क्रिकेट को डकवर्थ लुईस नियम देने वाले गणितज्ञ टोनी लुईस का निधन

Tony Lewis: वर्षा प्रभावित मैचों में लागू होने वाले चर्चित और विवादास्पद नियम डकवर्थ लुईस स्टर्न को तैयार करने में अहम भूमिका निभाने वाले गणतिज्ञ टोनी लुईस का 78 साल की उम्र में निधन हो गया है

By भाषा | Published: April 2, 2020 10:37 AM2020-04-02T10:37:56+5:302020-04-02T10:37:56+5:30

Tony Lewis Of Duckworth-Lewis-Stern Method Dies at 78 | क्रिकेट को डकवर्थ लुईस नियम देने वाले गणितज्ञ टोनी लुईस का निधन

क्रिकेट को डकवर्थ लुईस नियम देने वाले गणितज्ञ टोनी लुईस का निधन

googleNewsNext
Highlightsटोनी ने अपने साथी गणितिज्ञ फ्रैंक डकवर्थ के साथ मिलकर डकवर्थ लुईस विधि तैयार की डकवर्थ लुइस नियम 2014 में डकवर्थ लुइस स्टर्न हो गया, क्योंकि इसमें स्टीव स्टर्न भी जुड़ गए

लंदन: सीमित ओवरों की क्रिकेट में बारिश से प्रभावित मैचों के लिये डकवर्थ-लुईस-स्टर्न विधि तैयार करने में अहम भूमिका निभाने वाले टोनी लुईस का निधन हो गया है। वह 78 साल के थे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा, ‘‘ईसीबी को टोनी लुईस के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख है।’’

बोर्ड ने कहा, ‘‘टोनी ने अपने साथी गणितिज्ञ फ्रैंक डकवर्थ के साथ मिलकर डकवर्थ लुईस विधि तैयार की थी जिसे 1997 में पेश किया गया और आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने 1999 में आधिकारिक तौर पर इसे अपनाया।’’

ईसीबी ने कहा, ‘‘इस विधि को 2014 में डकवर्थ-लुईस-स्टर्न विधि नाम दिया गया। यह गणितीय फॉर्मूला अब भी दुनिया भर में बारिश से प्रभावित सीमित ओवरों के क्रिकेट मैचों में उपयोग किया जाता है। ’’

लुईस क्रिकेटर नहीं थे लेकिन उन्हें क्रिकेट और गणित में अपने योगदान के लिये 2010 में ब्रिटिश साम्राज्य के विशिष्ट सम्मान एमबीई से सम्मानित किया गया था। 

अपनी जटिलता की वजह से अक्सर आलोचना झेलने होने वाले इस नियम को 2014 में बदलकर डकवर्थ-लुईस-स्टर्न नाम कर दिया, क्योंकि आधुनिक स्कोरिंग रेट दिखाने प्रदर्शित करने के लिए इसमें एक ऑस्ट्रेलियाई सांख्यिकीविद् स्टीव स्टर्न ने मदद की थी।

Open in app