देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी लगातार दूसरे दिन विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे। इसमें कोरोना महामारी और उससे पैदा हुए हालात पर चर्चा होगी। इससे पहले सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के हालात पर सर्वदलीय बैठक की थी और फिर कई अहम फैसले लिए गए। बता दें कि भारत में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 354065 हो चुकी है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 155227 है। दूसरी ओर 186934 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हो चुके हैं, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 11903 हो गई है। तमाम खबरों के ताजा अपडेट और कोरोना वायरस और लॉकडाउन की हर अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।
17 Jun, 20 09:54 PM
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कार बुधवार को लंदन में संसद के बाहर उस समय एक दुर्घटनाग्रस्त हो गई जब एक प्रदर्शनकारी उनके काफिले की ओर अचानक दौड़ पड़ा। डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा कि घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। यह घटना 55 वर्षीय जॉनसन के साप्ताहिक ‘प्रधानमंत्री के सवाल (पीएमक्यू) सत्र’ कार्यक्रम के पश्चात हाउस ऑफ कॉमन्स से निकलने के तुरंत बाद हुई। घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी प्रसारित हुई हैं। प्रधानमंत्री के काफिले में शामिल सुरक्षा वाहनों में से एक ने उनकी सिल्वर जगुआर कार को पीछे से टक्कर मार दी, जब उनके चालक ने काफिले की ओर आ रहे प्रदर्शनकारी को देख कर ब्रेक लगाया। टक्कर के कारण गाड़ी पर खरोंच आ गई। डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वीडियो में खुद ही सब पता चल रहा है कि क्या हुआ। किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।’’ कुर्द कार्यकर्ता माने वाले उस प्रदर्शनकारी को स्कॉटलैंड यार्ड के अधिकारियों ने पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर के पास पकड़ लिया और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया।
17 Jun, 20 09:53 PM
जयपुर में बुधवार को शुक्र ग्रह को दिन के समय देखा गया। एक विशेषज्ञ के अनुसार यह एक अद्भुत दृश्य था और साफ मौसम होने के कारण शुक्र ग्रह स्पष्ट दिखाई दिया। बिड़ला तारा मंडल के सहायक निदेशक संदीप भट्टाचार्य ने बताया कि 21 जून को सूर्य ग्रहण देखने के लिये वैज्ञानिक यंत्रों की जांच के दौरान उन्होंने दिन में लगभग दो बजे सूर्य के पास शुक्र ग्रह को देखा। उन्होंने कहा, “मैं ऐसे समय में शुक्र ग्रह को देखकर उत्साहित था। यह अद्भुत और प्यारा नजारा था। नक्षत्रों और आकाशीय पिंडों के बारे में अध्ययन की लंबी अवधि में यह पहला अवसर था जब मैंने दिन में शुक्र ग्रह को देखा।” उन्होंने बताया कि आमतौर पर यह ग्रह हिमालय क्षेत्रों में दिन के समय में देखा जा सकता है और वो भी जब मौसम साफ हो। सूर्य से दूसरा ग्रह शुक्र है जो तेज चमकता है जिसे सुबह का तारा और शाम का तारा के नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी अगर मौसम साफ रहा तो शुक्र ग्रह को दिन में देखा जा सकता है।
17 Jun, 20 09:52 PM
मौसम विभाग ने बुधवार को दिल्ली वासियों को खुशखबरी सुनाते हुए कहा कि इस बार तीन-चार दिन पहले ही मॉनसून राष्ट्रीय राजधानी पहुंच जाएगा। आमतौर पर मॉनसून 27 जून को दिल्ली पहुंचता है। मौसम विभाग के क्षेत्रीय अनुमान केन्द्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि पश्चिम बंगाल और इसके आसपास मंडरा रहा एक चक्रवाती परिसंचरण 19 और 20 जून को दक्षिण पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ेगा। उन्होंने कहा, ''इससे मॉनसून को 22 और 23 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों, उत्तर-पूर्वी राजस्थान और पूर्वी हरियाणा की ओर से बढ़ने में मदद मिलेगी।'' उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह है कि इस बार मॉनसून चार दिन पहले यानि 22-23 जून को दिल्ली पहुंच जाएगा। मौसम विभाग ने इस साल उत्तर पश्चिमी भारत में सामान्य बारिश (103 प्रतिशत) होने का अनुमान जताया है। श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली में 18 और 19 जून तक दिल्ली का मौसम शुष्क रहेगा।
17 Jun, 20 09:51 PM
उत्तराखंड में दो अलग—अलग सड़क दुर्घटनाओं में पिछले 24 घंटों में पांच व्यक्तियों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गए । उत्तरकाशी जिले के चिन्याली सौड़ से पौड़ी जा रही एक कार के बुधवार को नागथली मणी के पास 50 मीटर नीचे खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए । राजस्व उपनिरीक्षक, बल्डोगी, दीपेन्द्र चौहान ने बताया कि दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे हुई दुर्घटना के घायलों को प्रशासन एंव पुलिस की सहायता से अस्पताल भेजा गया जहां एक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी । मृतकों में चालक भी शामिल है । एक अन्य घटना में पौडी जिले में सतपुली—बैजरो मोटर मार्ग पर पोखड़ा बैंड के निकट मंगलवार देर रात एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होकर 70 मीटर गहरे खड्ड में गिरने से उसमें सवार एक ग्राम प्रधान सहित तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और एक घायल हो गया ।
17 Jun, 20 09:39 PM
हरियाणा और पंजाब में बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। दोनों राज्यों में हिसार सबसे गर्म स्थान रहा जहां तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा के हिसार में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक दर्ज किया गया। नारनौल में भी सामान्य से एक डिग्री अधिक 43.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। अंबाला में सामान्य से एक डिग्री अधिक 39 डिग्री सेल्सियस तथा करनाल में 37 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया । चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 39.3 डिग्री दर्ज किया गया। हरियाणा और पंजाब के लिए मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 19-21 जून के बीच कुछ स्थानों पर आंधी, वज्रपात के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है । पंजाब में अगले दो दिनों में कुछ स्थानों पर लू चलने की आशंका है ।
17 Jun, 20 09:30 PM
भाजपा ने दिल्ली की तीन नगर निगमों में महापौर, उप महापौर और अन्य पदों के लिए बुधवार को अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया। तीन निगमों पर पार्टी का ही कब्जा है। चुनाव 24 जून को होने हैं। इसी दिन स्थायी समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए भी चुनाव होंगे। भाजपा के प्रदेश प्रमुख आदेश गुप्ता ने ट्वीट किया कि उत्तर दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) में महापौर पद के लिए जय प्रकाश, पूर्वी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) में महापौर पद के लिए निर्मल जैन और दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) में महापौर पद के लिए अनामिका मिथलेश पार्टी की उम्मीदवार हैं। निगमों का कार्यकाल पांच साल का होता है, लेकिन महापौर का कार्यकाल एक वर्ष का ही होता है। पहला साल महिला पार्षद के लिए आरक्षित होता है, जबकि दूसरे साल में किसी भी श्रेणी का पार्षद महापौर बन सकता है। वहीं तीसरे साल में आरक्षित श्रेणी का ही पार्षद महापौर बन सकता है। अंत के दो सालों में किसी भी श्रेणी का पार्षद महापौर बन सकता है। गौरतलब है कि पिछली बार तीनों निगमों में भाजपा महापौर और उप महापौर पद के लिए अपने उम्मीदवार जितवाने में कामयाब रही थी। भाजपा के महापौर, उपमहापौर और स्थायी समितियों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों के उम्मीदवार अगले बुधवार को होने वाले चुनाव में आसानी से जीत सकते हैं, क्योंकि पार्टी के पास तीनों निगमों में बहुमत है।
17 Jun, 20 09:28 PM
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण ने एक ही दिन में 30 लोगों की जान ले ली। इनमें से मौतों के 15 मामले मेरठ में सामने आए हैं। राज्य में एक दिन में कोरोना संक्रमण की वजह से होने वाली मौतों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को कोविड-19 संक्रमित 30 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस विषाणु के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 465 पहुंच गई। सबसे ज्यादा 15 लोगों की मौत मेरठ में हुई है। इसके अलावा गाजियाबाद में चार, आगरा में तीन, गौतम बुद्ध नगर, वाराणसी, हापुड़, रामपुर, मैनपुरी, गोंडा, बहराइच और भदोही में एक एक व्यक्ति की मौत हुई है। मेरठ में अब कोविड-19 के कारण सबसे ज्यादा 77 मौतें हो चुकी हैं। उसके बाद आगरा में 72 मौतें हुई हैं। इसके पूर्व, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा, ''पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 591 नये प्रकरण सामने आये । संकमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5477 है जबकि 9239 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं ।''
17 Jun, 20 09:28 PM
भारत में एक दिन में कोविड-19 से सबसे अधिक 2,003 लोगों की मौत होने के बाद देश में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 11,903 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 10,974 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,54,065 हो गए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार जिन 2,003 लोगों की पिछले 24 घंटे में जान गई है, उनमें से महाराष्ट्र के 1,409 लोग शामिल हैं, जिसके साथ ही राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 5,537 हो गई है। वहीं, दिल्ली में 437 लोगों की जान गई, जिससे शहर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1837 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मृतक संख्या में अचानक वृद्धि राज्यों द्वारा दर्ज किए गए आंकड़ों की वजह से है। महाराष्ट्र और दिल्ली ने पिछले दिनों के आंकड़ों से मिलान करने के बाद ये नए आंकड़े जारी किए हैं।’’ वहीं, तमिलनाडु के 49, गुजरात के 28, उत्तर प्रदेश तथा हरियाणा के 18-18, मध्य प्रदेश के 11, पश्चिम बंगाल के 10, राजस्थान के सात, कर्नाटक के पांच और तेलंगाना के चार लोग मरने वालों में शामिल हैं। इनके अलावा बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, पंजाब, पुडुचेरी और उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में एक-एक व्यक्ति की कोविड-19 से मौत हुई। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 1,55,227 लोगों का इलाज जारी है और 1,86,934 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।
17 Jun, 20 09:28 PM
सिलीगुड़ी निकाय अध्यक्ष की जांच में बुधवार को कोविड-19 की पुष्टि हुई। अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी नगर निगम (एसएमसी) के प्रशासनिक बोर्ड के अध्यक्ष में कुछ दिन पहले कोविड-19 के लक्षण दिख रहे थे लेकिन उनकी जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई थी। अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि निकाय अध्यक्ष का बुखार कम न होने के चलते पुनः उनकी जांच की गई जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने कहा कि मरीज की हालत स्थिर है और जल्दी ही उन्हें कोविड-19 के लिए निर्दिष्ट अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।
17 Jun, 20 09:27 PM
गुजरात में राज्यसभा चुनाव से दो दिन पहले बुधवार को सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस ने अपने अपने विधायकों के साथ बैठकें कीं। भाजपा का बैठक-सह-प्रशिक्षण सत्र गांधीनगर में आयोजित किया गया। इसमें पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों भूपेंद्र यादव और आशीष शेलार ने भी भाग लिया। उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा, ‘‘हालांकि तीन सीटों पर हमारी जीत पक्की है, लेकिन राज्यसभा चुनाव से पहले विधायकों की बैठक बुलाना पार्टी की परंपरा है। हमारे केंद्रीय पर्यवेक्षक विधायकों को मतदान प्रक्रिया के बारे में आवश्यक मार्गदर्शन देंगे।’’ उन्होंने कहा, "हमारे सभी विधायक मौजूद हैं और वे मतदान (19 जून को) होने तक गांधीनगर नहीं छोड़ेंगे।" विपक्षी कांग्रेस ने भी अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास एक पांच-सितारा होटल में अपने करीब 60 विधायकों के लिए इसी तरह का प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया। गुजरात में राज्यसभा की चार सीटों के लिए चुनाव आवश्यक हो गया है क्योंकि भाजपा ने तीसरा उम्मीदवार मैदान में उतारा है। इससे कुल उम्मीदवारों की संख्या पांच हो गई।
17 Jun, 20 09:13 PM
मुम्बई के उपनगरीय क्षेत्र कांदिवली में बुधवार को सुबह 75 साल के एक बुजुर्ग ने एक रिहायशी इमारत की 22 वीं मंजिल से कूद कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि न्यू भारत को-ऑपरेटिव सोसायटी में बाबू लाल राठौड़ 22वी मंजिले के अपने अपार्टमेंट की बॉलकोनी से कूद गये। अधिकारी के अनुसार, अस्थमा से पीड़ित राठौड़ अपने स्वास्थ्य को लेकर कथित रूप से अवसादग्रस्त थे। वह इस अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहते थे।
17 Jun, 20 09:11 PM
सुलतानपुर थाना कुड़वार क्षेत्र के महराजगंज में बुधवार सुबह कुछ अज्ञात लोगों ने शादीपुर की प्रधान नफीसा बानों के पति मोइनुद्दीन व उनके देवर नूरुद्दीन को गोली मार दी, जिससे प्रधान के पति की मौत हो गई जबकि देवर की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) सतीश शुक्ला ने बताया कि थाना कुड़वार क्षेत्र की ग्राम प्रधान नफीसा बानो के पति मोहम्मद मोइनुद्दीन (40) व देवर नूरुद्दीन (25) सुबह लगभग 11 बजे महराजगंज बाजार गए थे, जहां पर कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। शुक्ला ने बताया कि कहासुनी के बाद दूसरे पक्ष ने गोली चला दी। आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने मोइनुद्दीन को मृत घोषित कर दिया व उनके छोटे भाई नूरुद्दीन की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया।
17 Jun, 20 09:07 PM
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बुधवार को आग लगने की एक घटना में 28 वर्षीय एक महिला और उसके दो बच्चे जिंदा जल गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकाघाट क्षेत्र के गहर पंचायत के छोटा संभल गांव में उनके घर में आग लगने से तीनों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घटना में महिला और उसके दो बच्चों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘वह भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दें।’’
17 Jun, 20 09:05 PM
पाकिस्तान के पहले पुरुष टीवी प्रस्तोता तारिक अजीज का यहां बुधवार को निधन हो गया। अजीज 84 वर्ष के थे और उनका जन्म 1936 में अविभाजित भारत के जालंधर में हुआ था। विभाजन के बाद उनका परिवार पाकिस्तान चला गया था और साहीवाल में बस गया था। बाद में अजीज लाहौर आ गए थे। उनके परिजनों ने कहा, “अजीज को मधुमेह और दिल की बीमारी थी। आज सुबह उनके सीने में दर्द महसूस होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।” नवंबर 1964 में जब पाकिस्तान का पहला टीवी प्रसारण शुरू हुआ तब अजीज पहले पुरुष समाचार प्रस्तोता थे। अजीज का गेम शो नीलम घर पीटीवी पर 1970 में प्रसारित हुआ था और तीन दशक तक लोकप्रिय रहा।
17 Jun, 20 08:25 PM
बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ एलएसी पर गतिरोध के बीच 20 भारतीय सैन्यकर्मियों के शहीद होने पर इसे धोखे से की गई हरकत करार देते हुए बुधवार को कहा कि पड़ोसी देश को उसकी भाषा में ही जवाब दिया जाना चाहिए। गाजीपुर से बसपा सांसद अंसारी ने बुधवार को यहां एक बयान में कहा, ‘चीन ने धोखे से हमला करके हमारे 20 जवानों को शहीद कर दिया। अब समय आ गया है कि हम चीन को उसकी ही भाषा में करारा जवाब दें। नहीं तो देश की अखंडता और सम्प्रभुता को बड़े संकट का सामना करना पड़ सकता है।’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विपक्षी नेताओं के साथ तत्काल बैठक कर उन्हें विश्वास में लेना चाहिए तथा देश की जनता के समक्ष चीन को लेकर स्थिति का पूरा ब्यौरा रखना चाहिए। अंसारी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी विदेश नीति की विफलता का ही परिणाम है कि नेपाल जैसा छोटा देश आज अपनी संसद में भारत के तीन हिस्सों को अपनी सीमा में जोड़ लेने और भारत के नक्शे को छोटा करने का दुस्साहसिक कदम उठाकर खुली चुनौती दे रहा है ।
17 Jun, 20 08:25 PM
कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 100 के पार चली गई जबकि 204 नए मरीजों के सामने के साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 7,734 तक पहुंच गया। । स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया कि बुधवार को विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ हुए 348 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। अब तक राज्य में कोविड-19 के 4,804 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। बुलेटिन के मुताबिक शहर के 26 और 90 साल के दो व्यक्तियों समेत आठ लोग इस वायरस के चलते बुधवार को अपनी जान गंवा बैठे, जिसके साथ ही राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 102 हो गयी है। विभाग के मुताबिक, बुधवार को राज्य में 2,824 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें 2,752 को विभिन्न अस्पतालों में पृथक वार्ड में रखा गया है और उनकी हालत स्थिर है जबकि 72 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। बुधवार को सामने आए 204 नए मरीजों में से 106 अन्य राज्यों से लौटे लोग हैं, जिनमें से अधिकतर महाराष्ट्र से लौटे हैं। दो विदेश यात्रा से लौटे हैं। नये मामलों में 55 मरीज बेंगलुरु शहरी से,37 यादगिर से, 29 बेल्लारी से, 19 कलबुर्गी से और 12 बीदर से हैं। बाकी 52 नये मरीज 13 अन्य जिलों से हैं।
17 Jun, 20 08:24 PM
ओडिशा में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में वन विभाग के दो कर्मियों को निलंबित किया गया है। तीन दिन पहले क्योंझर जिले में दो हाथी मृत मिले थे, जिन्हें शिकारियों ने कथित तौर पर करंट लगाकर मार दिया था। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जोडा वन खंड के वन अधिकारी पी नायक और वन गार्ड डोलागोबिंद देव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। क्योंझर मंडलीय वन अधिकारी (डीएफओ) संतोष जोशी ने कहा कि दो हाथियों की मौत के मामले में शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि वन अधिकारी और वन गार्ड की तरफ से लापरवाही बरती गई और दोनों को निलंबित कर दिया गया है। हाथियों के अभयारण्य वन क्षेत्र में मृत मिलने के बाद वन विभाग ने सोमवार को मामले की जांच शुरू की थी।
17 Jun, 20 07:48 PM
बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 153 नए मामले सामने आये, जिसके साथ ही प्रदेश में इस रोग से ग्रसित हुए लोगों की संख्या बुधवार को बढ़कर 6,889 हो गयी । स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी । बिहार के स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 153 नए मामले सामने आये हैं जबकि राज्य में अबतक वायरस संक्रमित 4776 मरीज ठीक हो चुके हैं । इसमें कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण के अबतक आए 6889 मामलों में से पटना के 343, भागलपुर के 338, बेगूसराय के 328, मधुबनी के 323, खगडिया के 296, रोहतास के 287, सिवान के 279, मुंगेर के 278, पूर्णिया के 245, कटिहार के 232, जहानाबाद के 201, नवादा के 189, मुजफ्फरपुर एवं सुपौल के 182—182, समस्तीपुर के 180, बांका के 177, गोपालगंज के 173, दरभंगा के 168, सारण के 165, बक्सर के 162, पूर्वी चंपारण के 159, नालंदा के 156, भोजपुर के 150, मधेपुरा के 146, गया के 145, औरंगाबाद के 141, कैमूर के 140, किशनगंज के 129, शेखपुरा के 128, पश्चिम चंपारण के 124, सीतामढी के 120, वैशाली एवं सहरसा के 117—117, अररिया के 100, लखीसराय के 83, अरवल के 80, शिवहर के 71 तथा जमुुई जिले के 55 मामले शामिल हैं । बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक 39 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से बेगूसराय, खगडिया एवं वैशाली के तीन—तीन, भोजपुर, दरभंगा, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, पटना, सीतामढी, सारण एवं सिवान के दो—दो तथा अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर एवं शिवहर जिले के एक—एक मरीज शामिल हैं। बिहार में अबतक 134402 नमूनों की जांच की जा चुकी है ।
17 Jun, 20 07:48 PM
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के तडोबा अंधेरी बाघ अभयारण्य में एक बाघिन और उसके दो शावकों को जहर देकर मारने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि 10 जून को एक तालाब के पास से बाघिन और उसके दो शावकों के शव मिले थे। सूत्रों के अनुसार, वन विभाग के अधिकारियों को जहर देने की वजह से तीनों पशुओं की मौत होने का संदेह है , क्योंकि बाघिन और उसके शावकों के शरीर के अंग सही सलामत थे। नागपुर के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) नितिन काकोडकर ने बताया, " तीनों आरोपियों ने महुआ का इस्तेमाल कर एक जंगली सुअर को मार दिया था और इसे कोंडेगांव के तालाब में फेंक दिया था। बाघिन और दो शावकों ने जंगली सुअर खाया था जिसके बाद, उनकी घटनास्थल 200 मीटर के दायर में मौत हो गई थी। " उन्होंने बताया कि तीन बाघ क्षेत्र में कई दिनों से घूम रहे थे, लेकिन मानव-पशु टकराव की कोई घटना की खबर नहीं आई। आरोपियों की पहचान सूर्यभान ठाकरे, श्रवण मादवी और नरेंद्र डडमाल के तौर पर हुई है। वे सभी कोडेगांव के निवासी हैं।
17 Jun, 20 07:47 PM
कोरोना वायरस संकट के बीच मेघालय में 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए तैयारियां की जा रही हैं और इस दौरान दस्तानों तथा मास्क के साथ ही सामाजिक दूरी के नियम का भी सख्ती से पालन किया जाएगा। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ आर खरकोनगोर ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के भीतर और प्रशिक्षण के दौरान थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही ‘‘श्वसन शिष्टाचार’’ का भी पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोरोना वायरस संबंधी दिशानिर्देशों के पालन पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने पीटीआई भाषा से कहा कि यह देश का पहला चुनाव है जो कोविड-19 महामारी के बीच होगा।
17 Jun, 20 07:13 PM
पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में ऊंचाई वाले इलाके में एक संकीर्ण पहाड़ी रास्ते पर चीनी सेना द्वारा निगरानी चौकी स्थापित किए जाने की वजह से भारत और चीन की सेना के बीच हिंसक झड़प हुयी। इसमें 20 भारतीय सैन्यकर्मी शहीद हो गए। घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। चीन ने समझौते का उल्लंघन कर वह चौकी बनायी थी। सूत्रों ने बताया कि दिवंगत कर्नल बी संतोष बाबू के नेतृत्व में भारतीय सैनिकों ने गलवान नदी के दक्षिणी तट पर वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारतीय क्षेत्र में चौकी बनाने पर कड़ी आपत्ति जताई और सोमवार शाम को उसे हटाने का प्रयास किया। इसके बाद दोनों सेनाओं के बीच झड़प हुयी जो पिछले पांच दशक में सबसे बड़े सैन्य टकराव था। शिविर में मौजूद चीनी जवानों के एक छोटे समूह ने भारतीय गश्ती दल की आपत्तियों पर नाराजगी व्यक्त की लेकिन जल्द ही वे चीनी क्षेत्र में लौट गए। बाद में वे अधिक सैनिकों के साथ लौटे। और वे पत्थरों, कील लगे डंडों, लोहे की छड़ों जैसे घातक हथियारों से लैस होकर लौटे तथा भारतीय सैनिकों से भिड़ गए। घटना की जानकारी रखने वालों के अनुसार भारत की ओर से भी अतिरिक्त सैनिक पहुंच गए और वे अस्थायी ढांचे को हटाने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने बताया कि चीनी सैनिकों ने भारतीयों जवानों पर बर्बरता से हमला किया और यह झड़प कई घंटों तक चली।
17 Jun, 20 07:12 PM
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे के दौरान तीन और पुलिस कर्मियों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 से जान गंवाने वाले पुलिस कर्मियों की कुल संख्या 45 हो गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि 24 घंटे के दौरान ही कुल 366 पुलिसकर्मी ठीक भी हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि फिलहाल राज्य में 128 अधिकारी और 905 जवानों समेत 1,033 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। उन्होंने कहा कि 16 जून तक कुल 204 पुलिस अधिकारियों और 1,195 जवानों का इलाज चल रहा था। अधिकारी ने यह भी बताया कि लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन के लिये भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत 1,31,337 मामले दर्ज किये गए हैं। 27 हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
17 Jun, 20 07:12 PM
राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के कोरोना वायरस संक्रमित होने की बुधवार को पुष्टि हुई है। सिंह (75) की मंगलवार को अचानक तबीयत अधिक खराब होने पर उन्हें पटना स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था और बुधवार को आयी उनकी जांच रिपोर्ट में कारोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। पूर्व से मधुमेह से पीडित रघुवंश का इलाज पटना एम्स के पृथक वार्ड में किया जा रहा है। पटना के एम्स के अधीक्षक डॉ. चंद्रमणि सिंह ने बताया कि पूर्व केंदीय मंत्री की हालत वर्तमान में स्थिर है । रघुवंश के करीबी सहयोगी केदार यादव ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री को सीने में भारीपन एवं दर्द तथा सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद मंगलवार को शाम चार बजे पटना एम्स में भर्ती कराया गया था ।
17 Jun, 20 07:11 PM
शादी का झांसा देकर एक युवक ने चार साल तक युवती के साथ दुष्कर्म किया और जब युवती शादी कहीं और तय हो गई तो युवक ने सोशल मीडिया में उसके आपत्तिजनक वीडियो वायरस करने की धमकी दी। मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर 66 में रहने वाली युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, कि गौरव पुत्र भागवत शादी का झांसा देकर उसके साथ वर्ष 2016 से दुष्कर्म कर रहा है। उन्होंने बताया कि गौरव ने जब शादी से इंकार कर दिया तो, युवती के घर वालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी।
17 Jun, 20 06:51 PM
सरकार ने 2020-21 के विपणन वर्ष में अभी तक 3.82 करोड़ टन गेहूं खरीदा है, जो एक रिकॉर्ड है। इसके साथ ही पंजाब को पीछे छोड़कर मध्य प्रदेश देश केंद्रीय अन्न भंडार में गेहूं देने वाला सबसे बड़ा राज्य बन गया है। खाद्य मंत्रालय के बयान के अनुसार सरकारी खरीद से पूरे भारत में 42 लाख किसानों को फायदा पहुंचा है और उन्हें गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के रूप में लगभग 73,500 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। गेहूं खरीद का पिछला रिकॉर्ड 2012-13 में 3.81 करोड़ टन का था। गेहूं की खरीद 2019-20 के विपणन वर्ष में 3.41 करोड़ टन थी। गेहूं का विपणन वर्ष अप्रैल से मार्च तक चलता है, हालांकि अधिकांश खरीद पहले तीन महीनों में की जाती है। चालू वर्ष के लिए गेहूं खरीद का लक्ष्य 4.07 करोड़ टन तय किया गया है। केंद्रीय संगठन भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और राज्य एजेंसियां एमएसपी पर गेहूं खरीदती हैं।
17 Jun, 20 06:51 PM
सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर पुलिस ने एक टेलीविजन न्यूज एंकर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। चिश्ती की दरगाह के एक खादिम ने अजमेर के दरगाह थाने में मंगलवार रात शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद न्यूज18 इंडिया के पत्रकार अमिश देवगन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। खादिम सैयद सरवर चिश्ती के अनुसार, ‘‘वह पत्रकार मुस्लिम समुदाय के खिलाफ सांप्रदायिक एजेंडा चला रहे हैं। सूफी संत की दरगाह पर न केवल मुसलमान आते हैं, बल्कि सभी धर्मों के लोग यहां आते हैं। उनकी टिप्पणियों से सभी की भावनाओं को ठेस पहुंची है।'’ पत्रकार ने बाद में हालांकि ट्विटर पर माफी मांगी। इसमें उन्होंने कहा है,'‘टीवी पर अपनी एक बहस में मैंने गलती से चिश्ती का 'खिलजी' के रूप में उल्लेख कर दिया। मैं ईमानदारी से इस गंभीर त्रुटि के लिए माफी मांगता हूं। मैं तो खुद उनकी दरगाह पर गया हूं और आशीर्वाद मांगा है। मैं गलती के लिये माफी मांगता हूं।’' पत्रकार के अनुसार,'‘हज़रत ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती में मेरी पूरी आस्था है।'’ दरगाह थानाधिकारी हेम राज ने बताया कि धार्मिक भावनाओं को अपमानित करने, धार्मिक विश्वास का अपमान करने आदि अपराधों के लिए भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
17 Jun, 20 06:36 PM
नेपाल में बुधवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 586 नए मामले आने से देश में संक्रमित लोगों की संख्या 7,177 हो गयी । संक्रमण के नए मामलों में 546 पुरूष हैं । स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक संक्रमण के कारण किडनी के एक मरीज (46) की मौत के बाद मृतकों की संख्या 20 हो गयी । ठीक होने के बाद नौ मरीजों को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। अब तक 1167 लोग ठीक हो चुके हैं ।
17 Jun, 20 06:13 PM
उत्तर प्रदेश के मथुरा में सिविल पुलिस के एक सिपाही के कोविड-19 महामारी को दो दिन में ठीक करने के दावे का वीडियो वायरल होने के बाद जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उसे तत्काल लाइन हाजिर कर जांच के आदेश दिए हैं। मथुरा जनपद के एक पुलिस कांस्टेबल का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसने सपने में भगवान द्वारा दर्शन दिए जाने का दावा करते हुए कहा था कि भगवान शंकर के मंदिर में देसी गाय ले जाए तो कोरोना के सभी मरीज ठीक हो जाएंगे। वीडियो सामने आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने वीडियो में नजर आ रहे थाना गोविंदनगर के सिपाही रामसेवक यादव को लाइन हाजिर कर दिया है। इस वीडियो में यादव ने कई बार यह दावा किया है कि वह कोरोना को दो दिन में ठीक कर देगा। यादव का कहना है कि उसे सपने में भगवान ने दर्शन देकर कहा था कि भोलेनाथ के मंदिर में एक देसी गाय ले जाओ, तो कोरोना के सभी मरीज ठीक हो जाएंगे। एसएसपी ने उसके खिलाफ अवैज्ञानिक धारणा फैलाने के कारण लाइन हाजिर कर मामले का पता लगाने को कहा है। एसपी (सिटी) अशोक कुमार मीणा ने कहा, "मुझे पूरे प्रकरण की जानकारी नहीं है। कप्तान साहब के आदेश के अनुरूप जांच में पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी। वैसे इस बीमारी को इस प्रकार से ठीक कर देने का दावा कोई भी व्यक्ति नहीं कर सकता, जैसाकि सिपाही रामसेवक यादव द्वारा दावा करने की बात सामने आ रही है।"
