उसने शहर में झुग्गियों, भवनों, नर्सिंग होम और आवासीय कालोनियों सहित 145 से ज्यादा ऐसी जगहों की पहचान कर उन्हें सील कर दिया है, जहां से कोरोना वायरस संक्रमण के ज्यादा मामले मिले हैं।

02 Apr, 20 05:20 PM

मुख्यमंत्री ने लोगों को दी रामनवमी की शुभकामनाएं, कहा ‘घर में रहें, सुरक्षित रहें’

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य और देश के लोगों को रामनवमी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए उनसे कहा, ‘घर में रहें, सुरक्षित रहें।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं आशा करता हूं कि भगवान श्री राम का जन्मोत्सव हमारे जीवन में कर्म, कर्त्तव्य पालन, वचनबद्धता, सहजता, शालीनता, अनुशासन, उपासना, नम्रता, धीरज जैसे उनके गुणों का अधिकाधिक प्रवाह कर सकेगा।’’ उन्होंने अपने सरकारी आवास परिसर में स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

02 Apr, 20 05:19 PM

नौ करोड़ साल पहले अंटार्कटिका में था वर्षा वन

अनुसंधानकर्ताओं ने दक्षिणी ध्रुव के निकट नौ करोड़ साल पहले वर्षावन होने का पता लगाया है। यह खोज इस ओर इशारा करता है कि उस समय जलवायु काफी गर्म था और कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा वातावरण में अब तक जितना सोचा गया था उससे कहीं ज्यादा थी। लंदन के इम्पीरियल कॉलेज और अन्य संस्थानों के वैज्ञानिकों ने दक्षिणी ध्रुव के 900 किलोमीटर के भीतर वन की मिट्टी का पता लगाया जो 14.5 करोड़ से 6.6 करोड़ साल पहले की है। ‘नेचर’ जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक इन्होंने मिट्टी से संरक्षित जड़ों, परागकण और बीजाणु का विश्लेषण करने पर पाया कि चाकमय (क्रिटेशस) कल्प के बारे में जितना सोचा गया था उससे कहीं ज्यादा गर्म था।

02 Apr, 20 05:18 PM

स्पेन में मार्च में तीन लाख से अधिक लोगों ने खुद को बेरोजगार बताया

स्पेन में मार्च में 302,265 लोगों ने खुद को बेरोजगार के तौर पर पंजीकृत करवाया है। श्रम मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि यूरोप की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था वाले स्पेन में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी एक महीने में इतनी बड़ी तादाद में लोगों ने खुद को बेरोजगार के तौर पर पंजीकृत कराया हो। स्पेन में कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिये 14 मार्च से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू है।

02 Apr, 20 05:13 PM

लॉकडाउन में भी आपूर्ति बनाये रखने के लिये लगातार काम कर रही कोल इंडिया: मंत्री

सरकारी कंपनी कोल इंडिया ने बिजली समेत विभिन्न क्षेत्रों को लॉकडाउन (बंद) के दौरान भी कोयले की आपूर्ति बनाये रखने के लिये कई कदम उठाये हैं। कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। जोशी ने ट्वीट किया, ‘‘कोल इंडिया लॉकडाउन में भी कोयले की आपूर्ति बनाये रखने के लिये लगातार काम कर रही है और कंपनी ने इस बारे में कई कदम उठाये हैं।’’ उन्होंने कहा कि इन कदमों में कोयले की खेप उठाने तथा भुगतान करने की समय सीमा में ढील देना तथा भुगतान में चूक करने वालों पर जुर्माने को सरल बनाना शामिल है। उन्होंने कहा, ‘‘कोयला की खेप उठाने तथा भुगतान करने की समयसीमा में ढील देने और भुगतान में चूक करने वालों पर जुर्माना सरल बनाने जैसे कदम उठाकर कोयला कंपनियां जरूरत के वक्त में सही मायनों में देश की मदद कर रही हैं।’’ कोयला मंत्री ने पिछले सप्ताह मंत्रालय के सभी अधिकारियों को लॉकडाउन के दौरान आपूर्ति बनाये रखने के लिये हरसंभव कदम उठाने के निर्देश दिये थे।

02 Apr, 20 05:01 PM

02 Apr, 20 04:37 PM

02 Apr, 20 04:28 PM

रामनवमी: मथुरा में बिन भक्तों के हुआ भगवान राम का अभिषेक,फेसबुक पर सीधा प्रसारण

भगवान राम के जन्मोत्सव पर बृहस्पतिवार को मथुरा के मंदिरों में उनका अभिषेक तो विधि विधान से किया गया, परंतु भक्तजनों की उपस्थिति बिना सब कुछ सूना-सूना रहा। बंद के चलते मथुरा में भी भक्तों के लिए भगवान के पट बंद हैं लेकिन कुछ मंदिरों ने ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की जिसका भक्तजनों ने पूर्ण उल्लास के साथ स्वागत किया और मुक्त कण्ठ से सराहा। शहर के प्राचीन श्रीदीर्घविष्णु मंदिर में सेवायतों ने भगवान का महापंचामृत अभिषेक गुरुवार प्रातः 8 बजे किया। इसका सीधा प्रसारण फेसबुक एवं यूट्यूब पर किया गया। मंदिर के सेवायत महंत कांतानाथ चतुर्वेदी ने बताया कि कोरोना को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने भक्तों से घर पर ही रहने की अपील की है। इसलिए यह व्यवस्था की गई। मथुरा के मूल निवासी एवं इण्टरनेट पर हिन्दी एनसाइक्लोपीडिया ‘भारतकोश’ के संस्थापक व साहित्यकार आदित्य चैधरी ने लाइव प्रसारण के प्रयोग को सार्थक प्रयास बताया।

02 Apr, 20 04:26 PM

वायरस: गोवा में 48 लोगों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई

गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने गुरुवार को बताया कि राज्य में कोविड-19 के 48 संदिग्धों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। अभी तक गोवा में पांच लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राणे ने पीटीआई से कहा, ‘‘48 संदिग्ध रोगियों के स्वाब के नमूने इस सप्ताह की शुरुआत में पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) को भेजे गए थे।’’ उन्होंने बताया कि सभी में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। राणे ने बताया कि जिन पांच रोगियों का कोविड-19 के लिए बनाए गए विशेष केंद्र में उपचार चल रहा है, उनकी हालत स्थिर है।

02 Apr, 20 04:18 PM

पश्चिम बंगाल में पहली से आठवीं तक के छात्र बिना रुकावट अगली कक्षाओं में जाएंगे: मंत्री

कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर पश्चिम बंगाल सरकार ने पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के सभी छात्रों को अगली कक्षा में भेजने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा कि विद्यालय शिक्षा विभाग ने फैसला किया है कि पहली कक्षा से आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए अगली कक्षा में जाने की 'कोई रुकावट' नहीं होगी। चटर्जी ने कहा, ''वर्तमान हालात के मद्देनजर, विभाग (राज्य संचालित और राज्य संबद्ध) स्कूलों को आठवीं कक्षा तक के सभी संस्थानों में छात्रों के लिए 'बिना रुकावट' की नीति लागू करने के निर्देश दे रहा है।'' कोरोना वायरस प्रकोप के कारण विभाग ने 16 मार्च से सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया था। ऐसे में छात्रों की परीक्षाएं नहीं हो सकी थीं।

02 Apr, 20 04:18 PM

पीआईबी की कोविड-19 तथ्यान्वेषण इकाई शुरू हुई

प्रेस सूचना ब्यूरो की कोविड-19 तथ्यान्वेषण इकाई (एफसीयू) बृह्सपतिवार को शुरू कर दी गई। ब्यूरो की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक इकाई के प्रमुख ब्यूरो के महानिदेशक नितिन वाकणकर हैं। पीआईबी ने बुधवार को कोरोनावायरस महामारी से संबंधित तथ्यों की जांच के लिए एक पोर्टल स्थापित किया था। बयान के मुताबिक यह ईमेल से संदेश प्राप्त करेगा और निर्धारित समय-सीमा में कोई प्रतिक्रिया भेजेगा। कोविड-19 के बारे में किसी भी समाचार का आधिकारिक संस्करण इस इकाई से प्राप्त किया जा सकता है।

02 Apr, 20 04:15 PM

होटल में थूकने और कोरोना, कोरोना चिल्लाने पर भारतीय मूल के सिंगापुरी व्यक्ति को सजा

भारतीय मूल के सिंगापुरी व्यक्ति को कोरोना, कोरोना चिल्लाने और चांगी हवाईअड्डे पर होटल के फर्श पर थूकने को लेकर बृहस्पतिवार को दो माह जेल की सजा सुनाई गई। कोरोना वायरस प्रकोप से संबंधित मामले में देश में सजा देने का यह अपनी तरह का पहला मामला है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। द स्ट्रेट टाइम्स के मुताबिक, जसविंदर सिंह मेहर सिंह (52) को तीन मार्च को लापरवाही भरा कृत्य करने और सार्वजनिक उपद्रव करने का दोषी करार दिया गया। मेहर सिंह ने क्राउन प्लाजा चांगी हवाईअड्डे होटल के अजुर रेस्त्रां में भोजनालय बंद होने की बात से नाराज होने पर प्लेट को तोड़ दिया और फर्श पर थूक दिया। इतना ही नहीं सिंह ने फर्श पर दो बार और थूका और कोरोना कोरोना चिल्लाया। अखबार की खबर के मुताबिक, सिंह इससे पहले भी उत्पीड़न और अन्य मामलों में जेल जा चुका है।

02 Apr, 20 04:14 PM

पवार ने मुसलमानों से शब-ए-बारात पर घर में ही रहने का आग्रह किया

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर गुरुवार को मुस्लिम समुदाय से शब-ए-बारात पर घरों में रहकर इबादत करने का आग्रह किया। साथ में डॉ बी आर आंबेडकर की जयंती के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों को भी स्थगित करने का अनुरोध किया। पवार ने कहा कि गुरुवार को मनाई जा रही रामनवमी पूरे देश में हर साल धूमधाम से मनाई जाती है। उन्होंने फेसबुक के जरिए किए गए संबोधन में कहा,“ दुर्भाग्य से, इस साल कोरोना वायरस का खतरा है और हमें कुछ पाबंदियों का पालन करना है... लेकिन मुझे यकीन है कि लोग अपने घरों के अंदर भगवान राम को याद कर रहे होंगे।”

02 Apr, 20 03:55 PM

कोरोना वायरस : उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 2.47 करोड़ रुपये का अंशदान दिया

उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम ने कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए आर्थिक मदद के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर 2.47 करोड़ रुपये का अंशदान दिया है। निगम के स्थाई कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन देने सहित सभी ने मिलकर यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दी है। निगम के प्रबंध निदेशक राजशेखर ने इसके लिए कर्मचारियों का आभार जताया है। यहां जारी एक बयान के अनुसार, प्रमुख सचिव (परिवहन) राजेश कुमार सिंह और यूपीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक राजशेखर ने गुरुवार को पांच कालीदास मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चेक सौंपा। बयान में कहा गया कि परिवहन निगम को भरोसा है कि हम सभी एकजुट होकर लड़ेंगे और कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई को जीतेंगे।

02 Apr, 20 03:39 PM

तमिलनाडु में नि:शुल्क राशन लेने के लिए दुकानों पर उमड़े लोग

तमिलनाडु में लोग एक हजार रुपये की नकद सहायता और नि:शुल्क चावल और खाद्य तेल जैसा जरूरी सामान लेने के लिए गुरुवार को उचित मूल्य की राशन दुकानों पर उमड़ पड़े। दूसरी ओरइस दौरान प्रशासन ने लाभार्थियों को पहले से ही टोकन बांटकर सामाजिक दूरी का नियम अमल में लाने की पूरी कोशिश की। मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने 24 मार्च को 3,280 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की थी। इसमें चावल राशन कार्डधारकों के लिए नकद तथा सभी श्रेणी के कार्डधारकों को अप्रैल में नि:शुल्क चावल, दाल, गेहूं तथा चीनी जैसी जरूरी चीजें देना शामिल हैं। अधिकारियों ने गुरुवार को इन चीज़ों का वितरण शुरू किया। प्रशासन ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों के सामने गोल घेरा बना कर सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने की कोशिश की तथा महिलाओं एवं पुरुषों की कतारें अलग अलग लगवाईं।

02 Apr, 20 03:39 PM

रजनीश ओसवाल ने ली जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ

रजनीश ओसवाल ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। भारत के संविधान के तहत शपथ लेने वाले इस उच्च न्यायालय के वह पहले न्यायाधीश हैं। उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल ने ओसवाल को जम्मू में अदालत परिसर के सेंट्रल हॉल में शपथ दिलाई। उच्च न्यायालय के सभी पहले के न्यायाधीशों ने पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य के संविधान के तहत शपथ ली थी। संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को समाप्त किये जाने के बाद राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांट दिया गया था। कोविड-19 संक्रमण के फैलने की वजह से शपथ ग्रहण समारोह का ऑनलाइन प्रसारण किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में कुछ न्यायाधीशों, पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह, महाधिवक्ता और अन्य ने हिस्सा लिया। यह पूछे जाने पर कि क्या ओसवाल भारत के संविधान के तहत शपथ लेने वाले जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय के पहले न्यायाधीश हैं तो इसपर अदालत के रजिस्ट्रार जनरल संजय धर ने कहा, ‘‘यह सही है।’’

02 Apr, 20 03:21 PM

कोरोना वायरस : एनसीसी ने अपने कैडेट की सेवाओं की पेशकश की

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एनसीसी ने देश भर के अपने कैडेट की सेवाओं की पेशकश की है। यह जानकारी बृहस्पतिवार को रक्षा मंत्रालय ने दी। देश में कोविड-19 से अभी तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है और 1965 मामले सामने आ चुके हैं। रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया, ‘‘कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में राष्ट्रीय कैडेट कोर ने नागरिक प्रशासन को सहयोग करने की पेशकश की है।’’ एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूरे भारत में अभी तक एनसीसी के करीब 47 हजार वरीय कैडेट ने सेवा देने की इच्छा जताई है। बयान में कहा गया है कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन के आग्रह के आधार पर वालंटियर एनसीसी कैडेट की तैनाती की जाएगी।

02 Apr, 20 03:16 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि अगले कुछ सप्ताह तक सारा ध्यान जांच करने, संक्रमित लोगों का पता लगाने, उन्हें घरों, पृथक केन्द्रों या अस्पतालों में पृथक रखने पर होना चाहिए : बयान।

02 Apr, 20 02:59 PM

तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए आठ विदेशियों को पृथक केन्द्र भेजा गया

कानपुर शहर के बाबूपुरवा इलाके की मस्जिद में आठ विदेशी नागरिक मिले हैं जो दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। ईरान और अफगानिस्तान के इन नागरिकों को पुलिस ने पृथक केन्द्र भेज दिया है। बाबूपुरवा पुलिस चौकी के प्रभारी अब्दुल कलाम ने बताया,‘‘हमें ऐसी जानकारी मिली थी कि तबलीगी जमात में शामिल कुछ विदेशी नागरिक बाबूपुरवा मस्जिद में ठहरे हुये हैं इसके बाद उन्हें वहां से पकड़ा गया।’’ उन्होंने बताया कि ये लोग 21 मार्च को राजस्थान होते हुये कानपुर पहुंचे थे और बिना पुलिस को जानकारी दिये हुये शहर में एक स्थान से दूसरे स्थान जा रहे थे । डीआईजी कानपुर अनंतदेव तिवारी ने बताया कि इन सभी को लाला लाजपत राय अस्पताल में रखा गया है और इनके पासपोर्ट जब्त कर लिये गये है।

02 Apr, 20 02:47 PM

अमेरिका के हस्तक्षेप की उम्मीद से कच्चा तेल में तेजी

सऊदी अरब और रूस से बीच कच्चे तेल पर जारी कीमत युद्ध को खत्म करने के लिए अमेरिकी हस्तक्षेप की उम्मीदों से एशियाई बाजारों में बृहस्पतिवार को इसकी कीमतों में तेजी देखने को मिली। हालांकि, विश्लेषकों ने कहा कि कारोबार बंद होने की वजह से मांग में कमी बनी हुई है, जिससे बाजार प्रभावित रहा। कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए हवाई यात्राओं पर पाबंदी के साथ ही बढ़ाई गई सामाजिक दूरी के चलते कच्चे तेल की मांग घटी है। एशियाई बाजारों में दोपहर के कारोबार के दौरान अमेरिकी मानक वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 7.14 प्रतिशत बढ़कर 21.76 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह अंतरराष्ट्रीय मानक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 8.21 प्रतिशत बढ़कर 26.77 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। दोनों मानक सोमवार को 18 साल के सबसे निचले स्तर पर जा पहुंचे थे। एक्सिकॉर्प के रणनीतिकार स्टीफन इनेस ने कहा, "तेल की कीमतों में इस खबर के चलते तेजी है कि राष्ट्रपति (डोनाल्ड) ट्रम्प देश के शीर्ष तेल अधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे।"

02 Apr, 20 02:45 PM

02 Apr, 20 02:44 PM

संपत्ति को लेकर परामर्श देने वाली कंपनी एनरॉक के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इस साल देश के सात बड़े शहरों में घरों की बिक्री में 35 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है। कंपनी ने एक रिपोर्ट में कहा कि व्यावसायिक संपत्तियों की बिक्री पर भी इसका बड़ा असर देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट के अनुसार पट्टे पर कार्यालय लिये जाने की गतिविधियों में 30 प्रतिशत तक की तथा खुदरा क्षेत्र में 64 प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती है। एनरॉक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, ‘‘नरम मांग तथा नकदी की खराब स्थिति से पहले से ही जूझ रहे भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र पर कोविड-19 के कारण भी प्रतिकूल असर देखने को मिल सकता है।’’

02 Apr, 20 02:28 PM

वायरस: सरकार ने दिल्ली में सीएपीएफ की सौ कंपनियां तैनात की

केंद्र सरकार ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जारी लॉकडाउन के दौरान सुरक्षा बंदोबस्त मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में सीएपीएफ की तैनाती बढ़ाते हुए सौ कंपनियों को तैनात किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को पीटीआई को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को आदेश जारी कर दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए इन कंपनियों में करीब 10,000 जवानों की तैनाती बढ़ा दी है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की एक कंपनी में करीब 100 जवानों की क्षमता होती है। अधिकारी ने बताया कि फरवरी से अलग-अलग बैचों में राष्ट्रीय राजधानी में इन इकाइयों को तैनात किया गया था। तैनाती 15 अप्रैल तक के लिए बढ़ाई गई है। इन 100 कंपनियों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 41, द्रुत कार्य बल (आरएएफ) की 7, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 17, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की 6, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 16 और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 13 कंपनियां शामिल हैं।

02 Apr, 20 02:02 PM

कोविड-19 के स्वदेशी परीक्षण किट के उत्पादन में आएगी तेजी

पुणे स्थित डायग्नोस्टिक कंपनी मायलैब डिस्कवरी सॉल्युशन ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने सीरम इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला और ए पी ग्लोबेल के चेयरमैन अभिजीत पवार के साथ साझेदारी की है, ताकि कोविड-19 परीक्षण किट की तेजी से आपूर्ति की जा सके। कंपनी की परीक्षण किट भारत में बनी पहली किट है, जिसे केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीजीएससी) से वाणिज्यिक उत्पादन के लिए मंजूरी मिली है। कंपनी ने इस किट को मायलैब पैथोडिटेक्ट कोविड-19 क्वालिटेटिव पीसीआर किट नाम दिया है। मायलैब ने बताया कि इस साझेदारी के तहत निवेश किए गए धन का इस्तेमाल कोविड-19 के परीक्षण किट का उत्पादन बढ़ाने और आण्विक डायग्नोस्टिक समाधान के विस्तार के लिए किया जाएगा।

02 Apr, 20 02:00 PM

येदियुरप्पा ने गरीबों को दूध के पैकेट वितरित किये

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने बृहस्पतिवार को यहां शहरी गरीबों को निशुल्क दूध के पैकेट वितरित किए। राज्य में लॉकडाउन के दौरान उत्पादकों से बिना बिके दूध की खरीद करने और परेशानी का सामना कर रहे गरीबों को इसके मुफ्त वितरण की घोषणा के एक दिन बाद उन्होंने दूध के पैकेट वितरित करने की शुरूआत की। दूध उत्पादन पर येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा था कि राज्य में 69 लाख लीटर दूध में से 42 लाख लीटर दूध की बिक्री नहीं हो रही है। राज्य सरकार ने बुधवार को खाद्यान्न, सब्जियों और दूध की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए थे।

02 Apr, 20 01:59 PM

एचडीएफसी समूह ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 150 करोड़ रुपये देने की घोषणा की

वित्तीय सेवा प्रदाता एचडीएफसी समूह ने कोरोना वायरस के खिलाफ जारी अभियान में प्रधानमंत्री राहत कोष (पीएम-केयर्स फंड) में 150 करोड़ रुपये देने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। एचडीएफसी लिमिटेड के चेयरमैन दीपक पारीक ने एक बयान में कहा, ‘‘यह हम सभी के लिये अनिश्चित और प्रयास करने वाला दौर है। पीएम केयर्स फंड में हमारा योगदान केंद्र सरकार, राज्य सरकारों, सशस्त्र बलों, अर्द्धसैनिकों, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाईकर्मियों आदि की सराहना के लिये है।’’ कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान की मदद के लिये 28 मार्च को पीएम-केयर्स फंड गठित किया गया है।

02 Apr, 20 01:59 PM

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने निजामुद्दीन क्षेत्र को संक्रमण मुक्त करने के लिए एक अभियान शुरू किया है। निजामुद्दीन क्षेत्र राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के लिए एक हॉटस्पॉट (जहां संक्रमित लोगों की संख्या ज्यादा है) बनकर उभरा है। डीएफएस के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार क्षेत्र को संक्रमण मुक्त करने का काम बृहस्पतिवार को शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों को मास्क और दस्ताने उपलब्ध कराकर इस प्रक्रिया में शामिल किया गया है। दक्षिणी दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में पिछले महीने भाग लेने वाले 53 लोग अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये है।

02 Apr, 20 01:58 PM

इजराइल के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित, शीर्ष अधिकारी रहेंगे पृथक

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अन्य शीर्ष अधिकारियों के अक्सर संपर्क में रहने वाले स्वास्थ्य मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में बताया कि याकोव लित्जमैन और उनकी पत्नी पृथक रह रहे हैं, वे ठीक हैं तथा उनका इलाज चल रहा है। पिछले दो हफ्तों में मंत्री के संपर्क में आने वाले लोगों से भी पृथक रहने का अनुरोध किया जाएगा। इजराइल के दैनिक अखबार हारेत्ज के अनुसार, देश की मोसाद खुफिया एजेंसी और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रमुख को भी पृथक रहने के लिए कहा गया है क्योंकि वे लित्जमैन के संपर्क में आए थे। एक शीर्ष सहायक के संक्रमित पाए जाने के बाद नेतन्याहू भी पृथक रह रहे थे लेकिन वे अभी तक जांच में संक्रमित नहीं पाए गए। इजराइल में इस विषाणु पर लगाम लगाने के लिए लगभग बंद जैसे हालात हैं।

02 Apr, 20 01:57 PM

ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने कोविड-19 के संभावित टीके का परीक्षण शुरू किया

ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने बृहस्पतिवार को कहा कि वे कोविड-19 के दो संभावित टीकों का परीक्षण कर रहे हैं जो प्रयोगशाला परीक्षणों में मील का पत्थर साबित हो सकते हैं। कॉमनवेल्थ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (सीएसआईआरओ) के वैज्ञानिकों ने कहा कि वे यह परीक्षण कर रहे हैं कि कोविड-19 का टीका कितना प्रभावशाली है। वे बचाव के लिहाज से टीका देने के लिए इंजेक्शन लगाने या नाक के स्प्रे जैसे बेहतर तरीके भी खोज रहे हैं। ऑस्ट्रेलियन एनिमल हैल्थ लेबोरेटरी के निदेशक प्रो. ट्रेवर ड्रू ने कहा, ‘‘हम जनवरी से सार्स सीओवी-2 का अध्ययन कर रहे हैं।’’ अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि परीक्षण में तीन महीने लग सकते हैं।

02 Apr, 20 01:54 PM

विनिर्माण गतिविधियां मार्च में कमजोर पड़ीं, कारोबारी भावनाएं रिकॉर्ड निचले स्तर पर: पीएमआई

देश में विनिर्माण गतिविधियां मार्च 2020 में कमजोर पड़ गईं और इसकी रफ्तार पिछले चार महीनों में सबसे धीमी रही। एक मासिक सर्वेक्षण में यह बात कही गई। इसके मुताबिक कोरोना वायरस महामारी के दुनिया भर में आर्थिक गतिविधियां धीमी पड़ी हैं, जिसका असर भारत में भी दिखा। आईएचएस मार्किट भारत विनिर्माण पीएमआई मार्च में गिरकर 51.8 हो गया, जो फरवरी में 54.5 था। इस तरह यह नवंबर 2019 के बाद से सबसे कम सुधार को दर्शाता है। यह लगातार 32वां महीना है, जब विनिर्माण पीएमआई 50 ​​अंकों के निशान से ऊपर बना हुआ है। इस सूचकांक में 50 से अधिक अंक विनिर्माण गतिविधियों में बढ़ोतरी को दर्शाता है, जबकि इससे कम संकुचन को दर्शाता है। सर्वेक्षण के अनुसार 12 महीने के कारोबारी दृष्टिकोण के लिहाज से मार्च में धारणा कमजोर हुई। कुछ लोगों ने कहा कि कोरोना वायरस और इसके चलते मांग पर नकारात्मक प्रभाव लंबे समय तक बने रहने की आशंका है।

02 Apr, 20 01:54 PM

बंगाल में दुर्गा पूजा पर कोविड-19 का साया

कोविड-19 के आर्थिक प्रभाव के चलते दुर्गा पूजा के बजट पर असर पड़ने जा रहा है और आयोजकों ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस बार कॉर्पोरेट विज्ञापनदाता कम हो जाएंगे जिससे आयोजन बड़े पैमाने पर नहीं हो पाएगा। पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा त्यौहार दुर्गा पूजा इस वर्ष अक्टूबर में है। कोलकाता और उपनगरों के सामुदायिक दुर्गा पूजा आयोजकों के मंच ‘फोरम फॉर दुर्गोत्सव’ ने कहा कि बड़े आयोजकों को भी बजट में 40 से 50 फीसदी की कटौती करनी पड़ सकती है। फोरम के अध्यक्ष काजल सरकार ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘पिछले वर्ष आर्थिक नरमी की वजह से कई आयोजकों को बजट कम करना पड़ा था क्योंकि प्रायोजकों की कमी थी। इस साल हालात और खराब हैं।’’ कोलकाता में करीब 3,000 दुर्गा पूजा का आयोजन होता है जबकि राज्य में यह आंकड़ा 30,000 है।

02 Apr, 20 01:52 PM

इस्टर, गुड फ्राइडे पर लोगों के बेगैर गिरजाघरों में होगी प्रार्थनासभा

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर पहली बार गोवा में गुड फ्राइडे और ईस्टर पर गिरजाघरों पर प्रार्थना सभा लोगों की अनुपस्थिति में की जाएगी। कोरोना वायरस के मद्देनजर गोवा के सभी गिरजाघरों में प्रार्थनाएं ऑनलाइन माध्यमों से जारी है। गोवा गिरजाघर की समाजिक शाखा के निदेशक फादर मावरिक फर्नांडीस ने कहा, "इस साल, ईसाई धर्म के इतिहास में पहली बार गुड फ्राइडे और ईस्टर का जश्न गिरजाघर में जाए बिना मनाया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि यह निर्धारित समय पर ही होगा लेकिन लोगों की मौजूदगी के बेगैर। उन्होंने कहा, ‘‘पादारी अपने गिरजाघरों में प्रार्थनाएं करेंगे, जिसे सोशल मीडिया पर स्ट्रीम किया जाएगा। लोगों के इसमें शिरकत ना करने से जश्न मनाने के उत्साह में कमी नहीं आएगी।’’ गुड फ्राइडे इस साल 10 अप्रैल और ईस्टर 12 अप्रैल को होगा।

02 Apr, 20 01:52 PM

गंभीर पीएम केयर्स फंड में दो साल का वेतन देंगे

क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने गौतम गंभीर ने गुरुवार को कोविड-19 महामारी से बचाव के लिये सांसद के तौर पर अपना दो साल का वेतन आपात स्थिति प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) में देने का फैसला किया। पूर्वी दिल्ली से भाजपा के लोकसभा सांसद ने अपने ट्विटर पेज पर लोगों से इस महामारी से बचाव के लिये योगदान देने की अपील की। गंभीर ने कहा, ‘‘लोग पूछते हैं कि उनका देश उनके लिये क्या कर सकता है। असली सवाल तो यह है कि आप अपने देश के लिये क्या कर सकते है। मैं अपना दो साल का वेतन पीएम केयर्स फंड में दान कर रहा हूं। आपको भी आगे आना चाहिए। ’’ गंभीर ने इससे पहले अपना एक माह का वेतन और सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम कोष से एक करोड़ रुपये देने का फैसला किया था। कोविड-19 के कारण देश में अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि लगभग 2000 लोग संक्रमित हैं। विश्व भर में वायरस के कारण 40,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

