Aaj Ki Taja Khabar: आप विधायक की कोविड-19 जांच निगेटिव, पूरी तरह ठीक होने पर दान देंगे प्लाज्मा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 24, 2020 07:40 AM2020-05-24T07:40:27+5:302020-05-24T21:51:45+5:30

aaj ki taja khabar 24th may hindi samachar breaking news coronavirus covid 19 news | Aaj Ki Taja Khabar: आप विधायक की कोविड-19 जांच निगेटिव, पूरी तरह ठीक होने पर दान देंगे प्लाज्मा

कोरोना लाइव अपडेट, ताजा खबरें

कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच 25 मार्च से देश भर में जारी लॉकडाउन का आज सातवां दिन है। लॉकडाउन-4 में नियमों में कई बदलाव हुए हैं और ये 31 मई तक लागू रहेगा। इस बीच भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 1 लाख 31 हजार के पार पहुंच गए हैं। पिछले एक हफ्ते में संक्रमण के मामलों में बहुत तेजी आई है। भारत में इस बीमारी से अब तक 3867 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 131868 हो गई  है। इसमें एक्टिव कोरोना केस 73560 हैं। वहीं, 54440 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हुए हैं। तमाम खबरों के ताजा अपडेट और कोरोना वायरस और लॉकडाउन की हर अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।

LIVE

Get Latest Updates

08:00 PM

02:39 PM

केजरीवाल ने प्रवासियों की मदद करने वाले आप सांसद संजय सिंह की सराहना की

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और उनकी पत्नी अनीता की कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों को भोजन उपलब्ध करवाने के लिए सराहना की। अनीता के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट एक वीडियो को शेयर करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आप सांसद ने सैकड़ों प्रवासी कामगारों को उनके घर पहुंचाने में भी मदद की। उक्त वीडियो में अनीता कामगारों की एक बस में लोगों को भोजन के पैकेट तथा मास्क वितरित करती दिख रही हैं। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे राज्यसभा सांसद संजय सिंह जी तथा उनकी पत्नी अनीता जी हर रोज गरीब लोगों को भोजन करा रहे हैं। उन्होंने सैकड़ों प्रवासी कामगारों को उनके घर पहुंचाने में भी मदद की। इस सेवाभाव को सलाम।’

02:37 PM

दिल्ली में कोरोना वायरस के 508 नए मामले

दिल्ली में कोरोना वायरस के 508 नए मामले आए सामने, संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 13,418 हुई, संक्रमण से कुल 261 लोगों की मौत: अधिकारी

02:37 PM

ठाणे में कोविड-19 संक्रमण के 309 नए मामले

ठाणे में शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के 309 नए मामले सामने आए जिसके साथ यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,387 हो गई। जिला प्रशासन ने बताया कि नए मामलों में एक से 12 वर्ष के कम से कम 12 बच्चे हैं। प्रशासन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि नये मामलों में 134 ठाणे शहर से और 76 नवी मुंबई से आए हैं। विज्ञप्ति के अनुसार महामारी से छह और लोगों की मौत के बाद जिले में संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 163 हो गयी है। इसमें बताया गया कि पड़ोसी पालघर जिले में अब तक कोविड-19 के 530 मामले सामने आए हैं और 20 लोगों की मौत हो चुकी है। ठाणे निगम आयुक्त विजय सिंघल ने संवाददाताओं से कहा कि शहर में कोविड-19 के रोगियों के लिए आने वाले दिनों में बिस्तरों की संख्या चरणबद्ध तरीके से बढ़ाकर करीब 10 हजार की जाएगी। भिवंडी में जिला प्रशासन की अनुमति के बाद शनिवार से बिजली से चलने वाले कारखाने शुरू हो गये जो करीब दो महीने से बंद थे। ठाणे के संरक्षक मंत्री एकनाथ शिंदे ने साहापुर में मामलों की संख्या बढ़ने पर चिंता जताई।

12:49 PM

दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अटल बिहारी वाजपेयी आयुर्विज्ञान संस्थान के डीन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अस्पताल में कोविड-19 से निपटने में लगे कर्मियों के प्रबंधन का जिम्मा संभाल रहे डॉ. राजीव सूद शनिवार को संक्रमित पाए गए। वह इस समय घर में पृथक-वास में रह रहे हैं और अस्पताल के अधिकारी उनके संपर्क में आए अन्य लोगों का पता लगा रहे हैं। पीटीआई के अनुसार मूत्र रोग विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. सूद ने कहा, ‘‘मुझे बुखार है और ऊपरी श्वसन नली में हल्का संक्रमण है। मैंने कोविड-19 संबंधी अपनी जांच कराई। जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मैं इस समय घर में पृथक-वास में हूं।’’

12:38 PM

इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,000 के पार

देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी के प्रकोप को रविवार को दो महीने पूरे हो गये। इस अवधि के दौरान जिले में संक्रमितों की तादाद स्वास्थ्य महकमे की चिंताएं बढ़ाते हुए 3,000 को पार कर गई है जिनमें से 114 मरीजों की मौत हो चुकी है। पूरी खबर पढ़ें