17 Jun, 20 05:39 PM
झारखंड के पलामू जिले में बुधवार को तरहसी थानान्तर्गत सेलारी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से मवेशी चरा रही एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बुधवार दोपहर बाद पलामू जिले में तरहसी थानान्तर्गत सेलारी गांव में फुलवा देवी (37) बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़ी हो गई तभी आकाशीय बिजली उस पेड़ पर गिरी और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिये पलामू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेज दिया है।
17 Jun, 20 05:24 PM
नेशनल कांफ्रेंस के महासचिव अली मोहम्मद सागर को 10 दस महीने बाद बुधवार को उप-जेल से रिहा कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी । मंगलवार को जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय ने जन सुरक्षा कानून के तहत उनकी हिरासत को खत्म कर दिया था। अधिकारियों ने यहां कहा कि सागर (67) उप जेल में तब्दील किये गए एक सरकारी अतिथि गृह से उन्हें रिहा किया गया। छह बार विधायक रह चुके सागर को पिछले साल जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को निरस्त कर विशेष दर्जा वापस लिये जाने के बाद हिरासत में ले लिया गया था।
17 Jun, 20 05:23 PM
देश और दुनिया में कोरोना वायरस महामारी के बीच एक नयी रिपोर्ट में कहा गया है कि वन्यजीवों के व्यापार और वन-कटाई के कारण मनुष्य और पशुओं के बीच नजदीकी बढ़ती जा रही है और नतीजतन पशुओं से इंसान में बीमारियां भी बढ़ रही हैं। वर्ल्ड वाइड फंड (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) फॉर नेचर ने अपनी रिपोर्ट में पशुओं से मनुष्य में फैलने वाली बीमारियों के प्रमुख कारकों पर ध्यान देने के लिए तत्काल वैश्विक कार्रवाई की मांग की है। ‘कोविड-19: लोगों और प्रकृति को बचाने के लिए तत्काल आह्वान’ शीर्षक से जारी रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘पिछले कुछ दशकों में लोगों ने प्राकृतिक क्षेत्रों में सेंध बढ़ा दी है जिसके परिणामस्वरूप मनुष्यों, मवेशियों और वन्यजीवों के बीच संपर्क बढ़ रहा है। इसका नतीजा यह है कि पशुओं में पनपने वाली और उनसे इंसानों में फैलने वाली नयी (जूनोटिक) बीमारियों की संख्या पिछली सदी में तेजी से बढ़ गयी है।’’
17 Jun, 20 05:15 PM
महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को केंद्र से कोविड-19 के उपचार से जुड़ी दवाओं-रेमेडेसिविर और टोसिलिजुमाब ‘बड़ी मात्रा में और उचित दर पर’ देने की मांग की। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य यह भी चाहता है कि केंद्र कोरोना वायरस के मरीजों के उपचार के लिए 500 अतिरिक्त वेंटीलेटर प्रदान करे। उन्होंने कहा, ‘‘हम आईसीएमआर की मदद से कोविड-19 के हर मरीज की स्थिति और आवश्यकता के हिसाब से उसके उपचार के लिए रेमेडेसिविर और टोसिलिजुमाब दे रहे हैं। लेकिन अब हमें मरीजों के इलाज के लिए उचित दर पर बड़ी संख्या में इन दवाइयों की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ केंद्र से हमारी दूसरी मांग यह है कि उसे राज्य में अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों के लिए 500 अतिरिक्त वेंटीलेटर देना चाहिए।’’ मंगलवार तक महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले 1,13,445 और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 5537 तक पहुंच गयी। देश में कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र से आये हैं।
17 Jun, 20 04:56 PM
आंध्र प्रदेश में बुधवार को एक दिन में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 351 नये मरीज आने के साथ ही राज्य में इस महामारी के मामले 7,071 हो गए। सरकार के बुलेटिन के मुताबिक कुरनूल और गंटूर जिलों में एक-एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या 90 हो गई। महज चार दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में 1000 से अधिक की वृद्धि हो गयी है और वह 6000 से बढ़ कर 7000 हो गया है। बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के जो नये मरीज सामने आये हैं उनमें 275 स्थानीय हैं, 50 अन्य राज्यों से आए हैं जबकि 26 विदेश से लौटे हैं। राज्य में अबतक सामने आये कोरोना वायरस के कुल 7,071 मामलों में 5555 स्थानीय हैं, 1253 अन्य राज्यों से आए लोग हैं और 263 विदेश से लौटे हैं। अबतक कोविड-19 के 3,641 मरीजों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि 3340 मरीजों का उपचार चल रहा है। सरकार के आंकड़े के अनुसार राज्य में अबतक 5,98,474 कोविड-19 परीक्षण हुए हैं।
17 Jun, 20 04:37 PM
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ठाणे में 1000 बिस्तर वाले एक कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन कर उसे स्थानीय नगर निकाय को सुपुर्द किया। मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन संबोधन में कहा कि कोविड-19 के मामलों और संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों का पता लगाने में तेजी लाने की जरूरत है और यह ठाणे और मुम्बई के नगर निकाय प्रमुख की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि इन कदमों से धारावी और मालेगांव जैसे संक्रमण के ‘हाटस्पॉट’ में वायरस को फैलने से रोकने में मदद मिले है और राज्य के अन्य हिस्सों में भी इन उपायों का अपनाया जा सकता है। ठाकरे ने कहा कि पिछले दो महीने में कम से कम 100 जांच केन्द्रों की स्थापना की गई और लाखों बिस्तरों (बेड) की व्यवस्था की गई।
17 Jun, 20 04:36 PM
आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक आतिशी कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हैं। उनकी पार्टी के सहयोगियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता आतिशी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आतिशी का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है। मुझे उम्मीद है वह जल्द से जल्द स्वस्थ होकर एक बार फिर लोगों की सेवा में लग जाएंगी।’’ सूत्रों के अनुसार आतिशी की मंगलवार को कोविड-19 के लिए जांच हुई थी और आज उनकी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई। सूत्रों ने बताया कि वह इस समय घर में पृथक हैं। आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया, ‘‘शीघ्र स्वस्थ हों आतिशी, कोरोना से जल्द स्वस्थ हों।’’ आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करती हैं।
17 Jun, 20 04:36 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'अनलॉक 1.0' के दौरान कोरोना वायरस को फैलने से रोकने पर राज्यों से विचार-विमर्श जारी रखते हुए बुधवार को 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और उनके प्रतिनिधियों से बातचीत की। प्रधानमंत्री लगातार दूसरे दिन राज्यों से ऑनलाइन बातचीत कर रहे हैं। इसमें महाराष्ट्र,दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने शिरकत की। इस वार्ता का महत्व इसलिए भी है, क्योंकि देश में कोरोना वायरस के अधिकतर मामले इन्हीं में से कुछ राज्यों से सामने आए हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ऑनलाइन हो रही बैठक में हिस्सा नहीं ले रही हैं क्योंकि उनका नाम वक्ताओं की सूची में कथित रूप से शामिल नहीं किया गया। प्रधानमंत्री ने मंगलवार को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, उपराज्यपालों और प्रशासकों से अर्थव्यवस्था को खोलने और उसी के साथ कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि को रोकने के लिए बातचीत की थी।
17 Jun, 20 03:48 PM
पिछले माह कोरोना संक्रमित पाए गये उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी अमृता रावत को ऋषिकेश एम्स से छुट्टी दे दी गयी । एम्स ऋषिकेश के डीन यूबी मिश्रा ने बताया कि महाराज दंपति को 17 दिन के उपचार के बाद स्थिति बेहतर होने पर कल (मंगलवार) शाम छुट्टी दे दी गयी और उन्हें घर पर पृथक-वास में रहने की सलाह दी गयी है । महाराज, उनकी पत्नी, दो पुत्र, दो पुत्रवधु और एक पौत्र को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 31 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, बाद में लक्षणों के न होने के कारण उन्हें और उनकी पत्नी को छोड़कर अन्य पांच परिजनों को पहले ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी । इस बीच, महाराज की नर्सरी में काम करने वाले एक माली की कल मंगलवार को मृत्यु हो गयी। यह वृद्ध माली महाराज के उन 24 परिजनों और स्टाफ में शामिल था जिनमें 31 मई को जांच में कोरोना की पुष्टि हुई थी । माली को अस्पताल से छह दिन पहले लक्षण न होने के कारण छुट्टी मिली थी ।
17 Jun, 20 03:48 PM
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस महामारी से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए दिल्ली सरकार के अस्पतालों के प्रमुख, नगर निगमों के उपायुक्त और पुलिस के डीसीपी अब जिलाधिकारियों की कमान में काम करेंगे। दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव ने सभी जिलाधिकारियों (डीएम) को अपने-अपने जिलों में समग्र कमान रखने का अधिकार दिया है और विभिन्न अधिकारियों को उनके आदेशों को लागू करना होगा। देव दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की राज्य कार्यकारी समिति के अध्यक्ष भी हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रविवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ हुयी बैठक के बाद यह कदम उठाया गया है। देव द्वारा जारी आदेश के अनुसार, डीएम कोविड-19 से संबंधित सभी गतिविधियों के प्रबंधन और पर्यवेक्षण के लिए प्रशासनिक प्रमुख के रूप में काम करेंगे। आदेश में कहा गया है कि जिले में एकीकृत कमान और नियंत्रण होगा और दिल्ली पुलिस के सभी डीसीपी, नगर निगमों के उपायुक्त, अन्य विभागों के जिला प्रमुख और दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों के प्रमुख संबंधित डीएम को रिपोर्ट करेंगे।
17 Jun, 20 02:11 PM
पूर्व रक्षा राज्य मंत्री एम. एम. पल्लम राजू ने बुधवार को मोदी सरकार पर निशााना साधते हुए कहा कि ‘‘खुफिया तंत्र की नाकामी’’ की वजह से पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें भारत के 20 सैन्यकर्मी शहीद हो गए। दो परमाणु सम्पन्न देशों के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ हमने अपने सैनिक गवाएं हैं और इसका मतलब है कि स्थिति बेहद गंभीर है। पर जिस बात का मुझे अफसोस है कि ये सब एक रात में तो हुआ नहीं होगा। इसमें समय तो लगा होगा।’’ पूर्व रक्षा राज्य मंत्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि यह खुफिया तंत्र की नाकामी है कि हमें उनकी बढ़ती गतिविधियों का पता नहीं चला।’’
17 Jun, 20 01:50 PM
कार्मिक मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण सरकार द्वारा उठाए जा रहे सुरक्षा कदमों और खर्चों में कटौती करने के मद्देनजर मौजूदा वित वर्ष के दौरान नौकरशाहों को विदेश में प्रशिक्षण नहीं दिया जाएगा। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, संबंधित मंत्रालयों के कैडर नियंत्रक प्राधिकारों (संबंधित मंत्रालयों) और केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान पूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत विदेश में प्रशिक्षण का आयोजन कराते हैं। मंत्रालय ने हाल ही में एक आदेश में कहा, ‘‘कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण और सुरक्षा कदमों तथा खर्चों में कमी करने के मद्देनजर सभी कैडर नियंत्रण प्राधिकारों और केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थानों को सूचित किया जाता है कि मौजूदा वित्त वर्ष यानी 2020-2021 के दौरान विदेश में कोई प्रशिक्षण नहीं होगा।’’ आदेश में कहा गया है, ‘‘हालांकि, असाधारण परिस्थितियों में अगर कोई विदेशी प्रशिक्षण कराना जरूरी लगता है तो पहले डीओपीटी से मंजूरी लेनी होगी।’’ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा फरवरी में पेश किए गए वित्त वर्ष 2020-21 के बजट के अनुसार कार्मिक मंत्रालय को नौकरशाहों के घरेलू और विदेशी प्रशिक्षण तथा आवश्यक बुनियादी ढांचे के लिए मौजूदा वित्त वर्ष में कुल 238.45 करोड़ रुपये आवंटित किए गए।
17 Jun, 20 01:46 PM
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 11 वर्षीय एक लड़के की मौत इलाज के दौरान हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। इसके साथ ही जिले में संक्रमण की वजह से मौत का दूसरा मामला है। जिला मजिस्ट्रेट जसजीत कौर ने बताया कि लड़का बांती खेरा गांव का रहनेवाला था और उसका इलाज मेरठ चिकित्सा कॉलेज अस्पताल में हो रहा था। उसकी मौत मंगलवार को हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इस बीच, जिला अस्पताल का एक वॉर्ड ब्वॉय भी मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिसके बाद अस्पताल के आपात वॉर्ड को बंद कर दिया गया।
17 Jun, 20 01:43 PM
हैदराबाद में अपनी चाट के लिए मशहूर ‘गोकुल चाट’ दुकान को उसके मालिक के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद अस्थाायी रूप से बंद किया गया है। वर्ष 2007 में हुए बम धमाकों में जिन दो स्थानों को निशाना बनाया गया था, उनमें से यह दुकान भी एक थी। उन धमाकों में 44 लोगों की जान गई थी और 68 लोग घायल हुए थे। पुलिस ने बताया कि दुकान मालिक के संक्रमित पाए जाने के बाद प्रबंधन ने यह फैसला किया। दुकान के मालिक को काफी समय से निमोनिया था और 13 जून को उसे यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जांच में उसके कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि दुकान का मालिक हालांकि आठ जून से दुकान पर नहीं आ रहा था, लेकिन फिर भी कर्मचारियों को पृथक-वास में रहने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि दुकान मालिक के परिवार के नमूने भी कोविड-19 जांच के लिए भेजे गए हैं।
17 Jun, 20 11:29 AM
जम्मू कश्मीर में कोविड-19 से संक्रमित मरीज की मौत
जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में कोविड-19 से संक्रमित 65 वर्षीय शख्स की बुधवार को यहां एक अस्पताल में मौत हो गई। इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में मरने वाले लोगों की संख्या 64 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां के फेरीपुरा इलाके के शख्स की एसकेआईएमएस अस्पताल सौरा में तड़के चार बजकर 15 मिनट पर हृदय तथा फेफड़े संबंधी रोग से मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मरीज को बुखार और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसके फेफड़ों संबंधी कई रोगों से ग्रस्त होने का पता चला जिससे सांस लेने में परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि मरीज को सांस लेने में मदद करने के लिए ऑक्सीजन मास्क लगाया गया था।
17 Jun, 20 11:27 AM
सैलरी विवाद
उच्चतम न्यायालय ने केंद्र को आदेश दिया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का उपचार कर रहे चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य सेवा कर्मियों को वेतन का भुगतान करने के लिये राज्यों को निर्देश दे।
17 Jun, 20 11:25 AM
सेनाध्यक्षों के साथ रक्षा मंत्री की बैठक
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाध्यक्षों सहित चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के साथ बैठक कर रहे हैं। उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी बात की है: सूत्र
17 Jun, 20 10:57 AM
24 घंटे में भारत में कोरोना से 2003 लोगों की मौत
भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को देश में संक्रमण के 10,974 नए मामले सामने आए हैं। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,54,065 पर पहुंच गई है वहीं मरने वालों की संख्या 11903 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में मंगलवार सुबह से लेकर पिछले 24 घंटों में 2003 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। पूरी खबर पढ़ें
17 Jun, 20 09:27 AM
पीएम मोदी चुप क्यों हैं: राहुल गांधी
लद्दाख में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई खूनी झड़प पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर सवाल उठाया है। उन्होंने ट्वीट किया, "पीएम चुप क्यों हैं? वह क्यों छिप रहे हैं? बस बहुत हुआ। हम जानना चाहते हैं कि क्या हुआ है। पूरी खबर पढ़ें
17 Jun, 20 09:25 AM
शेयर बाजार में गिरावट
शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला है। सेंसेक्स 167 अंक नीचे चला गया है और 33,438 अंक पर कारोबार कर रहा था। (एएनआई)
17 Jun, 20 09:04 AM
बीजिंग एयरपोर्ट पर 1255 फ्लाइट्स रद्द
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए चीन ने बीजिंग एयरपोर्ट पर 1255 फ्लाइट कैंसल कर दिए हैं। चीन में कोविड-19 के नए मामले सामने आने के बाद राजधानी बीजिंग के एक थोक बाजार में गए सैकड़ों लोगों की जांच की जा रही है। सोमवार को नए मामलों में से 42 बीजिंग में सामने आए हैं। पूरी खबर पढ़ें
17 Jun, 20 08:03 AM
महाराष्ट्र में मौत के आंकड़ों में बड़ा बदलाव
महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से विपक्ष और अन्य रिपोर्ट में कोरोना से मौत की संख्या में गड़बड़ी के सवाल उठने के बाद इसमें सुधार कर लिया गया है। महाराष्ट्र में कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या में मंगलवार को 1409 का इजाफा हुआ। इसी के साथ राज्य में कोरोना महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5537 हो गया है। (पूरी खबर पढ़ें)
17 Jun, 20 07:50 AM
ग्रेटर नोएडा के गोदाम में आग
ग्रेटर नोएडा में ऑटो पार्ट्स की कंपनी के गोदाम में आज सुबह आग लग गई। दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।