02 Apr, 20 01:51 PM

रामनवमी के दिन केजरीवाल ने भगवान राम से कोरोना वायरस से लड़ने की मांगी शक्ति

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए भगवान राम से कोरोना वायरस से लड़ने की शक्ति मांगी। भगवान राम के जन्म के पावन अवसर पर रामनवमी मनाई जाती है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘आप सभी को रामनवमी के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान राम से मेरी यही प्रार्थना है कि कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई के लिए हम सभी को, और खास कर स्वास्थ्यकर्मियों को शक्ति दे।’’ दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 152 हो गई है, जिनमें से 53 लोग वे हैं जो निजामुद्दीन इलाके में एक धार्मिक समारोह में शामिल हुए थे।

02 Apr, 20 01:50 PM

दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए धार्मिक समागम में शामिल होने वाला अरुणाचल प्रदेश का एक व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाया गया, राज्य में संक्रमण का पहला मामला: अधिकारी।

02 Apr, 20 01:50 PM

पाक की अदालत ने अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या मामले के मुख्य आरोपी की मौत की सजा कैद में बदली

पाकिस्तान की एक अदालत ने 2002 के अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या मामले के मुख्य आरोपी की मौत की सजा बृहस्पतिवार को सात साल कैद में बदल दी। दी एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक इस मामले के मुख्य आरोपी ब्रिटेन में जन्मे अहमद उमर शेख को आतंकवाद निरोधी अदालत ने जो सजा सुनाई थी, उसे सिंध उच्च न्यायालय ने पलट दिया। डॉन की खबर के मुताबिक तीन अन्य दोषी जिन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी उन्हें अदालत ने बरी कर दिया।

02 Apr, 20 01:46 PM

कोरोना वायरस संक्रमित बुजुर्ग की मौत, पहले से थे बीमार

जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती एक बुजुर्ग की बुधवार को मौत हो गयी। इन बुजुर्ग को मस्तिष्काघात व लकवा होने पर यहां भर्ती कराया गया था और मंगलवार को वह कोरोना वायरस से संक्रमित भी पाए गए। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि अलवर के इन 85 वर्षीय बुजुर्ग को 31 मार्च को यहां एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह मस्तिष्काघात व लकवे से पीड़ित थे। इसके बाद वह कोरोना संक्रमित पाये गए थे। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित पाये गए यह तीसरे रोगी की मौत है।

02 Apr, 20 01:46 PM

महाराष्ट्र: पालघर में भूकंप के हल्के झटके, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र के पालघर जिले में बुधवार मध्यरात्रि में तीन तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बृहस्पतिवार को बताया कि संपत्ति की क्षति या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि इस भूकंप का केंद्र डुंडलवाडी गांव में था। पालघर के धनाऊ क्षेत्र में इस तरह के भूकंप के झटके नवंबर,2018 से ही महसूस किए जा रहे हैं और ज्यादातर समय इसका केंद्र डुंडलवाडी गांव में ही रहता है।

02 Apr, 20 01:43 PM

संकट बढ़ने की आशंका से एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख जारी

कोरोना वायरस महामारी के चलते पैदा हुई संकट के गहराने की आशंका के चलते एशियाई शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट का रुख जारी रहा। इस महामारी के आर्थिक असर को रोकने के लिए दुनिया भर की सरकारों द्वारा दिए गए अरबों-खरबों रुपये के राहत पैकेज के दो सप्ताह बाद कारोबारियों का ध्यान एक बार फिर महामारी के दीर्घकालिक प्रभाव पर लौट आया है। कई देशों ने कहा है कि वे लॉकडाउन को आगे बढ़ाएंगे, जबकि इससे पहले ही दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाएं प्रभावित हैं। इस खबरों के चलते एशियाई बाजारों में बिकवाली बढ़ी और सुबह के कारोबार में टोक्यो 0.8 प्रतिशत, हांगकांग 0.5 प्रतिशत और सिडनी दो प्रतिशत से अधिक गिरा। इसी तरह शंघाई में 0.1 प्रतिशत, सिंगापुर में एक प्रतिशत, जबकि मनीला और वेलिंगटन में दो प्रतिशत की गिरावट आई। हालांकि सियोल में 0.6 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। इससे पहले बुधवार को अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में करीब चार प्रतिशत की गिरावट हुई थी।

02 Apr, 20 01:42 PM

फंसे हुए जहाज से लोगों को बाहर निकालेगा अमेरिका : ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए फ्लोरिडा में एक फंसे एक जहाज को कई दक्षिणी अमेरिकी देशों द्वारा मदद से इनकार के बाद अमेरिकी अधिकारी इस जहाज पर फंसे लोगों को बाहर निकालेंगे। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका इस जहाज पर मेडिकल टीम को भेज रहा है और लोगों को बाहर निकालेगा और विदेशियों को उनके घर भेजेगा। उन्होंने कहा, ‘’ हम कनाडा के लोगों को बाहर निकालेंगे और उन्हें कनाडा के अधिकारियों को सौपेंगे। ठीक इसी तरह ब्रिटेन के लोगों के साथ भी किया जाएगा।’’

02 Apr, 20 01:41 PM

असम में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 16 हुई

असम के ग्वालपाड़ा जिले में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने बताया कि ये लोग दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में पिछले महीने तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। राज्य में बुधवार को 12 और मंगलवार को एक मामला सामने आया था। वायरस संक्रमित आठ लोगों का जोरहाट, चार का गुवाहाटी और एक का सिलचर में इलाज चल रहा है। मंत्री ने बताया कि संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है। तबलीगी आयोजन में हिस्सा लेने के बाद 16 मार्च से 347 लोग असम लौटे हैं, जिनमें से 230 लोगों की पहचान की जा चुकी है। बाकियों का फोन बंद होने के कारण उनका पता नहीं लग पा रहा और उनके परिवार वाले भी सहयोग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने तबलीगी आयोजन में हिस्सा लेने वाले और उनके सम्पर्क में आए सभी लोगों से कोरोना वायरस की जांच कराने और खुद को सबसे पृथक करने की अपील की है।

02 Apr, 20 01:41 PM

आरआईएनएल ने पीएम-केयर्स फंड में 6.16 करोड़ रुपये का योगदान किया

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आरआईएनएल ने कहा है कि वह कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए बनाए गए पीएम-केयर्स कोष में 6.16 करोड़ रुपये का योगदान कर रही है। राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पी के रथ ने कहा कि 6.16 करोड़ रुपये में से 1.16 करोड़ रुपये पहले ही कोष में जमा किए जा चुके हैं। इसके अलावा कंपनी आंध्र प्रदेश में अपने संयंत्र के आसपास रहने वाले लोगों को भोजन के पैकेट, मास्क और हैंड सैनिटाइजर जैसे जरूरी सामान उपलब्ध करा रही है।

02 Apr, 20 01:40 PM

हरियाणा में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत, राज्य में संक्रमण से मौत का पहला मामला

हरियाणा में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जो राज्य में संक्रमण से मौत का पहला मामला है। अंबाला के 67 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी, वह पीजीआईएमईआर में भर्ती था। संक्रमण से पुष्टि के तुरंत बाद ही उसकी मौत हो गई। व्यक्ति को सेहत संबंधी अन्य समस्याएं भी थी और श्वसन संबंधी दिक्कतों के बाद वह अंबाला सरकारी अस्पताल आया था। वहां से उसे चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च भेजा गया। अंबाला के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘बृहस्पतिवार मध्य रात्रि को उसमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई और तुरंत ही उसकी मौत हो गई।’’ हरियाणा में अब तक संक्रमण के 29 मामलों की पुष्टि हुई है।

02 Apr, 20 01:39 PM

कोरोना वायरस का प्रभाव, मूडीज ने भारतीय बैंकों का परिदृश्य नकारात्मक किया

मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने गुरुवार को भारतीय बैंकों के परिदृश्य को स्थिर से बदलकर नकारात्मक कर दिया है। मूडीज ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते आर्थिक गतिविधियों के बाधित हो जाने के कारण बैंकों की परिसंपत्तियों की गुणवत्ता में गिरावट होने का अनुमान है। मूडीज ने कहा कि ये गिरावट कॉरपोरेट, छोटे एवं मझोले उद्योग और खुदरा खंड में होगी, और इसका असर बैंकों के मुनाफे और पूंजी पर पड़ेगा। मूडीज ने कहा, ‘‘हमने भारतीय बैंकिंग प्रणाली के परिदृश्य को स्थिर से बदलकर नकारात्मक कर दिया है। कोरोना वायरस महामारी से आर्थिक गतिविधियों के बाधित होने से भारत की आर्थिक वृद्धि में कमी होगी।’’ मूडीज ने कहा कि आर्थिक गतिविधियों में तेज गिरावट और बेरोजगारी बढ़ने से आम आदमी और कॉरपोरेट की माली हालत खराब होगी, जिसके चलते बैंकों पर दबाव बढ़ेगा। इसमें कहा गया है कि गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में दिवालियापन के बढ़ते दबावों से बैंकों की परिसंपत्तियों की गुणवत्ता भी प्रभावित होगी, क्योंकि बैंकों ने इन्हें काफी पैसा दे रखा है। मूडीज ने कहा है कि इससे मुनाफे और ऋण वृद्धि में कमी आने का अनुमान है।

02 Apr, 20 01:38 PM

निजामुद्दीन के धार्मिक सम्मेलन में हिस्सा लेने वाला मणिपुर का व्यक्ति संक्रमित

दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के धार्मिक सम्मेलन में हिस्सा लेने वाला मणिपुर का व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इस मामले के सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या दो तक पहुंच गई है। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह मणिपुर जैसे छोटे राज्य के लिए बहुत ही बुरा और गंभीर है। राज्य में कोविड-19 के नियंत्रण कक्ष ने बताया कि निजामुद्दीन में धार्मिक सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद 10 लोग राज्य में लौटे हैं और उनमें से आठ संक्रमित नहीं हैं। राज्य में पहला मामला 24 मार्च को सामने आया था। 23 वर्षीय युवती ब्रिटेन की यात्रा करके लौटी थी और संक्रमित पायी गई थी।

02 Apr, 20 01:38 PM

पालघर प्रशासन ने कोरोना वायरस के डर से पालतू पशुओं को न छोड़ने का अनुरोध किया

महाराष्ट्र में पालघर जिला प्रशासन ने लोगों से कोरोना वायरस संक्रमण के डर से अपने पालतू पशुओं को लावारिस नहीं छोड़ने का अनुरोध किया है। पशुपालन जिला उपायुक्त डॉ. प्रशांत कांबले ने कहा कि सरकार की अपील के बावजूद कई लोगों ने पालघर में अपने पालतू पशुओं को खुले में छोड़ दिया है। इससे पालतू पशु लावारिस पशुओं के साथ मिल गए हैं और उनमें से कई भूखे मर रहे हैं। उन्होंने इस बात को सिरे को खारिज कर दिया कि पालतू पशु कोरोना वायरस संक्रमण फैलाते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह संक्रमण उनके जरिए नहीं फैलता। सड़कों पर छोड़ दिए गए इन पशुओं के पास खाने-पीने के लिए कुछ नहीं है और वे भूख से मर रहे हैं।’’ कांबले ने सामाजिक संगठनों और पशु कार्यकर्ताओं से इन पशुओं को भोजन और पानी मुहैया कराने का अनुरोध किया है।

02 Apr, 20 01:37 PM

राम नवमी के अवसर पर गुरुवार को बुंबई शेयर बाजार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और मुद्रा बाजार बंद रहेंगे।

02 Apr, 20 01:36 PM

जयपुर में कोरोना के नौ नये मामले

राजस्थान में नौ लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से सात तो जयपुर शहर के रामगंज क्षेत्र से हैं। इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 129 हो गयी है। राज्य में कुल संक्रमितों में से 12 तबलीगी जमात में शामिल होकर लौटे लोग हैं। नये मामलों में एक जोधपुर और एक झुंझुनू का है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि राजधानी जयपुर के रामगंज इलाके में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित सात नये मामले सामने आये है। ये सभी इलाके में संक्रमित पाये गये पहले व्यक्ति के सम्पर्क में थे।

02 Apr, 20 01:34 PM

एक हफ्ते में मौत के मामले दोगुने हुए, महामारी के तेजी से बढ़ने पर चिंतित : डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के वैश्विक स्तर पर फैलने और हाल में तेजी से बढ़े मामलों पर वह चिंतित है। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेडरोस एडहानोम घेब्रेयासस ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘पिछले सप्ताह मृतकों की संख्या दोगुनी से ज्यादा हो गयी...अगले कुछ दिनों में संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख और मृतकों की संख्या 50,000 हो सकती है।’’

02 Apr, 20 01:32 PM

सुखदेव सिंह बने झारखंड के मुख्य सचिव

भारतीय प्राशासनिक सेवा के 1987 बैच के अधिकारी सुखदेव सिंह ने बुधवार को झारखंड के 23वें मुख्य सचिव के रूप में पदभार संभाल लिया। इस पद पर नियुक्ति के पहले वह राज्य के विकास आयुक्त थे। डी के तिवारी 31 मार्च को मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हो गये थे। सुखदेव सिंह इससे पूर्व वर्ष 2010 में तत्कालीन शिबू सोरेन सरकार में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भी रह चुके हैं।

02 Apr, 20 01:31 PM

उत्तर प्रदेश के इटावा में कैदियों के संघर्ष में 14 जेल कर्मी घायल

इटावा जेल में बुधवार की शाम कैदियों के संघर्ष में डिप्टी जेलर सहित 14 जेल कर्मी घायल हो गए। जेलर राज किशोर सिंह ने बताया कि कैदियों ने जेल कर्मियों पर छड़ी और पत्थरों से उस समय हमला किया, जब कैदियों को बैरक में रखा जा रहा था । हमले में डिप्टी जेलर जगदीश सिंह सहित 14 जेल कर्मी घायल हो गए। जेलर ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जेल स्टाफ ने हल्का बल प्रयोग किया । घटना की जांच की जा रही है। 

02 Apr, 20 01:31 PM

मथुरा में ठहरे हैं 352 विदेशी , गोवर्धन और वृन्दावन के होटलों में पृथक रखे गए

कोरोना वायरस महामारी के खतरे के दौरान मथुरा में इन दिनों कुल 352 विदेशी पर्यटक मौजूद हैं जो 14 फरवरी से 19 मार्च के बीच यहां आए थे। इनके अतिरिक्त 55 और भी विदेशी नागरिक मथुरा आए थे लेकिन वे अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध से पूर्व ही अपने देश वापस लौट गए। बहरहाल, यहां ठहरे विदेशियों को चिह्नित कर जिला प्रशासन ने उन्हें गोवर्धन और वृन्दावन के होटलों में पृथक कर दिया है। ये सभी लोग अगले 14 दिन तक वहीं रहेंगे और उम्मीद है कि तब तक अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें प्रारंभ हो जाएंगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया, ‘‘केंद्र सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने से पूर्व 14 फरवरी से 19 मार्च के बीच कुल 417 विदेशी नागरिक मथुरा भ्रमण पर आए थे। इनमें से 55 वापस अपने देश लौट गए और 352 यहीं पर फंसे रह गए।’’ उन्होंने बताया, ‘‘अब सरकार के निर्णय के अनुसार सभी को अलग-अलग होटलों में पृथक रखा गया है। ज्यादातर विदेशी रूसी हैं। कोरोना वायरस की जांच में इनमें से किसी में भी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। सरकार जब भी इन्हें इनके देश भेजने का निर्णय लेगी, इन्हें वापस भेज दिया जाएगा।’’

02 Apr, 20 01:30 PM

कोलकाता से कंपनी के कंटेनर में 31 लोग पंहुचे भिवानी

कोरोना वायरस के चलते देश भर में लागू लॉकडाउन के बावजूद 31 लोग एक कंटेनर में कोलकाता से हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर भिवानी पहुंच गए। यह हैरान कर देने वाला मामला भिवानी में तब सामने आया जब भिवानी-रोहतक मुख्य मार्ग पर एक नाके पर बुधवार सुबह कैंटर को जांच के लिए रोका गया। कैंटर के अंदर 31 लोग थे। इनमें तीन महिलाएं और चार छोटे बच्चे भी शामिल थे। फिलहाल सभी का मेडिकल करवाकर घरों में पृथक रखा जा रहा है। मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और बताया कि कंटेनर चालक शुरु में जांच कराने में आनाकानी कर रहा था। उन्होंने बताया कि सभी लोगों की चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में जांच करायी गयी है। किसी में भी फिलहाल कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं। फिर भी सावधानी के तौर पर इन सभी को पृथक जाएगा। डीएसपी ने बताया कि कंटेनर को जब्त कर चालक और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

02 Apr, 20 01:29 PM

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में कोविड-19 से मुकाबले के लिए एक साल का अपना वेतन 24.10 लाख रुपये दान किया है। येदियुरप्पा ने मंत्रियों, विधायकों, संसद सदस्यों, अधिकारियों के साथ ही आम नागरिकों से इस कोष में अपनी क्षमता के अनुसार दान देने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने एक वीडियो संदेश के साथ ट्वीट किया, ‘‘यह बेहद मुश्किल समय है। इसलिए यह जरूरी है कि हम मिलकर इस महामारी का मुकाबला करें। निजी रूप से, मैं एक साल का अपना वेतन सीएमआरएफ कोविड -19 में दान दे रहा हूं। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आप इसमें योगदान दें चाहे छोटा योगदान ही सही।’’ मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव टीएम विजय भास्कर को 24.10 लाख रुपये का चैक सौंपा, जो एक साल की उनकी तनख्वाह है। येदियुरप्पा ने यह भी कहा कि उप मुख्यमंत्री गोविंद कारजोल ने भी इस कोष में पांच लाख रुपय दिए हैं। येदियुरप्पा ने 25 मार्च को लोगों से राज्य सरकार की मदद के लिए दान देने की अपील की थी।

02 Apr, 20 01:27 PM

कोरोना वायरस: महाराष्ट्र की जेलों से अब तक 2,117 कैदी रिहा

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर जेलों में भीड़-भाड़ को कम करने की कोशिश के तहत महाराष्ट्र सरकार ने विभिन्न कारागारों से बुधवार को 412 कैदियों को रिहा किया, जिससे पिछले पांच दिनों में उनकी कुल संख्या बढ़ कर 2,117 हो गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि सरकार ने उन कैदियों को रिहा करने का फैसला किया है जो सात साल से कम अवधि की जेल की सजा काट रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस फैसले के अनुरूप जेल विभाग ने 27 मार्च से इस तरह कैदियों को रिहा करना शुरू किया। बुधवार को 412 कैदी रिहा किये गये। मुंबई केंद्रीय कारागार से 272, ठाणे से 236 और तलोजा केंद्रीय कारागार से 176 कैदियों को रिहा किया गया है। बायकुला जेल से 26 महिला कैदियों को रिहा किया गया। पुणे की यरवदा जेल से 161 कैदी, नागपुर जेल से 121 और अमरावती से 134 अन्य रिहा किये गये। औरंगाबाद केंद्रीय कारागार से 68 कैदी और नासिक रोड केंद्रीय कारागार से 70 अन्य रिहा किये गये।

02 Apr, 20 01:26 PM

आईटीडीसी आरएमएल, एम्स में स्वास्थ्य कर्मियों को भोजन के 2,000 पैकेट प्रतिदिन उपलब्ध कराएगी

कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू ‘लॉकडाउन’ के दौरान भारत पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (आईटीडीसी) सरकारी अस्पतालों, एम्स और आरएमएल के स्वास्थ्य कर्मियों को प्रतिदिन भोजन के 2,000 पैकेट मुहैया कराएगा। सार्वजनिक क्षेत्र के इस उपक्रम ने बुधवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी। केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि आईटीडीसी ने बुधवार को यहां राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल को भोजन के 500 पैकेट मुहैया कराये। यह भोजन आईटीडीसी के शीर्ष होटल अशोक में तैयार किया जा रहा है। पटेल ने कहा, ‘‘हम सभी मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं। आईटीडीसी ने सीएसआर गतिविधियों के तहत स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य जरूरतमंद लोगों को रोजाना भोजन के 2,000 पैकेट मुहैया कराने का कदम उठाया है।’’

02 Apr, 20 01:25 PM

अमरिंदर की जीएसटी मुआवजे का बकाया जारी करने की मांग, मोदी को पत्र लिखा

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य के जीएसटी मुआवजे का 6,752.83 करोड़ रुपये का बकाया जल्द जारी करने का आग्रह किया है। सिंह ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि जीएसटी मुआवजे की यह राशि दो अक्टूबर, 2019 से बकाया है। पत्र में सिंह ने मोदी से आग्रह किया है कि वह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को यह राशि जल्द जारी करने का निर्देश दें। उन्होंने कहा कि कोरोनवा वायरस संकट के मद्देनजर इस राशि को प्राथमिकता के आधार पर जारी किया जाना चाहिए। यहां बुधवार को जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ऐसे संकट के समय केंद्र और राज्य सरकारों दोनों को कोविड-19 की वजह से पैदा हुई चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में यदि जीएसटी मुआवजे की बकाया राशि जारी की जाती है तो इससे पंजाब को काफी राहत मिल सकेगी।

02 Apr, 20 12:59 PM

भारत में लॉकडाउन के बाद मानसिक रोगियों की संख्या 20 फीसदी बढ़ी, खुश रहने के लिए करें ये 14 काम

भारतीय मनोचिकित्सा सोसाइटी (IPS) ने भारत में कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के बीच मानसिक बीमारी से पीड़ित रोगियों की संख्या में भारी वृद्धि देखी है। उनके द्वारा किए गए एक हालिया सर्वेक्षण से पता चला है कि देश में मानसिक बीमारी के मामलों में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, कम से कम पांच भारतीयों में से एक पीड़ित है। 

पूरी खबर यहाँ पढ़ें 

https://www.lokmatnews.in/health/coronavirus-effect-20-percent-rise-in-mental-illness-cases-in-india-after-lock-down-tips-to-taking/

02 Apr, 20 12:51 PM

मुंबई के स्लम एरिया धारावी में कोरोना का दूसरा मामला मिला है। यह शख्स वर्ली का रहने वाला लेकिन सफाई कर्मचारी होने के नाते धारावी में पोस्टेड था। इसकी उम्र 52 साल है।  

02 Apr, 20 12:35 PM

इटली ने 13 अप्रैल तक बढ़ाई लॉकडाउन की अवधि, खिलाड़ी नहीं कर पाएंगे साथ में प्रैक्टिस