10:58 AM

भारत में 25 मई से घरेलू विमानों के फिर से उड़ान भरने की तैयारी के बीच दिल्ली हवाईअड्डा सोमवार से करीब 380 उड़ानों का संचालन करेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच करीब दो महीने तक उड़ानें निलंबित रहने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार घरेलू विमानों का संचालन देशभर में सोमवार से बहाल होगा। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘‘दिल्ली हवाईअड्डे पर सोमवार को करीब 380 विमानों का संचालन होगा। हवाईअड्डे से करीब 190 विमान रवाना होंगे और करीब 190 विमान यहां उतरेंगे।’’ दिल्ली हवाईअड्डे के संचालक डायल ने शनिवार को कहा था कि उसने यात्रियों के लिए विभिन्न स्थानों पर स्वचालित हैंड सैनिटाइजर, फ्लोर मार्कर, प्रवेश और चेक-इन द्वारों को चिह्नित करने समेत कई कदम उठाए हैं। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने बताया कि हवाईअड्डे पर सामाजिक दूरी के नियमों को लागू करने और लोगों के बीच आपसी संपर्क को कम करने के लिए ये कदम उठाए गए हैं।

10:53 AM


केरल में आज ईद मनाई जा रही है। लॉकडाउन के कारण मलप्पुरम में लोगों ने ईद की नमाज अपने घरों में ही अदा की।



 

09:54 AM

राजस्थान में कोविड-19 के 52 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण के कुल मामले अब बढ़कर 6794 हो गए हैं: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग

09:46 AM

देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3800 के पार

देश में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 3800 के पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार (24 मई) सुबह जारी अपडेट के अनुसार कोरोना से अब तक देश में 3867 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 6767 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। ये भारत में अब तक का सबसे बड़ा उछाल है। वहीं, इसी अवधि में 147 लोगों की मौत भी हुई है। पूरी खबर पढ़ें

08:54 AM

सोनिया गांधी की वीडियो कांफ्रेंसिंग को भाजपा ने बताया मजाक

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) प्रमुख सोनिया गांधी की ओर से एक दिन पहले बुलाई गई वीडियो कांफ्रेंसिंग को भाजपा अपने लिए किसी भी तरह से चिंताजनक नहीं मानती है. उसका कहना है कि जिस तरह से इसमें विपक्षी दलों ने आधे मन से हिस्सा लिया है उससे यह साफ हो गया है कि कांग्रेस कि किसी भी पहल को लेकर विपक्षी दलों को ही भरोसा नहीं है. ऐसे में भाजपा को इस तरह के किसी भी कदम को लेकर कोई चिंता क्यों होनी चाहिए. पूरी खबर पढ़ें

07:51 AM

अहमदाबाद में ज्यादा जानलेवा साबित हुआ कोरोना

कोविड-19 से संक्रमण के मामले में भले ही आर्थिक मुंबई और राजनीतिक राजधानी दिल्ली में सबसे अधिक हों लेकिन फिर भी अहमदाबाद में यह ज्यादा जानलेवा सबित हुआ है. दोनों महानगरों के मुकाबले कम मामले होने के बावजूद अहमदाबाद में संक्रमण के चलते ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. पूरी खबर पढ़ें

07:51 AM

दिल्ली में विज्ञापन पर विवाद के बाद अधिकारी निलंबित

दिल्ली सरकार द्वारा नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की भर्ती के लिए निकाले गये एक विज्ञापन में सिक्किम के लोगों को भूटान और नेपाल के लोगों की तरह अलग नागरिक बताये जाने पर शनिवार को विवाद खड़ा हो गया। इसे लेकर विपक्षी भाजपा और कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर करारा हमला बोला। उप राज्यपाल अनिल बैजल ने विज्ञापन में इस भूल के लिए जिम्मेदार एक वरिष्ठ अधिकारी को निलंबित कर दिया। पूरी खबर पढ़ें

07:47 AM

MGNREGA: उम्र में संशोधन चाहते हैं कई राज्य

देश के कई राज्यों ने केंद्र सरकार से कहा है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मनरेगा में काम करने वालों की उम्र में संशोधन की इजाजत उन्हें दी जाए. इसकी वजह बताते हुए राज्यों ने कहा है कि उनके पास कई ऐसे लोग आ रहे हैं जो 60 वर्ष से ऊपर के हैं और मनरेगा के तहत गांव-देहात में मजदूरी करना चाहते हैं. पूरी खबर पढ़ें

07:47 AM

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

दिल्ली: ओखला सब्जी मंडी से आज सुबह की तस्वीरें। यहां सोशल डिस्टेंसिंग की हर रोज धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।



 

07:45 AM


ओडिशा: एक महिला ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया। ट्रेन तेलंगाना के सिकंदराबाद से बालनगीर जा रही थी। उसे बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया। मां और बच्चा दोनों ही ठीक हैं।



 

07:44 AM

जम्मू-कश्मीर: लोगों ने ईद से पहले की खरीदारी। एक स्थानीय व्यक्ति के अनुसार, 'डोडा ग्रीन जोन में है लेकिन इसके ये मायने नहीं कि हमें लापरवाह होना है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का सही से पालन नहीं कर रहे हैं। प्रशासन भी पहले की तरह उतना एक्टिव नजर नहीं आ रहा है।'



 

07:42 AM


मणिपुर: ईद से पूर्व इंफाल में लोगों ने बड़ी संख्या में खरीदारी की। लोग इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी कोशिश करते नजर आए।



 

Web Title: aaj ki taja khabar 24th may hindi samachar breaking news coronavirus covid 19 news

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे