देश और दुनिया की तमाम खबरों के अपडेट समेत कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी हर जानकारी के लिए 7 अक्टूबर के इस Live Blog के साथ बने रह सकते हैं। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब 67 लाख से ज्यादा हो गए हैं। भारत में अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत भी कोरोना से चुकी है। राहत की बात ये है कि 57 लाख लोग संक्रमण से ठीक भी अब तक हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना मामलों की कुल संख्या अभी 67,57,132 है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 9,07,883 है। दूसरी ओर 57,44,694 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 1,04,555 हो गई है। ये आंकड़े बुधवार (7 अक्टूबर) सुबह तक के हैं।
आज की अन्य खबरों की बात करें तो हाथरस कांड में आज प्रारंभिक जांच के बाद एसआईटी अपनी रिपोर्ट सौंप सकती हैं। यूपी सरकार ने गृह सचिव भगवान स्वरूप की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की थी। एसआईटी को जांच के लिए सात दिन दिए गए थे। एसआईटी अब अपनी छानबीन पूरी कर बुधवार को रिपोर्ट सौंप सकती है।
वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर विचार के लिए बुधवार को कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी।
दूसरी ओरअमेरिका में उप राष्ट्रपति माइक पेंस और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उन्हें चुनौती दे रहीं सीनेटर कमला हैरिस के बीच उटाह की सॉल्ट लेक सिटी में उप राष्ट्रपति पद के लिए डिबेट है। अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब उप राष्ट्रपति पद की दावेदारी पेश करते हुए भारतीय मूल की महिला इस बहस के लिए मंच पर होगी। अब तक भारतीय मूल का कोई व्यक्ति यहां तक नहीं पहुंच पाया था।
खेल की दुनिया की बात करें तो आज आईपीएल-2020 के 21वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने हैं। नाइट राइडर्स का ये पांचवां मुकाबला है।
इससे पहले 4 मैचों में उन्हें दो में जीत और दो मैचों में हार मिली है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक खेले पांच मैचों में दो में जीत हासिल की और तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
07 Oct, 20 03:26 PM
पाकिस्तान के सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पर जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में बुधवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए मोर्टार दागे। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया। रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया, " पाकिस्तान ने आज सुबह बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के मोर्टार दागे और अन्य हथियारों से गोलीबारी कर संघर्ष विराम उल्लंघन किया।" अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
07 Oct, 20 01:14 PM
राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता बुधवार सुबह थोड़ी देर के लिए ‘‘खराब’’ की श्रेणी में पहुंच गई थी। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में पीएम10 सुबह 10 बजे 225 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया। पीएम 10 माप में, 10 माइक्रोमीटर जितना कण होता है, जो सांस लेते समय फेफड़ों में जा सकता है। इन कणों में धूल, पराग और ‘मोल्ड’ बीजाणु शामिल हैं। दिल्ली में सुबह 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 207 रहा। वह सोमवार को 179 था। वायु गुणवत्ता शून्य से 50 के बीच ‘अच्छी’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ मानी जाती है। ‘सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च’ (सफर) ने बताया कि पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में खेतों में पराली जलाने के मामलों में वृद्धि और प्रतिकूल मौसम के कारण वायु गुणवत्ता बृहस्पतिवार तक ‘खराब’ की श्रेणी में पहुंच सकती है। सफर के अनुसार सोमवार को पराली जलाने के 298 मामले सामने आए। इस बीच, दिल्ली में न्यूनतम तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई। बधुवार को तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
07 Oct, 20 01:13 PM
ओडिशा में कोविड-19 के 2,995 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,40,998 हो गए। वहीं, 18 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 958 हो गई : स्वास्थ्य अधिकारी
07 Oct, 20 01:07 PM
हाथरस: आप विधायक पर FIR
यूपी पुलिस ने आम आदमी पार्टी के एक विधायक कुलदीप कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है। कुलदीप पर ये कार्रवाई हाल में उनके द्वारा हाथरस जाने के वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद किया गया है। जबकि कुछ दिनों पहले ही कुलदीप ने ये भी बताया था कि वे कोरोना पॉजिटिव हैं। पूरी खबर पढ़ें
07 Oct, 20 01:05 PM
शोपियां में तीन आतंकी ढेर
सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के खतरनाक माने जाने वाले आतंकी कमांडर रियाज नायकू के साथी समेत तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। इन्होंने मंगलवार को एक भाजपा नेता पर हमला किया था और जवाबी कार्रवाई में नेता के पीएसओ ने भी गोलीबारी की थी। पूरी खबर पढ़ें
07 Oct, 20 12:03 PM
तेलंगाना में कोविड-19 के 2,154 नए मामले
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,154 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.04 लाख हो गई। वहीं संक्रमण से आठ और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,189 हो गई। छह अक्टूबर रात आठ बजे तक के आंकड़ों को समाहित करते हुए जारी किए गए एक सरकारी बुलेटिन में बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे ज्यादा 303 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद रंगारेड्डी में 205, मेडचल मल्काजगिरि में 187 नए मामले सामने आए हैं। अब तक राज्य में 1.77 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और फिलहाल 26,551 लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं छह अक्टूबर को कोविड-19 के 54,277 नमूनों की जांच हुई, जबकि अब कुल 33.46 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है। । राज्य में संक्रमण से मृत्यु दर 0.58 फीसदी है जबकि स्वस्थ होने की दर 86.45 फीसदी है।
07 Oct, 20 11:40 AM
अंडमान एवं निकोबार: कोरोना अपडेट
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 13 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,912 हो गई। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से पांच लोगों ने हाल ही में यात्रा की थी और अन्य आठ संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुए। अधिकारी ने बताया कि इस बीच 19 और लोग संक्रमण मुक्त भी हो गए। उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 180 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है और 3,678 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं 54 लोगों की इससे मौत हुई है।
07 Oct, 20 11:39 AM
रिया चक्रवर्ती को जमानत
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक-पदार्थ मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को बंबई उच्च न्यायालय ने जमानत दी।
07 Oct, 20 09:47 AM
कोरोना टेस्ट अपडेट
भारत में अब तक कोरोना के लिए 11,99,857 सैंपल की जांच हो गई है। इसमें 6 अक्टूबर को ही 8,22,71,654 सैंपल की जांच की गई।
07 Oct, 20 09:46 AM
भारत में कोरोना के 72 हजार नए मामले
देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 67 लाख के पार हो गए हैं। बीते 24 घंटे में 72,049 नए मामले सामने आए हैं और 986 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। देश में कोरोना के कुल केस अभी तक 67,57,132 हो चुके हैं और 1,04,555 लोगों की मौत हुई है। देश में एक्टिव मरीज 9,07,883 हैं। अब तक कुल 57,44,694 लोग बीमारी से ठीक हुए हैं।
07 Oct, 20 08:25 AM
हाथरस कांड: SIT को और 10 दिन का समय
हाथरस केस की जांच कर रही SIT को और 10 दिन का समय दे दिया गया है। इससे पहले आज एसआईटी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी रिपोर्ट सौंपनी थी। एसआईटी को शुरू में जांच के लिए सात दिन दिए गए थे।
07 Oct, 20 08:16 AM
शोपियां में दो आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार शोपियां के सगुन क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। ऑपरेशन अभी भी जारी है। ये मुठभेड़ कल देर शाम शुरू हुई थी।