इटली के फुटबॉलर और अन्य खेलों से जुड़े खिलाड़ी आगे भी साथ में अभ्यास नहीं कर पाएंगे क्योंकि प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंटे ने देश में ‘लॉकडाउन’ की अवधि 13 अप्रैल तक बढ़ा दी है। पढ़ें पूरी खबर

02 Apr, 20 12:34 PM

क्रिकेट को डकवर्थ लुईस नियम देने वाले गणितज्ञ टोनी लुईस का निधन

सीमित ओवरों की क्रिकेट में बारिश से प्रभावित मैचों के लिये डकवर्थ-लुईस-स्टर्न विधि तैयार करने में अहम भूमिका निभाने वाले टोनी लुईस का निधन हो गया है। वह 78 साल के थे। पढ़ें पूरी खबर

02 Apr, 20 12:28 PM

लॉकडाउन आवश्यक हो सकता है लेकिन इसके अनियोजित क्रियान्वयन से लाखों प्रवासी श्रमिकों को परेशानी और तकलीफ उठानी पड़ रही है : सोनिया गांधी ने सीडब्ल्यूसी में कहा।

02 Apr, 20 12:28 PM

आंध्र प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 21 और मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 132 हो गई है। सभी नए मामले नयी दिल्ली में तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन से जुड़े हैं जहां से कोविड-19 के मामले तेजी से फैले। एसपीएस नेल्लूर जिले में सबसे अधिक मामले आए। वहां रातभर में 17 नए मामले दर्ज किए गए। इस जिले में अब कोरोना वायरस के कुल 20 संक्रमित लोग हैं। राज्य में कोरोना वायरस का पहला मामला भी 12 मार्च को नेल्लूर से सामने आया था जब विदेश से लौटा एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया लेकिन अब वह पूरी तरह स्वस्थ हो चुका है।

02 Apr, 20 12:15 PM

पीएम नरेंद्र मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद

 

02 Apr, 20 10:43 AM

एनडीटीवी के अनुसार असम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 16 पहुंच गई है। रिपोर्ट के अनुसार सबी ने दिल्ली के निजामुद्दीन (पश्चिम) में तब्लीगी जमात के इज्तिमे में शिरकत की थी।

02 Apr, 20 10:04 AM

राजस्थान में नौ लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से सात तो जयपुर शहर के रामगंज क्षेत्र से हैं। इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 129 हो गयी है। राज्य में कुल संक्रमितों में से 12 तबलीगी जमात में शामिल होकर लौटे लोग हैं। नये मामलों में एक जोधपुर और एक झुंझुनू का है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि राजधानी जयपुर के रामगंज इलाके में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित सात नये मामले सामने आये है। ये सभी इलाके में संक्रमित पाये गये पहले व्यक्ति के सम्पर्क में थे।

02 Apr, 20 09:52 AM

गुजरात के वडोदरा में 55 साल के शख्स की कोरोना से मौत, परिवार के चार सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव। श्रीलंका से लौटा था शख्स

 

02 Apr, 20 09:33 AM

पीएम मोदी की अपील, इम्यून सिस्टम मजबूत करके कोरोना से लड़ने के लिए ये 9 तरीके अपनाएं लोग

कोरोना वायरस का कोई इलाज नहीं है हालांकि डॉक्टर और वैज्ञानिक इसके इलाज की खोज में लगे हुए हैं। यह भी कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस की चपेट में ऐसे लोग जल्दी आते हैं जिनका इम्युनिटी सिस्टम कमजोर होता है यानी रोगों से लड़ने की जिनके शरीर की क्षमता कम होती है। यही वजह है कि डॉक्टर लगातार इम्युनिटी सिस्टम बढ़ाने वाली चीजों का सेवन करने की सलाह दे रहे हैं। इस कड़ी में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जुड़ गए हैं। 

पूरा लेख पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://www.lokmatnews.in/health/ayurveda-and-natural-remedies-for-coronavirus-pm-modi-recommendation-ayush-mantraly-remedies-to/

02 Apr, 20 09:11 AM

Coronavirus: Tablighi Jamaat के कोरोना मरीजों ने Doctors पर थूका

राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज़ को खाली कराया जा चुका है। यहां मौजूद तबलीगी जमात के लोगों को अलग-अलग अस्पताल और क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। इस बीच इन्हें संभालना प्रशासन के लिए बेहद मुश्किल जान पड़ता है क्योंकि कई कोरोना मरीज सहयोग करने के लिए तैयार नहीं हैं। इनमें से एक शख्स ने दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में खुदकुशी करने की कोशिश की। दूसरी तरफ रेलवे के क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए तबलीगी जमात के लोगों ने डॉक्टरों के ऊपर थूका। इस वीडियो में हम आपको इन मामलों की पूरी अपडेट देंगे।

देखिए वीडियोःhttps://www.youtube.com/watch?v=IH1Y0xmEt_U

02 Apr, 20 08:54 AM

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 9 नए केस सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के मामलों की संख्या 129 हो गई है।

 

02 Apr, 20 07:37 AM

पूर्व 'हजूरी रागी' निर्मल सिंह का निधन

अमृतसार के स्वर्ण मंदिर में पूर्व 'हजूरी रागी' ज्ञानी निर्मल सिंह का निधन हो गया है। निर्मल सिंह का निधन गुरुवार तड़के 4.30 बजे हुआ। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार बुधवार को ही उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। यहां पढ़ें पूरी खबर..

02 Apr, 20 06:59 AM

जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार कोरोना वायरस से अमेरिका में एक दिन में 884 लोगों की मौत, ये एक दिन में सबसे ज्यादा मौत का रिकॉर्ड है।

 

02 Apr, 20 06:57 AM

इंदौर जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा पहुचा 75 कल 1 अप्रैल को 12 कोरोना पॉजिटिव और मिले। एमवाय की महिला डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव निकली। (मुकेश मिश्रा की रिपोर्ट)

02 Apr, 20 06:43 AM

तबलीगी जमात में शामिल लोगों की तलाश के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान, 6,000 से ज्यादा लोगों की पहचान

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए समूचे देश में अभियान तेज करते हुए विभिन्न राज्यों में प्रशासन ने कोविड-19 के सबसे बड़े हॉटस्पॉट बनकर उभरे दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में तबलीगी जमात के आयोजन में शिरकत करने वाले 6,000 से ज्यादा लोगों की पहचान की।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउनबिहार में कोरोनामध्य प्रदेश में कोरोनामहाराष्ट्र में कोरोनापंजाब में कोरोनाराजस्थान में कोरोनाउत्तर प्रदेश में कोरोनासीओवीआईडी-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतFIH Men's Junior World Cup: जर्मनी ने गोल्ड पर किया कब्जा, स्पेन के पास रजत और भारत ने जीता कांस्य

भारतगोवा अग्निकांड: गौरव और सौरभ लूथरा का पासपोर्ट रद्द करने पर विचार कर रहा विदेश मंत्रालय, गोवा सरकार ने पत्र दिया?

भारतपीएम मोदी से मिले राहुल गांधी?, मुख्य सूचना आयुक्त और 8 सूचना आयुक्तों के चयन पर बैठक, कांग्रेस सांसद ने असहमति पत्र दिया

भारतइजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को किया फोन?, गाजा शांति योजना पर बातचीत

भारतमुख्यमंत्री माजी लाडकी बहीण योजनाः 8000 सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिला?, अदिति तटकरे ने कहा- 12,000 से 14,000 महिलाओं ने पति खातों का किया इस्तेमाल