कोरोना पॉजिटिव होते हुए भी हाथरस जाकर पीड़िता के परिवार से मिलने का आरोप, आप विधायक पर FIR दर्ज

By विनीत कुमार | Published: October 7, 2020 12:54 PM2020-10-07T12:54:41+5:302020-10-07T12:54:41+5:30

दिल्ली के कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार ने पिछले दिनों हाथरस जाकर पीड़िता के परिवार से मुलाकात का वीडियो पोस्ट किया था। हैरानी वाली बात ये है कि कुछ दिनों पहले ही उन्होंने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना भी दी थी।

FIR against AAP MLA Kuldeep Kumar for visiting Hathras after cornavirus positive result | कोरोना पॉजिटिव होते हुए भी हाथरस जाकर पीड़िता के परिवार से मिलने का आरोप, आप विधायक पर FIR दर्ज

हाथरस: आप विधायक कुलदीप कुमार पर FIR (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsआप विधायक कुलदीप कुमार पर यूपी पुलिस ने दर्ज की FIRकोरोना पॉजिटिव पाए जाने के पांच दिन बाद हाथरस पहुंच गए थे आप विधायक, पीड़िता के परिवार से भी बात की

उत्तर प्रदेश पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है। कुलदीप पर ये कार्रवाई हाल में उनके द्वारा उत्तर प्रदेश हाथरस जाने के वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद किया गया है। जबकि कुछ दिनों पहले ही कुलदीप ने ये भी बताया था कि वे कोरोना पॉजिटिव हैं।

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार 29 सितंबर को कुलदीप कुमार ने ये घोषणा की थी कि वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और अब कुछ दिन होम आइसोलेशन में रहेंगे। दिल्ली के कोंडली से विधायक कुलदीप ने ट्वीट किया, 'मुझे पिछले दो दिनों से हल्का बुखार है और मेरा आज कोविड-19 का टेस्ट हुआ। रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं होम आइसोलेशन में रहूंगा। पिछले दो या तीन दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, अपना टेस्ट करा लें।'

इस टेस्ट के पांच दिन बाद ही कुलदीप ने एक और वीडियो पोस्ट किया जिसमें वे ये बता रहे हैं कि वे हाथरस में हैं और पीड़िता के परिवार से मिलने आए हैं। दिल्ली से करीब 200 किमी दूर कुलदीप मास्क पहने और रात में महिला के घर जाते दिखे। उनके साथ पुलिस के जवान सहित कुछ और लोग भी थे।

कुलदीप ने एक और वीडियो भी शेयर किया जिसमें वे परिवार के लोगों के करीब बैठे हैं और उनसे बातें कर रहे हैं। कुलदीप ने बाद में योगी आदित्यनाथ पर हमला भी बोला और कहा, 'हाथरस की पीड़िता के परिवार से मिलकर अभी लौटा हूं। परिवार में डर का एक माहौल बन गया है। ये संविधान और लोकतंत्र की हत्या है। उत्तर प्रदेश में योगी राज में कोई कानून नहीं है बल्कि जंगल राज है।'

बहरहाल, हाथरस के नवनियुक्त एसपी ने बताया है कि कुलदीप कुमार के खिलाफ एपिडेमिक डिजिज एक्ट के तहत एक केस दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि हाथरस की 19 साल दलित लड़की के साथ 14 सितंबर को कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार और बर्बरता की बात सामने आई थी। 

इस लड़की को बाद में खराब हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी पिछले हफ्चे मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि उसकी रजामंदी के बगैर रात में पीड़िता का अंतिम संस्कार भी प्रशासन द्वारा दबाव में करा दिया गया।

Web Title: FIR against AAP MLA Kuldeep Kumar for visiting Hathras after cornavirus positive result

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे