जम्मू-कश्मीर: शोपियां में रियाज नायकू के साथी समेत तीन आतंकी ढेर, कल रात से जारी था ऑपरेशन

By सुरेश एस डुग्गर | Published: October 7, 2020 11:52 AM2020-10-07T11:52:31+5:302020-10-07T11:52:31+5:30

सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां के सुगन इलाके में तीन आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों की ओर से ये ऑपरेशन मंगलवार देर शाम से शुरू किया गया था।

Jammu Kashmir Shopian sugan area three terrorists eliminated, search going on | जम्मू-कश्मीर: शोपियां में रियाज नायकू के साथी समेत तीन आतंकी ढेर, कल रात से जारी था ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर: शोपियां के सुगन में तीन आतंकी ढेर (फोटो- एएनआई)

Highlightsहिजबुल मुजाहिदीन के खतरनाक माने जाने वाले आतंकी कमांडर रियाज नायकू का साथी मुठभेड़ में मारा गयाशोपियां के सुगन में कल देर शाम शुरू हुई थी मुठभेड़, इलाके में ऑपरेशन अभी जारी

जम्‍मू: सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के खतरनाक माने जाने वाले आतंकी कमांडर रियाज नायकू के साथी समेत तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। इन्‍होंने मंगलवार को एक भाजपा नेता पर हमला किया था और जवाबी कार्रवाई में नेता के पीएसओ ने भी गोलीबारी की थी। इस हमले में पीएसओ शहीद हो गया था।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है। ये मुठभेड़ शोपियां जिले के सुगन इलाके में हुई है।

शोपियां के सुगन में मुठभेड़  

रिपोर्ट्स के अनुसार, खुफिया एजेंसी को खबर मिली थी कि शोपियां के सुगन इलाके में आतंकी छिपे हैं। जिसके बाद सुरक्षाबलों की टीम ने इलाके को घेर लिया। खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। मारे गए आतंकी की पहचान शब्‍बीर अहमद के तौर पर की गई हे जबकि शहीद हुए जवान की पहचान अल्‍ताफ हुसैन के तौर पर हुई है।

जानकारी के अनुसार दक्षिण कश्मीर के सुगन (शोपियां) में मंगलवार को उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई, जब तलाशी ले रहे जवानों को अपने ठिकाने की तरफ आते देख आतंकियों ने फायरिंग कर दी। जवानों ने भी इस पर जवाबी फायरिंग की। 

सुरक्षाबलों ने आतंकियों के भागने के सभी रास्ते बंद करते हुए उन्हें सरेंडर करने के लिए भी कहा, लेकिन आतंकी फायरिंग करते रहे। देर रात तक मुठभेड़ जारी थी। अधिकारियों ने बुधवार सुबह बताया कि ऑपरेशन अभी जारी है, मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। 

आतंकियों के भागने की कोशिश सुरक्षाबलों ने की नाकाम

सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के एक संयुक्त कार्यदल ने देर शाम को शोपियां के सुगन गांव में तलाशी अभियान चलाया था। गांव में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जवानों की घेराबंदी से बचने के लिए आतंकियों ने फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया, लेकिन जवानों ने इसे नाकाम कर दिया। 

इसके साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई। जवानों ने मुठभेड़ स्थल के आसपास के मकानों व आतंकी ठिकाना बने मकान में फंसे लोगों को फायरिंग के बीच ही सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। आतंकियों को सरेंडर कराने के लिए सेना ने स्थानीय लोगों से भी अपील कराई है

इससे पहले जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के पांपोर में सोमवार दोपहर बाद लश्कर ए ताइबा के आतंकियों के हमले में सीआरपीएफ  की रोड ओपेनिंग पार्टी (आरओपी) के दो जवान शहीद हो गए। तीन अन्य जवान घायल हैं।

Web Title: Jammu Kashmir Shopian sugan area three terrorists eliminated, search going on

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे